‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

September 21, 2024

पश्चिम बंगाल में हुई बर्बरता पर विरोध, टेबल टेनिस प्रतियोगिता, मोटिवेशन सेंटर का उद्घाटन, सहायक प्राध्यापक सम्मानित, परीक्षा परिणाम और औषधीय पौधों पर प्रशिक्षण

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

पश्चिम बंगाल में हुई बर्बरता पर चिकित्सकों ने 24 घंटे का कार्य बहिस्कार कर निकाला जुलूस

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अगस्त 2024 (Nainital News Today 17 August 2024 NavinSamachar)। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए जघन्य अपराध, बलात्कार, एवं निर्मम हत्या के मुद्दे पर नैनीताल के समस्त चिकित्सा स्वास्थ्य कार्मिकों ने शनिवार को जुलूस निकालकर एक स्वर में अपना विरोध प्रकट किया और इस कृत्य की कड़ी निंदा की। इस देशव्यापी चिंता के विषय पर मुख्यालय में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय से शुरू होकर माल रोड होते हुए तल्लीताल गांधी मूर्ति तक और वहां से वापस माल रोड से मल्लीताल पंत पार्क तक पहुंचे जुलूस के दौरान चिकित्सकों ने शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक कार्य बहिष्कार पर रहने की घोषणा की।

Screenshot 2024 08 17 12 43 35 93 7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44बताया कि इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं और वीआईपी ड्यूटी जारी रहेंगी। ओपीडी सेवाएं और पूर्व से तय सर्जरी नहीं की जाएंगी। विरोध प्रदर्शन में जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण कुमार टम्टा, डॉ. नरेंद्र रावत, डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. सुधांशु सिंह, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. हर्षवर्धन पंत, डॉ. वीके मिश्रा, डॉ. मोनिका कांडपाल, डॉ. दीपिका लोहनी और डॉ. आरुषी गुप्ता सहित समस्त चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी शामिल रहे।

भाजपा नेत्रियों ने की ममता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग (Nainital News Today 17 August 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। भाजपा महिला मोर्चा ने इस बर्बरता के विरोध में भीमताल में मौन जुलूस और कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रकट किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने किया, जिसमें महिला कार्यकर्ताओं ने नगर में कैंडल मार्च निकालते हुए दिवंगत महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग की और ममता सरकार को तुरंत बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

986b2a6e2ba0bcef976441431d1b0b96 440430897
भीमताल में पश्चिम बंगाल की घटना पर मोमबत्तियां जलाकर विरोध जतातीं भाजपा नेत्रियां।

इस दौरान भाजपा नेत्री भावना मेहरा, सुनीता पांडे, जया बोरा, लीला जोशी, हेमा पढ़ालनी, मीनाक्षी आर्या, दीपशिखा बिष्ट, देवकी पांडे, गीता रावत, भावना नौलिया, राधा आर्या, भावना पांडे, मोना सुयाल, राधा कुल्याल, पुष्पा मेलकानी, गोविंदी, बबली गोस्वामी, नीमा नेगी, मंजू जोशी, ममता, दिया, जागृति, अंकिता पवार, लता भट्ट, मीनाक्षी भगत व लता बिष्ट सहित अन्य कार्यकत्रियां भी उपस्थित रहीं।

पाविक और सुपर्णा ने जीती टेबल टेनिस प्रतियोगिता (Nainital News Today 17 August 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा रविवार को महिला एवं पुरुष वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने बतौर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी के साथ किया।

प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग मेंएमएससी भौतिक विज्ञान के प्रथम सेमेस्टर के पाविक शर्मा ने बीएससी पंचम सेमेस्टर के गौरव सिंह को हराकर और महिला वर्ग में बीपीईएस पंचम सेमेस्टर की सुपर्णा दत्ता ने एमए प्रथम सेमेस्टर की हर्षिता आर्या को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर खेल विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, डॉ. गगनदीप होठी, डॉ. अशोक कुमार, अनीता बोरा, अपूर्व बिष्ट और ललित आदि उपस्थित रहे।

सांसद ने किया सैनिक स्कूल में सांसद निधि बने मोटिवेशन सेंटर का उद्घाटन (Nainital News Today 17 August 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को जनपद के घोड़ाखाल स्थिति सैनिक स्कूल में सांसद निधि से बने नवनिर्मित मोटिवेशन सेंटर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम से पहले उन्होंने कैंची धाम, श्यामखेत आश्रम, और घोड़ाखाल स्थित गोलजू मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। सैनिक स्कूल में पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल ने सांसद का स्वागत किया।

6aae03a3234e79909839232edf6c3ef0 812944581
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में मोटिवेशन सेंटर का उद्घाटन करते सांसद अजय भट्ट।

अजय भट्ट ने पांच लाख रुपए की सांसद निधि से बने इस एनडीए मोटिवेशनल सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि सैनिक स्कूल पर देश को गर्व है। इसके बाद उन्होंने घोड़ाखाल में बन रही टाइल युक्त सड़क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने सड़क के चौड़ीकरण की मांग रखी। सांसद ने जल्द ही इस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, मंडल अध्यक्ष पंकज अद्वैती, जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवांशु जोशी, प्रकाश आर्या, लवेंद्र क्वीरा, सचिन गुप्ता, शिप्रा जोशी व मीनाक्षी आर्या सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कुमाऊं विवि के डॉ. लाल वानिकी विवि में नियुक्त होने पर किये गये सम्मानित (Nainital News Today 17 August 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के स्व-वित्त पोषित वानिकी विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ. बिजेंद्र लाल का चयन बीर चंद्र सिंह गढ़वाली वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय रानीचौरी में सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ है। डॉ. लाल ने नई जिम्मेदारी का कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है।

(Nainital News Today 17 August 2024 NavinSamachar)
डॉ. लाल को सम्मानित करते कुलपति प्रो. दीवान रावत।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद लौटे डॉ. लाल को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने अंग वस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा, प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. आशीष तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. कुबेर गिनती, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू आदि उपस्थित रहे।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Nainital News Today 17 August 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने शनिवार को परीक्षा सत्र 2023-24 में पंजीकृत एमबीए-पर्यटन के चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य व बैक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तराखंड के औषधीय पौधों पर आयोजित हुआ दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम (Nainital News Today 17 August 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। सोसायटी फॉर माउंटेन डेवलपमेंट एंड कंजर्वेशन (एसएमडीसी) नैनीताल के तत्वावधान में शनिवार को ‘मेडिसिनल प्लांट ऑफ उत्तराखंड’ विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की महासचिव डॉ. श्रुति शाह ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विशेषज्ञों ने औषधीय पौधों के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

कुमाऊँ विवि के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. ललित तिवारी ने औषधि एवं सुगंधित पौधों की विभिन्न प्रजातियों पर एवं वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रो. योगेश त्रिपाठी ने उच्च हिमालयी औषधीय पौधों की विशेषताओं, उनके संग्रहण, संरक्षण और भारतीय एवं वैश्विक स्तर पर उनकी उपयोगिता पर तथा मुख्य वक्ता वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. नवीन पांडे ने निम्न स्थलीय औषधीय पौधों के संग्रहण और संरक्षण के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

संस्था के उपाध्यक्ष एवं संरक्षक प्रो. आशीष तिवारी ने हिमालयी क्षेत्र के औषधीय पौधों की उपयोगिता पर अपने विचार साझा किए। आयोजन में डॉ. बीना तिवारी फुलारा, डॉ. श्रुति शाह, डॉ. नीता आर्या, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. इक्रमजीत मान और डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा ने भी योजना दिया। (Nainital News Today 17 August 2024 NavinSamachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Nainital News Today 17 August 2024 NavinSamachar, Uttarakhand News, Nainital News Today, 17 August 2024, NavinSamachar,| Uttarakhand, Nainital, Protest against brutality in West Bengal, Table Tennis competition, Inauguration of Motivation Centre, Sainik School Ghodakhal, Ghorakhal, Assistant Professor felicitated, Exam results, Training on medicinal plants, Medicinal Plants,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :