शतरंज प्रतियोगिता, स्वच्छता ही सेवा, रंगोत्सव, अंतरविद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता, विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्षों की नियुक्ति और अग्निवीर भर्ती…
49वीं शतरंज प्रतियोगिता: तेजस, रिभ्या, सक्षम, सम्यकता, श्रेयांशु, सौम्या, ध्रुवांश, वर्णिका, हर्षित व जन्य रहे अपने वर्गों में प्रथम
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 सितंबर 2024 (Nainital News 23 September 2024 Navin Samachar)। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में नगर में 49वीं शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता की स्कूल टीम चैंपियनशिप में क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी 22 अंकों के साथ प्रथम, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी 19.5 अंक के साथ द्वितीय और जायसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर 19 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
साथ ही प्रतियोगिता में एक विद्यालय के सर्वाधिक विद्यार्थियों के प्रतिभाग के लिए बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल, सेंट जोजफ स्कूल नैनीताल और वुड ब्रिज स्कूल भीमताल को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।प्रतियोगिता में अंडर-9 वर्ग में तेजस तिवारी 6 अंक के साथ प्रथम, धैर्य बोरा 5 अंक के साथ द्वितीय, आयुष्मान नयाल 4.5 अंक के साथ तृतीय, दक्ष भट्ट और गर्वित जोशी 3.5 अंक के साथ चतुर्थ और पंचम स्थान पर रहे।
इसी वर्ग में बालिकाओं में रिभ्या जोशी प्रथम, आदविका साहू द्वितीय और भाविका दुर्गापाल तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह अंडर-11 वर्ग में सक्षम दर्शन 5.5 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे, जबकि गुरमीत सिंह और शिखर 5-5 अंक के साथ द्वितीय और तृतीय स्थान पर और बालिकाओं में सम्यकता गुप्ता प्रथम, हरगुन कौर द्वितीय और गुरमान राज कौर तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं अंडर-13 वर्ग में श्रेयांशु साहू 6 अंक के साथ प्रथम, कनव गुप्ता 5 अंक के साथ द्वितीय और गर्वित पंत 5 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
इसी वर्ग में बालिकाओं में सौम्या मेहरा प्रथम, दिव्यांशी पोखरियाल द्वितीय और जननी साह तृतीय, अंडर-15 वर्ग में ध्रुवांश भट्ट 6 अंक के साथ प्रथम, पुष्पेंद्र राज 5 अंक के साथ द्वितीय, प्रखर सक्सेना 5 अंक के साथ तृतीय और वैभव तथा मयंक सिंह चतुर्थ और पंचम स्थान पर तथा बालिकाओं में वर्णिका डालाकोटी प्रथम, प्रियांशी बोरा द्वितीय और तानिया मनराल तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह अंडर-18 वर्ग में हर्षित पंत 6 अंक के साथ प्रथम, शुभम पुरोहित 5 अंक के साथ द्वितीय और आरुष सिंह 4 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
इसी वर्ग में बालिकाओं में जन्य स्लेरिया प्रथम, खुशी कन्नौजिया द्वितीय और श्रेयांशी गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। पुरस्कार वितरण नैनीताल जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष समित टिक्कू, डॉ. सरस्वती खेतवाल, हितेश साह, और शरद तिवारी ने किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सदस्य शेर सिंह बिष्ट, राकेश गुप्ता, आर्बिटर नीरज साह, दिव्यांशु तिवारी, और अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन संस्था अध्यक्ष ईश्वर तिवारी ने किया।
स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, सचिन, अंजू व श्रेया रहे प्रथम
नैनीताल। राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल में सोमवार को केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल के तत्वावधान में ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता में सचिन कुमार ने प्रथम, भावना कोहली ने द्वितीय और हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अंजू शाही व आकाश को विजेता घोषित किया गया, जबकि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रेया, भावना, रक्षिता और कमल को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम संयोजक शर्मिष्ठा बिष्ट ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में चलाये जा रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है। प्रधानाचार्य तारा बोरा ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा छात्रों को पुरस्कृत करना उन्हें स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्वच्छता गीत का सामूहिक गान किया और विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट ने बताया कि केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल विभिन्न विद्यालयों में इस प्रकार के छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर डीएस मेहरा, कुंदन सिंह, जितेंद्र भट्ट और विमलेश गोस्वामी भी उपस्थित रहे।
रंगोत्सव-अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता में देश भर के लोक नृत्यों की झांकी हुई प्रस्तुत
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में कूर्मांचल बैंक के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा डीएसबी परिसर में ‘रंगोत्सव-अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नैनीताल और आसपास के निर्मला एकेडमी गेठिया, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल और महर्षि विद्या मंदिर ताकुला सहित 32 विद्यालयों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन नैनीताल की विधायिका सरिता आर्या ने दीप प्रज्वलित कर किया और इस कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति के संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए क्लब के रचनात्मक प्रयासों की प्रशंसा की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध रंगकर्मी प्रभात साह गंगोला, मिथिलेश पांडे और मदन मेहरा शामिल रहे।
मंच पर किये गये बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये महाराष्ट्र का गणेश उत्सव, असम का बिहू, राजस्थान का घूमर, गुजरात का गरबा, कुमाऊं की जागर, गढ़वाल का पांडव नृत्य और बंगाल की दुर्गा पूजा पर आधारित नृत्य एवं अमेरिकन किड्स विद्यालय के बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कव्वाली विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसके लिए उन्हें विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सब जूनियर वर्ग में निर्मला एकेडमी गेठिया ने प्रथम, रामा मोंटेसरी पब्लिक स्कूल ने द्वितीय और मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर ने तृतीय, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल और सेंट जॉन्स स्कूल को सांत्वना पुरस्कार, जूनियर वर्ग में महर्षि विद्या मंदिर ताकुला ने प्रथम, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने द्वितीय और राष्ट्रीय शहीद स्मारक विद्यापीठ निशांत ने तृतीय, पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार और रामा मोंटेसरी को सांत्वना पुरस्कार, वरिष्ठ वर्ग में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने प्रथम, मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर ने द्वितीय और राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ ने तृतीय तथा ऑल सेंट, सरस्वती विहार, लॉन्ग व्यू, एसडेल और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
संचालन मीनाक्षी कीर्ति और दीपा पांडे ने किया। आयोजन में क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंडियाल, सचिव दीपा पांडे, संयोजक रमा भट्ट, विशिष्ट अतिथि के रूप में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल, डीएसबी परिसर की निदेशक नीता बोरा और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। (Nainital News 23 September 2024 Navin Samachar)
सेंट जोसेफ व बाल विद्या मंदिर ने जीती 8वीं रोहित टंडन स्मृति अंतरविद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता (Nainital News 23 September 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। नगर के न्यू क्लब में 8वीं रोहित टंडन स्मृति अंतरविद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सेंट जोसेफ कॉलेज ने लगातार तीसरे वर्ष चौंपियनशिप पर कब्जा जमाया, जबकि बालिका वर्ग में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर ने चौंपियनशिप का खिताब जीता।
बालकों के वरिष्ठ वर्ग में सेंट जोसेफ कॉलेज के महीराज बिष्ट विजेता और इसी विद्यालय के सुयांश उपविजेता रहे, जबकि तृतीय स्थान पर जीडी गोयनका के आवेश रहे। वहीं बालकों के कनिष्ठ वर्ग में बिड़ला विद्या मंदिर के वाशु विजेता रहे, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पर सेंट जोसेफ कॉलेज के रिशिक और आहिल रहे।
वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान जीडी गोयनका की मनस्वी को जबकि द्वितीय स्थान बीएसएसवी की निहारिका और तृतीय स्थान पर मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की कावेरी एवं बालकों के युगल मुकाबले में बिड़ला विद्या मंदिर के वाशु और क्षितिज विजेता बने, जबकि सेंट जोसेफ कॉलेज के ऋषिक और अभिनव द्वितीय स्थान पर वही बालिकाओं के युगल वर्ग में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की कावेरी और रिचा तथा बीएसएसवी की निहारिका और हनी ने प्रथम व द्वितीय पुरस्कार जीते।
आयोजन में मुुख्य अतिथि जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि जिला सचिव समित टिक्कू, निर्णायक शैलेश साह, चंदन बिष्ट, ग्रुप कैप्टन ए कुमार, न्यू क्लब के अध्यक्ष महेंद्र पाल, सचिव रितेश साह, उपसचिव दिग्विजय साह, प्रभाकर जोशी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
नैनीताल के अमन सहित 12 विधानसभाओं के युवा कांग्रेस अध्यक्ष व टिहरी के जिलाध्यक्ष नियुक्त (Nainital News 23 September 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने प्रदेश के विभिन्न विधानसभाओं के लिए यूथ कांग्रेस के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की है। अमन महिंद्रा को नैनीताल, राहुल पंत को कालाढूंगी, अंकित थापा को मसूरी, जॉय बर्सवाल को सहसपुर, ऋषभ कुमार को यमुनोत्री, शुभम रावत को कोटद्वार, अवदेश कुमार को यमकेश्वर, रोहित कुमार को रुड़की, शिव कांत को झबरेड़ा, आनंद बिष्ट को गंगोलीहाट, मयंक नेगी को बद्रीनाथ, दिग्विजय रावत को चौबट्टाखाल का विधानसभा अध्यक्ष एवं लखवीर चौहान को टिहरी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इन नियुक्तियों के बाद नैनीताल विधानसभा के लिए अमन महिंद्रा ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, सुनील महरा, प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ सूरज पांडे, अर्जुन रौतेला, पंकज बिष्ट, सुरेंद्र चमियाल, मोहित बिष्ट, शुभम बिष्ट, वैशाली पाण्डे, पीयुष हेडिया व अमन जाटव आदि का आभार प्रकट किया है।
इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को वायुसेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती की दी जानकारी (Nainital News 23 September 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती की जानकारी देने के उद्देश्य से वायु सैनिक चयन केंद्र संख्या 2 रेस कोर्स नई दिल्ली की एक टीम नैनीताल पहुंची। सार्जेंट संजय कुंडू के नेतृत्व में इस टीम ने नैनीताल के दूरस्थ पहाड़ी इलाकों के राजकीय इंटर कॉलेज ढौकाने, मौना और प्यूड़ा में जाकर छात्र-छात्राओं को अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समन्वय से आयोजित इस जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को अग्निवीर भर्ती के लिये आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड और अग्निवीर के रूप में मिलने वाले लाभों की जानकारी भी विधिवत रूप से दी गयी और छात्र-छात्राओं में देशभक्ति का जज्बा भरते हुए उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित किया गया। (Nainital News 23 September 2024 Navin Samachar, Nainital News, Chess competition, cleanliness is service, Rangotsav)
यह भी बताया कि चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को घोषित आरक्षण का लाभ कैसे मिलेगा। टीम में सार्जेंट दीपक केशरी व प्रशासनिक सहायक दुष्यंत के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। (Nainital News 23 September 2024 Navin Samachar, Nainital News, Chess competition, cleanliness is service, Rangotsav)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News 23 September 2024 Navin Samachar, Nainital News, Chess competition, cleanliness is service, Rangotsav, inter-school table tennis competition, appointment of Vidhan Sabha Youth Congress presidents, Agniveer recruitment, Inter School Dance Competition,)