हिमालयन इकोज साहित्य एवं कला महोत्सव के नौवें संस्करण का शुभारंभ, सरकारी विश्वविद्यालयों में पीएचडी के लिये साक्षात्कार व वन क्षेत्राधिकारी को सेवानिवृत्ति पर विदाई…
हिमालयन इकोज साहित्य एवं कला महोत्सव के नौवें संस्करण का शुभारंभ (Nainital News Today 16 November 24 NavinSamachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 नवंबर 2024 (Nainital News Today 16 November 24 NavinSamachar)। ‘हिमालयन इकोज’ के तत्वावधान में सरोवरनगरी में ‘साहित्य एवं कला महोत्सव’ के नौवें संस्करण का आयोजन नैनीताल के ऐतिहासिक एबॉट्सफोर्ड हाउस में शनिवार को शुरू हो गया। तीन वर्षों के अंतराल के बाद भौतिक रूप से आयोजित महोत्सव का उद्देश्य हिमालयी संस्कृति, साहित्य और पर्यावरण पर सार्थक संवाद करना और हिमालय से जुड़े साहित्य, कविता, और शोध को प्रोत्साहित करना बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस महोत्सव की शुरुआत लेखक व सामाजिक उद्यमी जाह्नवी प्रसाद ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की सह-निर्देशक नमिता गोखले के मार्गदर्शन में की थी। महोत्सव के मुख्य विषय ‘सीएएलएम-काम’ यानी क्रिएटिविटी यानी रचनाशीलता, आर्ट यानी कला, लिटरेचर यानी साहित्य और माउंटेन्स यानी पहाड़ हैं। महोत्सव का शुभारंभ संस्थापक जाह्नवी प्रसाद और महोत्सव की सलाहकार नमिता गोखले के स्वागत भाषण से हुआ। इसके पश्चात भूटानी संगीतकार पेमा सैमद्रुप और उनकी बेटी कर्मा सोनम डेमाथ ने पारंपरिक भूटानी संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस दौरान इतिहासकार डॉ. शेखर पाठक की नई पुस्तक ‘गंगोत्री से कालिंदीखाल और बद्रीनाथ की यात्रा’ का विमोचन किय गयाा। इस दौरान उन्होंने पद्मश्री अनूप साह के साथ हिमालय के भौगोलिक बदलावों और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर संवाद किया। इसके अतिरिक्त डॉ. पाठक ने सुविख्यात लेखक सुजीव शाक्य के साथ ‘सततता बनाम विकास’ विषय पर चर्चा करते हुए हिमालयी दुविधा पर विचार रखे। डॉ. पाठक ने कहा कि ‘हिमालयन इकोज’ मानव, साहित्य और प्रकृति को जोड़ने का प्रयास करता है, और इन्हें अलग नहीं करना चाहिए।
रोहिणी राणा ने रक्षंदा जलिल के साथ बातचीत में नेपाली व्यंजनों और उनके क्षेत्रीय विविधताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नेपाली भोजन का आधार मौसमी सब्जियां और स्थानीय मसाले जैसे तिमूर और जम्बू हैं। आगे ‘मानवीय कथाएं और आख्यान’ सत्र में नमिता गोखले और प्रिया कपूर ने साहित्य के बदलते स्वरूप और पाठकों की रुचि पर चर्चा की। दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनिश दयाल ने अपनी कविता पुस्तक और जंगलीगांव में शुरू की गई पुस्तकालय पहल पर बात की।
दिन का समापन पक्षी विशेषज्ञ जेनिफर नंदी और पर्यटन विशेषज्ञ एम्मा हॉर्न की चर्चा से हुआ। जेनिफर ने पूर्वोत्तर भारत और ब्रह्मपुत्र के प्राकृतिक सौंदर्य पर जोर दिया। महोत्सव में स्थानीय कलाकारों और स्वयं सेवी संस्थाओं ने हस्तशिल्प प्रदर्शित किए। विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिमालय के प्रति अपनी चिंताओं और उत्सुकता से लेखकों के साथ संवाद किया।
उत्तराखंड के सरकारी विश्वविद्यालयों में पीएचडी में प्रवेश के लिये साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू (Nainital News Today 16 November 24 NavinSamachar)
-प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण 1430 अभ्यर्थी 30 अंकों के लिये दे रहे हैं साक्षात्कार
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में बीते 8 सितंबर को आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद शनिवार को हरमिटेज परिसर में साक्षात्कार की प्रक्रिया आयोजित हुई। इस दौरान 33 विषयों के लिए 1430 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया।नोडल अधिकारी प्रो. नंद गोपाल साहू ने बताया कि पीएचडी में प्रवेश हेतु परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 1430 विद्यार्थियों का 33 विषयों में 30 अंकों का साक्षात्कार लिया जा रहा है।
प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर प्राप्त अंकों की श्रेष्ठता सूची के अनुसार अभ्यर्थियों को पीएचडी में प्रवेश दिया जाएगा। श्रेष्ठता सूची दिसंबर माह तक जारी कर दी जाएगी। इस सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को उनकी पसंद के अनुसार काउंसिलिंग के माध्यम से पीएचडी के लिये कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।चित्र परिचयः 16एनटीएल-2ः नैनीताल: पीएचडी की काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल प्राध्यापक एवं अभ्यर्थी।
चिड़ियाघर के वन क्षेत्राधिकारी बोनाल को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई (Nainital News Today 16 November 24 NavinSamachar)
नैनीताल। शनिवार को नैनीताल जू यानी प्राणी उद्यान में उप वन क्षेत्राधिकारी के पद पर कार्यरत धरम सिंह बोनाल के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बताया गया कि नैनीताल चिड़ियाघर में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत श्री बोनाल की 31 अक्टूबर 2024 को अधिवर्षता आयु पूर्ण हो गई थी। इस अवसर पर नैनीताल प्राणी उद्यान के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी, वन दारोगा पुष्कर मेहरा, महेश बोरा, अतुल कुमार भगत, नितिन मुकेश, आनंद सिंह, अनुज कांडपाल सहित प्राणी उद्यान के समस्त कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे। (Nainital News Today 16 November 24 NavinSamachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 16 November 24 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 16 November 2024, NavinSamachar, Navin Samachar, Himalayan Echoes Literature and Arts Festival, Inauguration of the ninth edition of Himalayan Echoes Literature and Arts Festival, Interviews for PhD, Interviews for PhD in government universities, farewell to the Forest Officer on retirement, Farewell, Retirement,)