‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 25, 2025

सांसद भट्ट की सास के निधन पर जताया शोक, संगीत विभाग में नए विभागाध्यक्ष नियुक्त, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, सिखाए क्वांटम फिजिक्स को जीवन से जोड़ने के गुर, परीक्षाफल घोषित, डोर-टू-डोर कूड़ा उठान का ठेका, विश्व जल दिवस, नई IG ने की समीक्षा

Nainital News Navin Samachar Logo

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने सांसद भट्ट की सास के निधन पर जताया शोक

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 मार्च 2025 (Nainital News Today 22 March 2025 Navin Samachar) नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद और पूर्व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की सास तथा एडवोकेट डिप्टी जनरल पुष्पा भट्ट की माता सरस्वती उपाध्याय का शनिवार सुबह 80 वर्ष की आयु में नई दिल्ली में असामयिक देहांत हो गया है। वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। शाम चार बजे उनकी अंतिम यात्रा हल्द्वानी स्थित आवास से निकली और रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

f7ecf4c7804dc67ae4d122f92840e8a9 84361698
स्वर्गीय सरस्वती उपाध्याय।

उनके निधन पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार के साथ-साथ प्रोफेसर नीलू, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, प्रोफेसर अनिल बिष्ट, डॉ. पैनी, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. सीमा, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. रितेश साह, प्रो.आरसी जोशी, डॉ. युगल जोशी सहित एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी और डॉ. एसएस सामंत ने गहरा दःुख व्यक्त किया है, और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में डॉ. अशोक कुमार नए विभागाध्यक्ष नियुक्त

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने संगीत विभाग में डॉ. अशोक कुमार को चक्रानुक्रम नियम के तहत तीन वर्ष के लिए विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पूर्व डॉ. गगनदीप होती का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ। डॉ. अशोक कुमार ने औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

92b87292b1a919510b273c673bc86174 468053279
संगीत विभाग के नये अध्यक्ष का अभिनंदन करते कूटा के पदाधिकारी।

उनकी नियुक्ति पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) और यूटा ने डॉ. अशोक कुमार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं और उन्हें शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। स्वागत समारोह में कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, डॉ. शिवांगी चौन्याल, प्रो. संजय टम्टा, डॉ. गगन होती, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. शशि पांडे, दीपिका पंत और डॉ. अलंकार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हुए 20 आमंत्रित वैज्ञानिकों ने व्याख्यान, कई हुए पुरस्कृत

-ऊर्जा, कार्यात्मक सामग्री, अणु और नैनो टेक्नोलॉजी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का तीसरा दिन नैनीताल में सम्पन्न
नैनीताल। ऊर्जा, कार्यात्मक सामग्री, अणु और नैनो टेक्नोलॉजी पर नैनीताल के हरमिटेज सभागार में 20 से 22 मार्च तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन जर्नल ऑफ विनाइल एडिटिव टेक्नोलॉजी, कनाडा के प्रधान संपादक पृथु मुखोपाध्याय ने ‘हस्तलिखित पांडुलिपि और स्वीकृति के रहस्य को उजागर करते हुए उद्योग और अकादमी जगत के बीच की खाई को पाटना’ विषय पर व्याख्यान दिया।

11b70b24450140246a348e58e40f4a59 598729561
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए प्रतिभागी।

उन्होंने शोध कार्य और औद्योगिक आवश्यकताओं के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया और पांडुलिपि प्रकाशन की बारीकियों को समझाते हुए उच्च गुणवत्ता वाले शोधपत्रों की स्वीकृति की संभावनाएँ बढ़ाने के तरीके बताए। वहीं दूसरे मुख्य वक्ता सीएसआईआर-नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंटरडिसिप्लिनरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी तिरुवनंतपुरम में मैटेरियल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी डिवीजन से जुड़े वरिष्ठ वैज्ञानिक और अकादमी ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च में प्रो. डॉ. ई भोजे गौड़े ने अपने शोध कार्य के बारे में बताया कि उनका अनुसंधान भौतिकी और सामग्री विज्ञान में क्रांतिकारी योगदान दे रहा है, जो औद्योगिक और वैज्ञानिक अनुप्रयोगों के लिए महत्वपूर्ण है।

इसके बाद तीन समानांतर तकनीकी सत्रों में 20 आमंत्रित वैज्ञानिकों ने व्याख्यान दिए। सम्मेलन के संयोजक प्रो. नंदगोपाल साहू ने संगोष्ठी की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और प्रतिभागियों ने अपने फीडबैक साझा किए।

इस अवसर पर प्रो. नंदगोपाल साहू, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. महेश आर्या, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. विजय कुमार, डॉ. ललित मोहन, डॉ. सोहेल जावेद, डॉ. मनोज धूनी, डॉ. आंचल अनेजा, डॉ. भावना पंत, डॉ. दीपशिखा जोशी, डॉ. आकांक्षा रानी, प्रो. एच. मिश्र, प्रो. मोहन सिंह मेहता, डॉ. गिरीश खर्कवाल, डॉ. चेतना तिवारी, डॉ. कुंदन सिंह, डॉ. सुनील ढाली, डॉ. भास्कर बोरा, प्रो. ओम प्रकाश पंतनगर, डॉ. अनर बान डंडापथ, डॉ. महेंद्र राणा, प्रो. एंथनी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. संतोष उपाध्याय, मनीषा जोशी, आयशा सिद्दीकी, गरिमा चंद, अभिषेक मेहरा, रुचि बसेड़ा, भावना त्रिपाठी और कारुण्या पपने सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

इन्हें मिले पुरस्कार

नैनीताल। संगोष्ठी के दौरान ऊर्जा श्रेणी में दीक्षा भट्ट (नैनीताल), राहुल कुमार झा और दुष्यंत सूथार (पुणे), कार्यात्मक सामग्री में प्रो. गंगा बिष्ट स्मृति पुरस्कार के तहत प्रियंका हालसी (देहरादून), संजीब घोष (धनबाद), दिव्या महर (नैनीताल), सचिन कुमार डी पटेल और सुहानी शर्मा (नई दिल्ली) को एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट और कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने सम्मानित किया गया। सतत पर्यावरण एवं नैनो प्रौद्योगिकी में प्रो. सीके दास स्मृति पुरस्कार के तहत कौस्तव साहू (खड़गपुर), डॉ. सुमित कुमार (मद्रास) और प्रकाश यादव (ग्वालियर) विजेता रहे।

मौखिक प्रस्तुति में ऊर्जा श्रेणी में मनु शर्मा (नोएडा), खुशबू कुमारी (धनबाद) और अरुण बुंघानी (पंतनगर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कार्यात्मक सामग्री-अणु में प्रो. गंगा बिष्ट स्मृति पुरस्कार के तहत प्रशंसा गुप्ता (दिल्ली एनसीआर), पूनम महेंदिया (नोएडा), शिवानी सोनी (राजस्थान) और फातिमा अली हुसैन (दिल्ली) तथा सतत पर्यावरण एवं नैनो प्रौद्योगिकी में प्रो. सीके दास स्मृति पुरस्कार के तहत प्रिंसी (नोएडा), अभिषेक वर्मा (दुर्गापुर) और दविंदर कौर (पटियाला) को पुरस्कृत किया गया।

दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रो. मेहता ने नैनीताल में सिखाए क्वांटम फिजिक्स को जीवन से जोड़ने के गुर

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के बुरांश सभागार में दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय के भौतिकी विशेषज्ञ प्रो. मोहन सिंह मेहता ने इंटीग्रेटेड बीएड के छात्र-छात्राओं को क्वांटम फिजिक्स के व्यावहारिक जीवन में प्रयोग और इसकी वस्तु स्थिति से अवगत कराया। प्रो. मेहता ने विस्तार से बताया कि विज्ञान हमारे शैक्षिक, सामाजिक, वैज्ञानिक और तकनीकी जीवन को कैसे प्रभावित करता है। उन्होंने कार्य-कारण संबंध को समझाते हुए कहा कि प्रकृति में हर तत्व और घटना किसी न किसी भौतिक सिद्धांत से जुड़ी होती है।

5d4a614836c6ccd75de00b5ba5e92b9b 671917873
व्याख्यान देते प्रो. मेहता।

दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय में सह-प्राध्यापक के रूप में कार्यरत प्रो. मेहता ने छात्र-छात्राओं को बताया कि विज्ञान को वास्तविक जीवन से जोड़कर ही उसका सही महत्व समझा जा सकता है। उन्होंने रुचि के आधार पर लक्ष्य निर्धारित करने, तत्परता और स्मार्ट कार्य पर जोर देते हुए प्रेरणा दी। शॉर्टकट तरीकों के बजाय अनुभवजन्य ज्ञान को जीवन से जोड़ने की प्रतिबद्धता की सलाह दी। जड़त्व (इनर्शिया) की अवधारणा के जरिए उन्होंने समझाया कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगन से विराम के विरुद्ध कार्य करना जरूरी है।

छात्र-छात्राओं ने अपने अनसुलझे सवालों को उनके सामने रखा, जिनका प्रो. मेहता ने सरल भाषा में जवाब दिया और उन्हें विज्ञान के व्यावहारिक अनुप्रयोगों के लिए प्रेरित किया। शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने प्रो. मेहता के प्रयासों की सराहना की।

कुमाऊं विश्वविद्यालय ने घोषित किये विषम सेमेस्टर के परीक्षाफल

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2024 में पंजीकृत विद्यार्थियों की विषम सेमेस्टर की मुख्य तथा व्यवसायिक परीक्षाअें का परीक्षाफल विवि की वेबसाइट के माध्यम से घोषित कर दिया है। विवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट से अपने पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

नैनीताल में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान का ठेका कानपुर की संस्था दीक्षांक को मिला

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में नगर पालिका ने डोर-टू-डोर यानी घर-घर कूड़ा संग्रहण और शहर के डस्टबिन से कूड़ा उठाकर हल्द्वानी के गौलापार में निस्तारण का कार्य निविदा के माध्यम से कानपुर की संस्था दीक्षांक को प्रति टन 1999 रुपये की न्यूनतम निविदा दर पर आवंटित कर दिया है। बताया गया है कि इस कदम से नगर पालिका को मासिक 15 लाख रुपये की बचत होने की उम्मीद है, साथ ही निष्प्रयोज्य वाहनों और कार्मिकों की कमी से उत्पन्न चुनौतियों से भी राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि नैनीताल नगर पालिका के सामने लंबे समय से कूड़ा उठान और निस्तारण एक बड़ी समस्या बना हुआ था। पालिका के 10 से अधिक वाहन निष्प्रयोज्य हो चुके थे, जिसके कारण घर-घर कूड़ा संग्रहण में कार्मिकों की कमी साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। शहर में प्रतिदिन लगभग 20 टन कूड़ा एकत्र होता है, जिसके निस्तारण की जिम्मेदारी पालिका पर थी। इस समस्या के समाधान के लिए पालिका ने इस वर्ष ठेके की प्रक्रिया शुरू की।

ठेके के लिए कुल आठ निविदाएँ प्राप्त हुईं, जिनमें से छह तकनीकी रूप से योग्य पाई गईं। इस प्रक्रिया हेतु आयोजित बैठक में पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी, विनोद जीना, मुख्य तकनीकी अधिकारी दिनेश राणा और कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सेंट जॉन्स विद्यालय के बच्चों ने विश्व जल दिवस पर नाटक, कविता व पोस्टरों से किया जागरूक

नैनीताल,। सरोवर नगरी नैनीताल के सेंट जॉन्स विद्यालय में विश्व जल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने नाटक, कविता पाठ और पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से जल के महत्व और इसके संरक्षण की आवश्यकता को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

89978e085b3ffbbb7376480f64b52b06 1393741179
पोस्टरों के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश देते बच्चे।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता रावत और उप-प्रधानाचार्या पूनम बिष्ट ने जल संकट की गंभीरता और इसके समाधान के उपायों पर अपने विचार व्यक्त किए। बच्चों ने रंग-बिरंगे पोस्टरों के जरिए जल है तो कल है और पानी बचाओ, जीवन बचाओ जैसे संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ज्योति त्रिपाठी, अनीता बोरा, आशा जोशी, किरन मेर, लता फर्त्याल, मोनिका वर्मा, पल्लवी जोशी, शाहीन, विक्रम रावत, तुलसी बिष्ट, पूनम, रेणु सहित समस्त समस्त कर्मी उपस्थित रहे।

परिक्षेत्रीय कार्यालय लेगा जनपदों के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति आख्या: पुलिस महानिरीक्षक (Nainital News Today 22 March 2025 Navin Samachar)

-महिला अपराधों के संबंध में महिला सशक्तिकरण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर वन-स्टॉप सेंटर्स पर पीड़िताओं और परिजनों की काउंसलिंग सुनिश्चित कराने को कहा
-संवेदनशील क्षेत्रों में तीन साल का प्रस्ताव तैयार कर अधिक से अधिक कैमरे लगाने, हाल में पुलिस क्षेत्र में शामिल थानों-चौकियों में वरिष्ठ अधिकारियों को रात्रि विश्राम करने के भी दिये निर्देश
-धारा 41ए के तहत सात साल से कम सजा वाले अपराधों में गिरफ्तारी न होने की जानकारी जनता तक पहुँचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा

नैनीताल। कुमाऊँ परिक्षेत्र की नवागत पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रिधिम अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार नैनीताल स्थित परिक्षेत्रीय कार्यालय का दौरा किया। उनके आगमन पर गारद द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने कार्यालय की प्रत्येक शाखा का बारीकी से निरीक्षण किया और शाखा प्रभारियों को निर्देश दिए कि परिक्षेत्रीय कार्यालय केवल पोस्ट ऑफिस की तरह कार्य न करे, बल्कि प्रत्येक सेल द्वारा जनपदों के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति आख्या ली जाए।

(Nainital News Today 22 March 2025 Navin Samachar)
परिक्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण करती नवनियुक्त आईजी रिधिम अग्रवाल।

उन्होंने सभी कर्मचारियों को टीम भावना के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कुमाऊँ परिक्षेत्र के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों और सहायक-अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी की और महिला अपराधों के संबंध में महिला सशक्तिकरण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर वन-स्टॉप सेंटर्स पर पीड़िताओं और परिजनों की काउंसलिंग सुनिश्चित करने को कहा। (Nainital News Today 22 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 22 March 2025, Navin Samachar)

साथ ही अपराधों के अनावरण में सीसीटीवी की उपयोगिता को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में तीन साल का प्रस्ताव तैयार कर अधिक से अधिक कैमरे लगाने के निर्देश दिए। हाल ही में राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में शामिल थानों-चौकियों में वरिष्ठ अधिकारियों को रात्रि विश्राम करने को भी कहा, ताकि जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़े। इसके अतिरिक्त उन्होंने धारा 41ए के तहत सात साल से कम सजा वाले अपराधों में गिरफ्तारी न होने की जानकारी जनता तक पहुँचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा। (Nainital News Today 22 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 22 March 2025, Navin Samachar)

साथ ही उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रावधानों के लिए अगले तीन साल की योजना बनाने, साक्ष्य संकलन, फॉरेंसिक राय, गिरफ्तारी और जब्ती पर ध्यान देने के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करते हुए गश्त, पिकेट और पेट्रोलिंग जैसी मूल पुलिसिंग को मजबूत करने, थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों को नियमित चेकिंग और वरिष्ठ अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने, सोशल मीडिया पर अपराध की सूचना तुरंत फैलने, लेकिन पुलिस कार्यवाही के प्रसार में कमी को देखते हुए जनपदों में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग-प्रमोशन सेल को प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिये। (Nainital News Today 22 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 22 March 2025, Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 22 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 22 March 2025, Navin Samachar, MP Ahay Bhatt, MP Ahay Bhatt’s demise of his mother-in-law, expressed grief, New head of the music department, Dr. Ashok Kumar, international conference, taught the tricks of connecting quantum physics to life, results declared, door-to-door garbage pickup contract, World Water Day, new IG reviewed, Quantum physics, Door-to-Door garbage pickup, IG Ridhim Agarwal,) 

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page