रैबीज के इंजेक्शन रोज न लग पाने से परेशानी, नशे पर जागरूकता कार्यक्रम, अखिल भारतीय महिला हॉकी, महर्षि वाल्मीकि जयंती, आमरण अनशन व गायन प्रतियोगिता
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में आवारा कुत्तों के द्वारा काटे जा रहे लोग रैबीज के इंजेक्शन रोज न लग पाने से परेशान (Nainital News Today 17 October 24 Navin Samchar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अक्टूबर 2024 (Nainital News Today 17 October 24 Navin Samchar)। नैनीताल जनपद के सीएचसी यानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में आवारा कुत्तों के द्वारा काटे जा रहे लोग रैबीज के इंजेक्शन न लग पाने से परेशान हैं। क्षेत्रीय ग्राम चापड़ निवासी 60 वर्षीय रमेश चंद्र ने बताया कि उन्हें बुधवार को कुत्ते ने काट लिया। उपचार के लिए वह सीएचसी बेतालघाट पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि एंटी रेबीज के इंजेक्शन चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं है।
इस पर उन्हें मजबूरी में बेतालघाट बाजार स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर से खरीदकर इंजेक्शन लाना पड़ा। स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने भी इस पर नाराजगी जतायी है। उनका कहना है कि वह समय-समय पर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जता चुके हैं, लेकिन चिकित्सालय से जरूरी चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। लोगों का कहना है कि अगर इतने बड़े चिकित्सालय में एंटी रेबीज जैसी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा भी उपलब्ध नहीं है, तो अन्य चिकित्सा सुविधाओं का क्या हाल होगा?
वहीं चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष पंत ने कहा कि एंटी रैबीज के इंजेक्शनों की आपूर्ति कम मिल रही है। चिकित्सालय में सप्ताह में केवल दो दिन मंगल और शुक्रवार को अथवा एक साथ चार-पांच रोगी होने पर रैबीज के इंजेक्शन लगाये जा रहे हैं, क्योंकि एक इंजेक्शन खुलने पर एक साथ 5 लोगों को लगता है। आगे व्यवस्थाओं में सुधार करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
सीएचसी में वार्ड ब्वॉय व स्वच्छक की भी समस्या
नैनीताल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में जहां 6 चिकित्सकों सहित अन्य सभी पदों पर चिकित्सा कर्मी तैनात हैं, वहीं वार्ड ब्वॉय व स्वच्छक केवल 1-1 ही नियुक्त हैं, और यह भी इसी वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इस कारण भी चिकित्सालय में समस्याएं आ रही हैं।
नैनीताल पैरेंट्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ नशे पर जागरूकता कार्यक्रम
नैनीताल। नैनीताल पैरेंट्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को नगर के हरमिटेज परिसर में ‘माइंड ओवर मैटर’ विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञों ने नशे की समस्या, इसके दुष्परिणाम और इससे बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बीडी पांडे जिला चिकित्सालय की मनोचिकित्सक डॉ. गरिमा कांडपाल ने नशीले पदार्थों के प्रकार, इनके सेवन से होने वाले दुष्परिणामों और इस लत के पीछे छिपी मानसिकता पर बोलते हुए युवाओं को नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए आत्मनियंत्रण और सही मार्गदर्शन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि नशे की शुरुआत अक्सर जिज्ञासा या साथियों के दबाव में होती है, और एक बार लत लग जाने पर इससे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है।
उन्होंने माता-पिता को सलाह दी कि वे अपने बच्चों के व्यवहार में किसी भी बदलाव पर नजर रखें और सही समय पर उचित कदम उठाएं। अन्य वक्ताओं में डॉ. हर्षवर्धन, पत्रकार अफजल हुसैन ‘फौजी’ और 2021 बैच की आईएएस अधिकारी संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल वरुणा अग्रवाल शामिल रहे। सुश्री अग्रवाल ने जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने और नशे से दूर रहने के लिए आत्मसशक्तिकरण की बात कही।
उन्होंने कहा, ‘जिसके पास जीने का उद्देश्य है, वह किसी भी तरह जीवित रहेगा।’ पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए और युवाओं को प्रेरित करने वाले संदेश दिए। प्रश्न-उत्तर सत्र, चित्रकला प्रतियोगिता एवं नशा न लेने के लिए सामुदायिक शपथ आदि कार्यक्रम भी हुए। कार्यशाला का समापन एक चित्रकला प्रतियोगिता के साथ हुआ, जिसका विषय था-नशे के खिलाफ युवा सशक्तिकरण और ‘नशा मुक्त समाज’।
प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ. रीना सिंह थीं। प्रतियोगिता के 13-16 वर्ग के विजेता थे प्रियांशु तपोवर्द्धन (प्रथम पुरस्कार) सनवाल स्कूल से, गर्वित नेगी (द्वितीय पुरस्कार) बी.एस.एस.वी. से और दीया आगरी (तृतीय पुरस्कार), बी.एस.एस.वी. 17-21 आयु वर्ग में सेंट जेवियर्स स्कूल से विपिन चंद्रखंक्रियाल (प्रथम पुरस्कार), सनवाल स्कूल से हबीबा सिद्दीकी (द्वितीय पुरस्कार) और बीएसएसवी से विनीता टम्टा (तृतीय पुरस्कार) विजेता रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग।
नैनीताल और हल्द्वानी की टीमें पहुंचीं अखिल भारतीय महिला हॉकी कप के मुकाबले में
नैनीताल। नैनीताल हॉकी एकेडमी के तत्वावधान में डीएसए मैदान में जिला प्रशासन नैनीताल एवं सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं तथा नैनीताल बैंक और कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के सहयोग से आयोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2024 में गुरुवार को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इनके बाद नैनीताल और हल्द्वानी की टीमों ने शुक्रवार को आयोजित होने वाले फाइनल मुकाबले के लिये प्रवेश कर लिया।
प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एनईआर गोरखपुर ने रुद्रपुर को 6-0 से एकतरफा जीत हासिल की। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में मेरठ ने उत्तर प्रदेश को 3-2 से, तीसरे क्वार्टर फाइनल में नैनीताल ने कलकत्ता को 4-3 से और चौथे क्वार्टर फाइनल में हल्द्वानी ने मुरादाबाद को 4-3 से कांटे के मुकाबले में रोमांचक जीत प्राप्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं पहले सेमीफाइनल में नैनीताल हॉकी एकेडमी ने एनईआर गोरखपुर को 3-2 से हराया, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हल्द्वानी ने मेरठ के बीच 4-4 से बराबरी पर समाप्त हुआ, लेकिन पेनल्टी शूट आउट में हल्द्वानी ने 4-2 से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया।
आगे फाइनल मुकाबला शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे से नैनीताल हॉकी एकेडमी और हल्द्वानी के बीच खेला जाएगा। मैचों में डॉ. मनोज बिष्ट, मोहित रावत व देवेंद्र बोरा ने अंपायर तथा डॉ. ललित तिवारी व हरीश राणा ने संचालन किया। आयोजन में दीपक साह, संजय गुप्ता, राजेश साह, अनिल रावत, कैलाश बोरा, अध्यक्ष मुकेश जोशी, महासचिव ओलंपियन राजेंद्र रावत, मनोज साह, चन्द्र लाल साह, भुवन बिष्ट, अजय साह, विमल चौधरी, अतुल साह, सुदर्शन लाल साह, मंजुल सनवाल, गोधन बिष्ट, मनीष, संदीप, हिमांशु और दीपक उपस्थित रहे।
महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
नैनीताल। भगवान राम को अपनी लेखनी से ‘रामायण’ के माध्यम से जन-जन के बीच पहुंचाने वाले महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर गुरुवार को नगर में हरिनगर स्थित वाल्मीकि मंदिर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा हरिनगर मंदिर से ध्वज पूजन, रंगारंग कार्यक्रमों, धार्मिक अनुष्ठान और कन्या पूजन के साथ प्रारंभ हुई और मॉल रोड होते हुए नगर भ्रमण के पश्चात मल्लीताल स्थित सदर वाल्मीकि आश्रम तक पहुंची, जहाँ भगवान वाल्मीकि की पूजा-अर्चना की गई।
शोभायात्रा में रामनगर के महादेव ग्रुप अखाड़े के कलाकारों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए, और भगवान शिव व हनुमान आदि के रूप में भी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान नगर के कई स्थानों पर प्रसाद वितरण भी किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बाल्मीकि समाज समिति तल्लीताल के अध्यक्ष धीरज कटियार, सचिव संजय सिरोही, उपाध्यक्ष सतीश पवार, उप सचिव मोहित देनीवाल, कोषाध्यक्ष सुनील पवार, सरपंच गिरीश भैया, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, सभासद गजाला कमाल, भगवत रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, अरविंद पडियार, आनंद बिष्ट, कुंदन बिष्ट, त्रिभुवन फर्त्याल, सलमान जाफरी,
केएल आर्य, कमल सिलेलाल, जगदीश भैया, राहुल पुजारी, धर्मेंद्र कुमार, कमल कटियार, दिनेश कटियार, सोनू सहदेव, धर्मेश प्रसाद व सुदेश पवार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोहरा, उप निरीक्षक सुनील कुमार, सतीश उपाध्याय, भावना बिष्ट, संदीप नेगी, मोबाइल अमित गहलोत, धीरज कुमार, राजकुमार, सुरेश बहादुर थापा, मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी हरपाल सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक पीएस मेहरा, आशा बिष्ट और अन्य पुलिसकर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने सड़क के लिये शुरू किया आमरण अनशन
नैनीताल। भीमताल विधानसभा के सुदूरवर्ती क्षेत्र ओखलकांडा विकासखंड मुख्यालय में देवलीधार-सुरंग मोटर मार्ग के 6 किलोमीटर हिस्से के 13 साल से डामरीकरण से वंचित रहने और मात्र 3 किलोमीटर मिलान के लिये क्षेत्रीय लोग आज अपनी पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आमरण अनशन पर बैठ गये। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश खनवाल और भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नंदन खनवाल भी इस मौके पर मौजूद रहे। बताया गया कि मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल होने के बावजूद यह कार्य उत्तर प्रदेश के जमाने से लंबित है। (Nainital News Today 17 October 24 Navin Samchar, Nainital News Today, 17 October 24, Navin Samchar, NavinSamchar,)
डा. सुशीला साह स्मृति गायन प्रतियोगिता 6-7 नवम्बर को (Nainital News Today 17 October 24 Navin Samchar)
नैनीताल। शारदा संघ और युगमंच द्वारा आगामी 6-7 नवम्बर 2024 को डा. सुशीला साह स्मृति लोकगीत-पहाड़ी गीत गायन प्रतियोगिता एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन शारदा संघ हाल नैनीताल में किया जाएगा। लोकगीत प्रतियोगिता 6 नवम्बर को और सुगम संगीत प्रतियोगिता 7 नवम्बर को सांय 4 बजे से शुरू होगी। प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है। (Nainital News Today 17 October 24 Navin Samchar, Nainital News Today, 17 October 24, Navin Samchar, NavinSamchar,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 17 October 24 Navin Samchar, Nainital News Today, 17 October 24, Navin Samchar, NavinSamchar, Problems due to not being able to get rabies injections every day, awareness program on drug addiction, All India Women’s Hockey, Maharishi Valmiki Jayanti, fast unto death and singing competition)