‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

नैनी झील किनारे स्ट्रीट लाइटें बनीं किसी के लिये ‘दुधारू गाय’ और किसी के लिये ‘सफेद हाथी’

0
Street Lights Bolard

-3 वर्ष पूर्व एक करोड़ से लगायी स्ट्रीट लाइटें जली नहीं, उन्हें दुरुस्त करने की जगह लगायी जा रही नयी स्ट्रीट लाइटें
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अप्रैल 2024 (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)। सरोवरनगरी में विश्व प्रसिद्ध नैनी झील किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें सफेद हाथी और दुधारू गाय बनी हुई हैं। यहां पहले पीले रंग के सीमेंट के आकर्षक खंभों पर स्ट्रीट लाइटें लगी हुई थीं। वह कई फिल्मों में भी नजर आती हैं। इसके बाद बिजली के पोलों पर ही स्ट्रीट लाइटों के बल्ब लगा दिये गये थे। देखें वीडिओ :

एक करोड़ रुपये की लागत से लगायी गयीं स्ट्रीट लाइटें केवल एक बार जलीं (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

(Nainital-Street lights milch cow-white elephant)इधर वर्ष 2021 में यानी तीन वर्ष पूर्व लोहे की आकर्षक दो बल्बों वाली स्ट्रीट लाइटें एडीबी यानी एशियाई विकास बैंक के माध्यम से करीब एक करोड़ रुपये की लागत से लगायी गयीं। लेकिन बरसात के मौसम में इन लाइटों के कांच के भीतर पानी भर गया और कई स्ट्रीट लाइटों के पोल जमीन पर गिरकर धरासाई हो गये। कई असामाजिक तत्वों ने पत्थर मारकर इनके कांच भी तोड़ दिये। बताया जाता है कि यह लाइटें केवल एक बार जलीं और तब से सफेद हाथी बनी हुई हैं।

इन्हें दुरुस्त कराने की जगह नई कम ऊंचाई की ‘बोलार्ड’ लाइटें लगाने का कार्य शुरू (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

इधर इन्हें दुरुस्त कराने की जगह फिर से झील किनारे ठंडी सड़क क्षेत्र में नई कम ऊंचाई की ‘बोलार्ड’ लाइटें लगाने का कार्य शुरू हो गया है। इनमें भी कांच लगा है और यह जमीन पर 2-3 फिट की ऊंचाई की है। इसलिये इन्हें भी असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

नगर में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था देखने वाली नगर पालिका में इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में पूछे जाने पर जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि इन बोलार्ड लाइटों को जिला विकास प्राधिकरण के द्वारा एडीबी के माध्यम से लगाया जा रहा है। (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

पर्यटन विभाग भी करीब 7 करोड़ रुपये से ‘थीम बेस्ड स्ट्रीट लाइटें’ लगाएगा (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

इसके अलावा पर्यटन विभाग से भी करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग ‘थीमों’ पर आधारित स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य शीघ्र शुरू होने जा रहा है। यानी दो तरह की स्ट्रीट लाइटें नगर में लगने जा रही हैं। वहीं पूर्व में लगी एडीबी की काले पोलों वाली स्ट्रीट लाइटों के बारे में श्री भंडारी ने बताया कि उनका मामला विवाद में है। संबंधित ठेकेदार को उनका भुगतान नहीं हुआ है। (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

स्ट्रीट लाइटों का बिजली का बिल चुकाना किसी की प्राथमिकता में नहीं, पीपीपी मॉडल हो सकता है विकल्प (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

इसी संबंध में एक उल्लेखनीय बात यह भी है कि नगर में स्ट्रीट लाइटों का बिजली का बिल चुकाना किसी की प्राथमिकता में नहीं है। पिछले दिनों नगर की समस्त स्ट्रीट लाइटें बिजली का बिल न चुकाये जाने के कारण बंद रही थीं। गौरतलब है कि पूर्व में नैनीताल नगर पालिका ने नगर की स्ट्रीट लाइटों को पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर निःशुल्क, बिना बिजली का बिल चुकाने की व्यवस्था के साथ ठेके पर भी दिया था। उस दौरान संबंधित ठेकेदार स्ट्रीट लाइट के पोलों पर विज्ञापन लगाकर उससे बिलों की भरपाई करते थे। न जाने वह व्यवस्था बाद में क्यों बंद कर दी गयी। इस पर भी पुनः विचार किया जा सकता है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page