‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 25, 2024

25-31 दिसंबर और 1 जनवरी को नैनीताल में दुपहिया वाहनों की अनुमति नहीं… निजी वाहनों के लिए भी प्रतिबंध..

Nainitals Latest Traffic Plan Nainital Traffic Plan

-क्रिसमस-नव वर्ष के लिये नैनीताल के लिये नयी यातायात योजना, अधिक भीड़ बढ़ने पर रूसी बाइपास पर रोका जाएगा पर्यटक वाहनों को
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 दिसंबर 2024 (Nainital-Traffic Plan 25-31 December-1 January) आगामी क्रिसमस एवं नव वर्ष-2025 पर सैलानियों की भीड़ उमड़ने दृष्टिगत नैनीताल पुलिस ने नैनीताल नगर के लिये नयी यातायात योजना जारी की है। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में तैयार योजना के तहत नैनीताल शहर में पर्यटक अपने वाहनों से किसी भी निर्धारित मार्ग से आ-जा सकते हैं।

ऐसी है यातायात योजना

s(Nainital-Traffic Plan 25-31 December-1 January)सामान्य स्थिति में 900 से 1000 वाहनों की वाहनों की पार्किंग मैट्रोपोल, अशोका और डीएसए पार्किंग में होगी। इन पार्किंग स्थलों के 70 फीसद तक भरने वाहनों को सूखाताल और कुमाऊं मंडल विकास निगम की पार्किंग में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके बाद यदि ये पार्किंग स्थल भी लगभग 70 फीसद तक भर जाते हैं, तो भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से 1 नंबर बैंड की ओर मोड़कर रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड पर पार्क किया जाएगा और यहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल पहुंचाया जाएगा।

इसी प्रकार कालाढूंगी की ओर से आने वाले वाहनों को रूसी बाईपास कालाढूंगी रोड और नारायण नगर पार्किंग में खड़ा करवाकर शटल सेवा से नैनीताल भेजा जाएगा। इसके आगे भी यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में कालाढुंगी के नैनीताल तिराहा और काठगोदाम के भीमताल तिराहा पर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। भीमताल, भवाली और अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से मंगोली रूसी-1 और रूसी-2 होते हुए भवाली-अल्मोड़ा भेजा जाएगा।

इस दौरान कालाढूंगी के नैनीताल तिराहा से नैनीताल की ओर केवल केमू बस और टेंपो ट्रैवलर को आने की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त बारापत्थर से पंगोट रोड पर केवल हल्के चौपहिया वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। 25 दिसंबर, 31 दिसंबर, और 1 जनवरी को नैनीताल शहर में दुपहिया वाहनों की अनुमति नहीं होगी। ऐसे वाहनों को रूसी-1 और रूसी-2 पर पार्क कर शटल सेवा से शहर में प्रवेश करना होगा। यदि दुपहिया वाहनों की संख्या अधिक हो जाती है, तो उन्हें नैनीताल तिराहा कालाढूंगी और काठगोदाम से बस या शटल के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।

स्थानीय लोगों को रहेगी छूट (Nainital-Traffic Plan 25-31 December-1 January)

बताया गया है कि यह यातायात योजना स्थानीय निवासियों, सरकारी सेवा से संबंधित वाहनों, होटल पार्किंग बुकिंग वाले पर्यटकों और नैनीताल शहर में व्यापार करने वाले लोगों पर लागू नहीं होगी। स्थानीय निवासियों को आधार कार्ड की जांच के बाद सामान्य प्रवेश दिया जाएगा और जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा है, वहां के बुकिंगधारी पर्यटकों को भी प्रवेश की अनुमति होगी। (Nainital-Traffic Plan 25-31 December-1 January)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital-Traffic Plan 25-31 December-1 January, Nainital News, Nainital Traffic Plan, Two wheelers not allowed in Nainital on 25-31 December and 1 January, 25 December, 31 December, 1 January 2025, Restrictions for private vehicles in Nainital,)) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page