सड़क किनारे लोहे के मोटे पैरापिट हो रहे चोरी ! यहाँ नहाना व जलक्रीड़ा करना प्रतिबंधित, कुलपति ने दिये छात्रावासों के निर्माण के लिए निर्देश व शैलारानी के निधन पर शोक
सड़क किनारे लोहे के मोटे पैरापिट हो रहे चोरी !
नवीन समाचार, नैनीताल, 10 जुलाई 2024। (Nainital News Today 10 July 2024 Navin Samachar) नैनीताल जिला मुख्यालय के निकटवर्ती मार्गों पर लोहे के मोटे पैरापिटों को किसी गिरोह द्वारा लगातार सक्रिय रहकर चोरी किये जाने की बात कही जा रही है। नैनीताल भवाली मार्ग पर पाइंस से लगभग आधा किलोमीटर दूर पैरापिटों का एक लंबा हिस्सा गायब है, जबकि शेष बचे हिस्से के जमीन में दबे हिस्से को खोखला किया गया है।
बताया जा रहा है कि यहां पैरापिटों-क्रश बैरियर्स को गिरोह के लोग लगातार चोरी कर रहे हैं। इसके लिये इनके जमीन में दबाये गये आधार को खोखला किया जा रहा है, अथवा वाहनों से खींचकर इन्हें उखाड़ा व चुराया जा रहा है। इसके बाद लोक निर्माण विभाग कट्टे लगाकर वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा है। इससे तीक्ष्ण पहाड़ी ढलान वाले इस क्षेत्र में दुर्घटनाओं की संभावना भी बन रही है। इस पर लोक निर्माण विभाग के साथ पुलिस-प्रशासन को भी संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
नदियों-तालों में नहाना व जलक्रीड़ा करना प्रतिबंधित
नैनीताल। नैनीताल जनपद की धारी तहसील के परगनाधिकारी केएन गोस्वामी ने गौला एवं कलसा नदी व उसकी सहायक नदियों व उनमें बने परीताल, भालूगाड़, हरीशताल, लोहाखाम ताल आदि तालों तथा समस्त नदियों-गाड़-गधेरों, तालाबों व पोखरों आदि में नहाना व जलक्रीड़ा करना व आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। श्री गोस्वामी ने कहा है कि पदमपुरी के पास कलसा नदी में बने परीताल में नहाते हुये बीते तीन वर्षां में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी।
इस कारण वर्षाकाल, मानसून सत्र में तीव्र प्रवाह के कारण जनहानि को देखते हुये यह प्रतिबंध लगाये गये हैं। आदेश की अवहेलना करने पर संबंधितों के विरुद्ध भारतीय सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 40 के तहत सम्बधित व्यक्ति की गिरफ्तारी की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने इस संबंध में सिचाई विभाग हल्द्वानी के अधिशासी अभिंयता को इन नदियों, सहायक नदियों एवं तालों में लाल रंग में मुद्रित प्रतिबंधित साईन बोर्ड लगाने के आदेश भी दिये हैं।
कुलपति ने दिये छात्रावासों का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविधालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने बुधवार को डीएसबी परिसर नैनीताल के गौरा देवी, कलावती पंत व रानी लक्ष्मीबाई छात्रावासों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था मंडी परिषद को गौरा देवी छात्रावास का कार्य अगले पांच दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा प्रो. रावत ने ठंडी सड़क में छात्रावास के नीचे हुए भूस्खलन के सुदृढीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया और मंडी परिषद को किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने तथा कार्य को समय से पूरा करने को कहा। इस दौरान परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा, कार्यवाहक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ललित तिवारी, चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, इंजीनियर संजय पंत, मंडी परिषद से मुदित जोशी, ठेकेदार, सुपरवाइजर सहित नंदा बल्लभ पालीवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
शैलारानी के निधन पर शोक जताया (Nainital News Today 10 July 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा एवं एलुमिनी सेल यानी पूर्व छात्रों के संगठन ने केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी, उपाध्यक्ष डॉ. एसएस सामंत, महासचिव प्रो. ललित तिवारी सहित कूटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, महासचिव डॉ.विजय कुमार, उपाध्यक्ष प्रो नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, उपसचिव डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. दीपिका गोस्वामी, प्रो अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. युगल जोशी व डॉ. रितेश साह ने विधायक रावत को नमन किया है। (Nainital News Today 10 July 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 10 July 2024 Navin Samachar, Nainital, Nainital News, Chori, Theft, Iron parapets. Parapets, Bathing, water sports, prohibited)