हमीरा मलिक को महिला अचीवर्स अवार्ड, साह-चौधरी समाज का पौधरोपण, कूड़ा बीनने वालों की काउंसिलिंग व माता की चौकी
नैनीताल की हमीरा मलिक को मिला महिला अचीवर्स अवार्ड-2024 (Nainital News Today11 August 2024 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अगस्त 2024 (Nainital News Today11 August 2024 Navin Samachar)। नैनीताल की बेटी हमीरा मलिक को ‘महिला अचीवर्स अवार्ड-2024’ प्राप्त हुआ है। उन्हें यह पुरस्कार दिल्ली के ‘कंस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया’ में आयोजित एक समारोह में जम्मू कश्मीर की कमिश्नर मीनू महाजन ने देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि हमीराएक मॉडल और न्यूज एंकर हैं।
उन्होंने नैनीताल के आल सेंट्स कॉलेज और सेंट जेवियर्स से अध्ययन किया है। हमीरा का कहना है कि यह पुरस्कार उनकी मेहनत, संघर्ष, और उपलब्धियों को सम्मानित करता है, और यह अन्य महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं। हमीरा की इस उपलब्धि पर आल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या किरन जरमाया, सेंट जेवियर्स के प्रधानाचार्य नईम खान सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की हैं।
साह-चौधरी समाज ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश (Nainital News Today11 August 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। नैनीताल में रहने वाले साह-चौधरी समाज ने रविवार को निकटवर्ती गेठिया पड़ाव में एक वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के फलदार और अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए। समाज के सदस्यों ने अन्य लोगों से भी आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधरोपण करें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें और धरती को हरा-भरा बनाएं।
पौधरोपण कार्यक्रम में साह-चौधरी समाज नैनीताल के अध्यक्ष सुरेश साह, सचिव सुरेश चौधरी, मनोज साह, घनश्याम लाल साह, शैलेंद्र साह, हितेश साह, शैलेंद्र चौधरी, हर्षित साह, मोहित साह, मयंक साह, मनोज साह गंगोला, प्रखर साह गंगोला, मोहित साह, दीपक साह, बिमल साह, किशन लाल साह, योगेंद्र साह, गर्वित साह, युवराज साह, कविता साह गंगोला, ईशा साह, भारती साह, सांभवी साह, मोनिका साह, मधु साह, नीलिमा साह व किशन रावत सहित कई क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
तल्लीताल पुलिस ने कूड़ा बीनने वालों, परिजनों और बच्चों को नशे से बचने को कहा (Nainital News Today11 August 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। तल्लीताल पुलिस थाने में नगर के बूचड़खाना व हरिनगर क्षेत्र में निवासरत कूड़ा बीनने वालों व गुब्बारे बेचले वालों और उनके परिजनों व छोटे बच्चों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की परा विधिक स्वयं सेवक अम्बिका एवं थाना पुलिस ने परिजनों और बच्चों को नशे के दलदल से बचने के लिए आवश्यक जानकारी दी। साथ ही उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
बताया गया है कि थाना तल्लीताल क्षेत्र में कूड़ा बीनने वाले व्यक्तियों और बच्चों द्वारा आस-पास गुब्बारे बेचने के साथ ही फेविकोल व फेवीबांड आदि वस्तुओं को सूंघकर नशा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश सिंह बोरा को सभी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर काउंसलिंग कर जागरूक करने के निर्देश दिए।
नैनीताल में भक्तिमय वातावरण में माता की चौकी आयोजित (Nainital News Today11 August 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल स्थित गोवर्धन हाल में रविवार को लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा माता की चौकी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी फिंचा सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत ‘जय गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में’ भजन के साथ हुई।
इसके बाद गणेश वंदना और माता के भजन शुरू हुए। इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान गणेश भगवान, शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण, और मां काली की झांकी सजाई गई और फूलों की होली भी खेली गई। रुद्रपुर से आई गगन ग्रोवर और हिमांशु राणा की भजन मंडली ने सुंदर भजनों से सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल, कार्यक्रम संयोजक रानी शाह, जीवंती भट्ट, अमिता, सीमा सेठ, कविता त्रिपाठी, मीनू बुधलाकोटी, रमा भट्ट, प्रेमा अधिकारी, दीपिका, मधुमिता, सरिता त्रिपाठी, विनीता पांडे, कंचन जोशी, लीला राज, सरिता त्रिपाठी, ज्योति वर्मा, नीरू साह, संगीता श्रीवास्तव, अमिता शेरवानी, रमा तिवारी, तनु सिंह, रेखा जोशी, नेहा गुप्ता, दया कुंवर, जया वर्मा, विनीता रावत और सरस्वती सिराला सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे।
सेंट जोसेफ कॉलेज ने किया फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में प्रवेश (Nainital News Today11 August 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। नगर के डीएसए मैदान में सीआरएसटीसी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित 76वीं एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट के रविवार को अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये। इसमें सेंट जोसेफ कॉलेज ने सीआरएसटी इंटर कॉलेज पर जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कियाा।
मैच में मध्यांतर तक सेंट जोसेफ कॉलेज ने एक गोल की बढ़त बनाई जो कि जोकि मैच के अंत तक बनी रही। सेंट जोसेफ कॉलेज की ओर से आदित्य चौधरी ने मैच का एकमात्र गोल किया। बताया गया कि प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच बीएसएसवी-ए और पीपीजे दुर्गापुर के बीच 12 अगस्त को शाम 5 बजे और फाइनल मुकाबला 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर खेला जाएगा।
इस मौके पर अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डॉ मनोज बिष्ट गुड्डू, संरक्षक कैप्टन एलएम साह, धर्मेंद्र शर्मा, मोहित लाल साह, आनंद बिष्ट, प्रो ललित तिवारी, शैलेंद्र बर्गली, शैलेंद्र चौधरी, भूपल नयाल, रितेश साह, विनोद साह, रोहित जोशी, और विश्व केतु वैद्य सहित अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। मैच का संचालन रेफरी देवेंद्र बोरा, भास्कर, अपूर्व बिष्ट और चारू ने किया। (Nainital News Today11 August 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today11 August 2024 Navin Samachar, Uttarakhand News, Nainital News, Nainital, Nainital News Today, 11 August 2024, Navin Samachar, Women Achievers Award, Hamira Malik, Plantation, ah-Choudhary Samaj Nainital, Counselling, Garbage pickers, Mata ki Chowki,)