‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 17, 2024

वन्य जीव संरक्षण रैली, वाद-विवाद प्रतियोगिता, न्यायिक कार्यों से विरत रहे जिला बार संघ के अधिवक्ता, दुर्गा पूजा महोत्सव, गणित मेले में प्रथम स्थान व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन…

Nainital News Navin Samachar Logo

फैंसी ड्रेस के साथ निकाली गयी वन्य जीव संरक्षण रैली, विजेता हुए पुरस्कृत

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 अक्टूबर 2024 (Nainital News Today 8 October 2024 NavinSamachar)वन्य प्राणी सप्ताह 2024 के अंतिम दिन मंगलवार को वन्य प्राणियों के संरक्षण का संदेश देते हुए फैंसी फैंसी ड्रेस के साथ रैली निकाली गयी। रैली में 380 बच्चे शामिल हुए, जबकि कई बच्चे वन्य प्राणियों के रूप में काफी आकर्षक नजर आये। विद्यार्थियों ने वन्य जीवों के संरक्षण से सम्बंधित संदेश लिखी हुई तख्तियां भी थाम रखी थीं। रैली पंत पार्क मल्लीताल से प्रारम्भ होकर नैनीताल प्राणी उद्यान तक गई। इसके उपरांत पूरे सप्ताह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

(Nainital News Today 8 October 2024 NavinSamachar)
मंगलवार को वन्य प्राणी सप्ताह के तहत निकाली गयी रैली में वन्य जीवों के स्वरूप में शामिल हुए बच्चे।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक कुमाऊ धीरज पांडे ने वन्यजीव संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और सह-अस्तित्व में सहनशीलता एवं स्थिरता की आवश्यकता पर बल दिया। इसके बाद उन्होंने विशिष्ट अतिथि वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त टीआर बीजूलाल एवं नैनीताल चिड़ियाघर के निदेशक एवं प्रभागीय वनाधिकरी चंद्रशेखर जोशी के साथ पुरस्कार वितरण समारोह में वन्य प्राणी सप्ताह 2024 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

खासकर आज आयोजित रैली के लिये भी मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर को प्रथम, एसएसजीके को द्वितीय एवं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को तृतीय तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिये बाल विद्या मंदिर की दिव्यांशी बेरिया को प्रथम, एसएसजीके के दिव्यांशु खत्री को द्वितीय एवं बाल विद्या मंदिर की दीपाली कोरंगा को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर प्राणी उद्यान के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी, धरम सिंह बोनाल, पुष्कर महरा, महेश बोरा, वन दरोगा, नितिन मुकेश, निधि, विक्रम मेहरा, आनन्द सिंह, अनुज काण्डपाल, प्रियंका, प्रकाश जोशी, दिनेश कुमार सहित प्राणी उद्यान नैनीताल के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

नैनीताल में 19 को होगी अंतरविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता

नैनीताल। नैनीताल की महिलाओं के संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित अंतरविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता ‘अभिव्यक्ति’ आगामी 19 अक्टूबर को गोवर्धन हाल में आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता क्लब की उपाध्यक्ष अमिता साह के पति स्वर्गीय चंद्रशेखर साह की स्मृति में लगातार दूसरे वर्ष आयोजित की जा रही है।

श्रीमती साह ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 और वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। क्लब की सचिव दीपा पांडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नैनीताल के 18 विद्यालयों के साथ ही हल्द्वानी के चार एवं भवाली और भीमताल के भी कुछ विद्यालय भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए दीपिका बिनवाल को संयोजक और मीनू बुधलाकोटी, प्रगति जैन और सीमा सेठ को सहसंयोजक बनाया गया है। 

युवा अधिवक्ता की हत्या पर न्यायिक कार्यों से विरत रहे जिला बार संघ के अधिवक्ता

नैनीताल। हल्द्वानी में एक युवा अधिवक्ता उमेश नैनवाल की बीती रात्रि उनके ही चचेरे भाई के द्वारा हत्या की गयी है। इस घटना के विरोध में बार संघ ने मंगलवार को न्यायालय परिसर में होने वाले नवरात्रि के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और सरकार से राजस्थान की तर्ज पर अधिवक्ता सुरक्षा कानून को तत्काल लागू करने की मांग की है।

साथ ही जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की जिला बार के सभा कक्ष में आपात बैठक हुई, जिसमें सर्व सम्मति से युवा अधिवक्ता नैनवाल की हत्या की घोर निंदा की गयी और गहरा शोक व्यक्त किया गया। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिवार जनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी। साथ ही शोकाकुल होने के कारण आज न्यायित कार्यों से विरत रहने की घोषणा की गयी।

इस संबंध में जनपद के जिला न्यायाधीश सहित अन्य पीठासीन न्यायाधीशों से आज नियत वादों में एक पक्षीय कार्यवाही या आदेश या वारंट आदि जारी न करने का अनुरोध किया गया। जिला बार संघ के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने इस जघन्य हत्या की निंदा करते हुए हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। शोक सभा के दौरान मौन रखा गया।

शोक सभा में बार संघ के सचिव संजय सुयाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी, नीरज साह, राजेंद्र कुमार पाठक, डीजीसी सुशील कुमार शर्मा, एडीजीसी राम सिंह रौतेला, उपाध्यक्ष अनिल हर्नवाल, बहादुर पाल, प्रीति साह, मंजू कोटलिया, प्रताप मौनी, हरेंद्र सिंह, प्रदीप परगाई, शंकर चौहान, मुकेश कुमार, शरीक अली खान, राजन भैसोड़ा, नवीन चंद्रा, तारा आर्या, निखिल बिष्ट, जितेंद्र बंगारी, मनीष कांडपाल, किरण आर्या और जया समेत कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

दुर्गा पूजा महोत्सव के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा में एकाकार हुईं कुमाउनी व बंगाली संस्कृतियां

नैनीताल। नैनीताल में सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। मंगलवार सुबह इस अवसर पर नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के मंदिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई। कलश यात्रा में बंगाली परिधानों में शामिल कुमाउनी महिलाओं और विद्यालयी बच्चों के साथ कुमाउनी एवं बंगाली संस्कृतियां एकाकार होती दिखीं।कलश यात्रा नयना देवी मंदिर से शुरू होकर रिक्शा स्टैंड और मल्लीताल बाजार से होते हुए पुनः मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई।

(Nainital News Today 8 October 2024 NavinSamachar)
शोभायात्रा में बंगाली परिधानों में शामिल महिलाएं।

उधर नयना देवी मंदिर में मां दुर्गा का भव्य दरबार सजाया गया है, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आगे महोत्सव के तहत अगले चार दिनों तक धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन होंगे। इस अवसर पर डीएसए मैदान में छोटा मेला भी लगा है।

शोभायात्रा में सुमन साह, डौली भट्टाचार्य, सीमा दास, मंजू बोरा, मुन्नी भट्ट, सीमा पांडे, अनुराधा चंद, विनीता विष्ट, निभा वर्मा, अमित साह, आयोजक संस्था के अध्यक्ष बहादुर बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, दिनेश भट्ट, पीके शर्मा, चंदन कुमार दास, भास्कर बिष्ट, सुरेंद्र चौधरी, शिवराज नेगी, और आशीष वर्मा सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे। (Nainital News Today 8 October 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 8 October 2024, NavinSamachar)

शिशु मंदिर के छात्र ईशान क्षेत्रीय गणित मेले में रहे प्रथम, अखिल भारतीय मेले के लिये हुआ चयन

नैनीताल। नगर के दुर्गापुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर वीरभट्टी के दो छात्रों ने पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नानकमत्ता में आयोजित क्षेत्रीय गणित मेले में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मेले में उत्तराखंड, मेरठ, और ब्रज प्रांतों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। (Nainital News Today 8 October 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 8 October 2024, NavinSamachar)

fd027f8dc102a7bba40dc7bde937b6f2 2033331829
पुरस्कार प्राप्त करने ईशान एवं रौनक।

इस अवसर पर विद्यालय के रौनक आर्या ने बाल वर्ग में गणित का मॉडल प्रस्तुत किया और ईशान ने बाल वर्ग में गणित के विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से प्रथम स्थान प्राप्त किया। आगे ईशान अगले माह नवंबर में उड़ीसा में होने वाले अखिल भारतीय गणित मेले में प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीवान सिंह, प्रबंधक डॉ. सूर्य प्रकाश, कोषाध्यक्ष रमेश सिंह जीना, उपाध्यक्ष डॉ. ललित जोशी, अध्यक्ष गीता बिष्ट और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य महेंद्र बिष्ट, डॉ. प्रमोद बघेल, डॉ. माधव, विमला अधिकारी सहित समस्त समिति के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

सरस्वती विहार के 4 छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर की राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ

नैनीताल। नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के चार छात्रों- नारायण चौधरी, नावांष अग्रवाल, कार्तिक चौधरी और ओजस टंडन का चयन आगामी 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक शारदा विहार भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। (Nainital News Today 8 October 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 8 October 2024, NavinSamachar)

95ec5f715e6d9231620f11efde0525ae 985504750
राष्ट्रीय स्तर की राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित सरस्वती विहार के विद्यार्थी।

उन्हें यह उपलब्धि गत 24 से 26 सितंबर तक बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता के आधार पर हुआ है, जिसमें अंडर-14 श्रेणी में ओजस टंडन और हर्षित शाही ने रजत, अंडर-17 राइफल शूटिंग में नावांष अग्रवाल, ध्रुवव लांबा और अर्णव लाम्बा ने स्वर्ण पदक तथा अंडर-19 में नारायण चौधरी, अक्षय प्रताप सिंह, और कुषाग्र शिरोही ने स्वर्ण पदक जीते। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्यप्रकाश और प्रबंधक श्री अरुण अग्रवाल ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं और टीम के कोच निपेंद्र कुमार सिंह चौहान के प्रयासों की सराहना की है। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 8 October 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 8 October 2024, NavinSamachar, Navin Samachar, Wild life conservation rally, Debate competition, District Bar Association advocates abstained from judicial work, Durga Puja Festival, first place in Mathematics fair, Selection for national competition, Riffle-Shooting Competition,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page