April 30, 2024

नैनी झील किनारे स्ट्रीट लाइटें बनीं किसी के लिये ‘दुधारू गाय’ और किसी के लिये ‘सफेद हाथी’

0

-3 वर्ष पूर्व एक करोड़ से लगायी स्ट्रीट लाइटें जली नहीं, उन्हें दुरुस्त करने की जगह लगायी जा रही नयी स्ट्रीट लाइटें
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अप्रैल 2024 (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)। सरोवरनगरी में विश्व प्रसिद्ध नैनी झील किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें सफेद हाथी और दुधारू गाय बनी हुई हैं। यहां पहले पीले रंग के सीमेंट के आकर्षक खंभों पर स्ट्रीट लाइटें लगी हुई थीं। वह कई फिल्मों में भी नजर आती हैं। इसके बाद बिजली के पोलों पर ही स्ट्रीट लाइटों के बल्ब लगा दिये गये थे। देखें वीडिओ :

एक करोड़ रुपये की लागत से लगायी गयीं स्ट्रीट लाइटें केवल एक बार जलीं (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

(Nainital-Street lights milch cow-white elephant)इधर वर्ष 2021 में यानी तीन वर्ष पूर्व लोहे की आकर्षक दो बल्बों वाली स्ट्रीट लाइटें एडीबी यानी एशियाई विकास बैंक के माध्यम से करीब एक करोड़ रुपये की लागत से लगायी गयीं। लेकिन बरसात के मौसम में इन लाइटों के कांच के भीतर पानी भर गया और कई स्ट्रीट लाइटों के पोल जमीन पर गिरकर धरासाई हो गये। कई असामाजिक तत्वों ने पत्थर मारकर इनके कांच भी तोड़ दिये। बताया जाता है कि यह लाइटें केवल एक बार जलीं और तब से सफेद हाथी बनी हुई हैं।

इन्हें दुरुस्त कराने की जगह नई कम ऊंचाई की ‘बोलार्ड’ लाइटें लगाने का कार्य शुरू (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

इधर इन्हें दुरुस्त कराने की जगह फिर से झील किनारे ठंडी सड़क क्षेत्र में नई कम ऊंचाई की ‘बोलार्ड’ लाइटें लगाने का कार्य शुरू हो गया है। इनमें भी कांच लगा है और यह जमीन पर 2-3 फिट की ऊंचाई की है। इसलिये इन्हें भी असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

नगर में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था देखने वाली नगर पालिका में इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में पूछे जाने पर जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि इन बोलार्ड लाइटों को जिला विकास प्राधिकरण के द्वारा एडीबी के माध्यम से लगाया जा रहा है। (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

पर्यटन विभाग भी करीब 7 करोड़ रुपये से ‘थीम बेस्ड स्ट्रीट लाइटें’ लगाएगा (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

इसके अलावा पर्यटन विभाग से भी करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग ‘थीमों’ पर आधारित स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य शीघ्र शुरू होने जा रहा है। यानी दो तरह की स्ट्रीट लाइटें नगर में लगने जा रही हैं। वहीं पूर्व में लगी एडीबी की काले पोलों वाली स्ट्रीट लाइटों के बारे में श्री भंडारी ने बताया कि उनका मामला विवाद में है। संबंधित ठेकेदार को उनका भुगतान नहीं हुआ है। (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

स्ट्रीट लाइटों का बिजली का बिल चुकाना किसी की प्राथमिकता में नहीं, पीपीपी मॉडल हो सकता है विकल्प (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

इसी संबंध में एक उल्लेखनीय बात यह भी है कि नगर में स्ट्रीट लाइटों का बिजली का बिल चुकाना किसी की प्राथमिकता में नहीं है। पिछले दिनों नगर की समस्त स्ट्रीट लाइटें बिजली का बिल न चुकाये जाने के कारण बंद रही थीं। गौरतलब है कि पूर्व में नैनीताल नगर पालिका ने नगर की स्ट्रीट लाइटों को पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर निःशुल्क, बिना बिजली का बिल चुकाने की व्यवस्था के साथ ठेके पर भी दिया था। उस दौरान संबंधित ठेकेदार स्ट्रीट लाइट के पोलों पर विज्ञापन लगाकर उससे बिलों की भरपाई करते थे। न जाने वह व्यवस्था बाद में क्यों बंद कर दी गयी। इस पर भी पुनः विचार किया जा सकता है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Street lights milch cow-white elephant)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला