नैनीताल के 6 जून के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’ (Nainital News File 6 June 2023)
Nainital’s selected ‘New News’ of June 6, summer vacation declared in Kumaon University, Kumaon University declared exam results, Bal Vidya Mandir won inter-school group song competition based on Uttarakhandi folk culture, naineetaal ke 6 joon ke chuninda naveen samaachaar, kumaoon vivi mein greeshmaavakaash ghoshit, kumaoon vivi ne kie pareeksha parinaam ghoshit, uttaraakhandee lok sanskrti par aadhaarit antaravidyaalayee samooh gaan pratiyogita baal vidya mandir ne jeetee,
कुमाऊं विवि में ग्रीष्मावकाश घोषित
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जून 2023। (Nainital News File 6 June 2023) कुमाऊं विश्वविद्यालय में ग्रीष्मावकाश घोषित हो गया है। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय में आगामी 21 जून से 30 जून तक 10 दिन का ग्रीष्मावकाश रहेगा। इसके अलावा नियमित प्राध्यापकों को 20 दिनों का प्रतिकर अवकाश भी दिया जाएगा। इसका उपभोग 30 जून 2024 तक किया जा सकेगा। विश्वविद्यालय ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई को खुलेगा।
कुमाऊं विवि ने किए परीक्षा परिणाम घोषित
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने मंगलवार को एमए अंग्रेजी व समाजशास्त्र के पहले, एमएससी पर्यावरण विज्ञान के पहले व तीसरे, एमफार्मा के सातवें तथा बीएससी वन विज्ञान विभाग के पहले, तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के उप परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके तथा अपने परिसर व महाविद्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तराखंडी लोक संस्कृति पर आधारित अंतरविद्यालयी समूह गान प्रतियोगिता बाल विद्या मंदिर ने जीती
नैनीताल। नगर के सीआरएसटी इंटर कालेज में एनटीएमसी व पहाड़ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे चंद्र लाल साह जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत मंगलवार को समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, द्वितीय स्थान सेंट मेरी कॉन्वेंट, तृतीय स्थान मोहन लाल साह बलिका इंटर कालेज तथा सांत्वना पुरस्कार अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को प्राप्त हुआ।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विधालय के प्रबंधक पद्मश्री अनूप साह, प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य अक्षोभ सिंह तथा एनटीएमसी के सचिव राजेश साह व योगेश साह ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में भारतीय शहीद स्मारक विद्यापीठ निशांत, सीआरएसटी इंटर कॉलेज, एलपीएस पब्लिक स्कूल, एसडेल, शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज, बिशप शॉ, सरस्वती शिशु मंदिर, सेंट जोंस पब्लिक स्कूल, राजकीय बालक उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मिडिल आदि के भी लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने अपने प्रभारी शिक्षकों के साथ प्रतिभाग किया।
वरिष्ठ रंगकर्मी जहूर आलम, सेवानिवृत्त शिक्षक खुशाल बिष्ट व शारदा संघ संगीत विद्यालय की प्रधानाचार्य वीना साह ने निर्णायक के रूप में योगदान किया। प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य मनोज पांडे, हेमंत बिष्ट, कमलेश पांडे, राजेश कुमार, शैलेंद्र चौधरी, रितेश साह, राजेश लाल, तारा जोशी, गीता बिष्ट, ललित जीना, गणेश लोहनी, हिमांशु जोशी सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। संचालन डॉ. एसएस बिष्ट और अनुपम उपाध्याय ने किया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।