May 3, 2024

(Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year) नैनीताल की ’घोड़ा लाइब्रेरी’, तिब्बती नव वर्ष, लोक संगीत व नृत्य, भाजपा के कार्यक्रम व शोक आदि नैनीताल के आज के 6 नवीन समाचार,,,

0

Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

नैनीताल की ’घोड़ा लाइब्रेरी’ को मिला सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरी सम्मान-2024
-घोड़ा लाइब्रेरी के संस्थापक शुभम बधानी को हैदराबाद में किया गया सम्मानित
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 फरवरी 2024 (Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year)। नैनीताल के कोटाबाग विकास खंड में अपनी तरह की अनूठी ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ की पहल के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। हैदराबाद में आयोजित ‘इंडिया रीडिंग ओलंपियाड-2024’ में ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ की पहल को ‘सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरी पहल’ के सम्मान से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान घोड़ा लाइब्रेरी पहल के संस्थापक एवं संकल्प यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष शुभम बधानी को दिया गया। शुभम ने बताया कि इनोवेटिव लाइब्रेरी फॉर्मेट के अंतर्गत देश भर से आई प्रविष्ठियों में से घोड़ा लाइब्रेरी पहल को बतौर विजेता चयनित किया गया।

गौरतलब है कि शुभम बधानी नैनीताल के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में घोड़ा लाइब्रेरी पहल को संचालित कर रहे हैं। घोड़ा लाइब्रेरी पहल की सराहना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। साथ ही देश-विदेश के कई शिक्षाविदों ने भी शुभम की इस पहल को काफी सराहा है। शुभम कहते हैं कि वर्तमान में हम इस पहल को नैनीताल के कोटाबाग विकासखंड में संचालित कर रहे हैं, परन्तु लक्ष्य है कि उत्तराखंड के कई अन्य दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में भी घोड़ा लाइब्रेरी की पहल को शुरू करें। इसके लिए वह लगातार विभिन्न स्तरों पर प्रयासरत हैं।

तिब्बती नव वर्ष लोसर के तहत बौद्ध मठ में आयोजित हुये धार्मिक आयोजन

नैनीताल। सरोवरनगरी नैनीताल को सर्वधर्म की नगरी भी कहते हैं। यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई व जैन के साथ बौद्ध धर्म के लोग एक साथ रहते हैं और अपने त्योहारों को पूरे धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों नगर में रहने वाले तिब्बती शरणार्थी समुदाय के लोगों के द्वारा नये वर्ष यानी लोसर के कार्यक्रम मनाये जा रहे हैं। बताया गया है कि इस आयोजन में नगर के सुख निवास स्थित बौद्ध मठ-गोम्फा में कई धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहे हैं। इस कड़ी में आज मठ में पूजा-अर्जना एवं शांति पाठ किया गया एवं सैकड़ों की संख्या में दीपक जलाये गये। (Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year)

बताया गया कि तिब्बती कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष बौद्ध धर्मावलंबियों का 2151वां नव वर्ष-लोसर मनाया जा रहा है। सोमवार 12 फरवरी को भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। तिब्बती ज्योतिषीय राशि चिन्हों में 12 पशु चिह्न शामिल हैं। लोसर का इस वर्ष का प्रतीक चिन्ह ‘द वुडन ड्रैगन’ है, जिसे तिब्बती भाषा में ‘ड्रुग्लोबा’ कहा जाता है। इस अवसर पर तिब्बती समुदाय के लोगों ने सुबह बौद्ध मठ में दीप जलाकर पूजा की और बीते वर्ष किए गये बुरे कार्यों के लिए माफी मांगी और नये वर्ष में अच्छे कार्यों के लिये दुवाएं की। आयोजन में मठ के वरिष्ठ पुजारी तेनजिन छोरूप सहित अन्य लोग मौजूद रहे। (Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year)

भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में आयोजित हुऐ उत्तराखंड के पारंपरिक लोक संगीत व नृत्य (Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year)

नैनीताल। नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल के तत्वावधान में नगर के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में उत्तराखंड के पारंपरिक लोक संगीत व नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति की शैलजा सक्सेना ने बताया कि अपनी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना से हुई। (Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year)

इसके बाद कलाकारों ने कुमाउनी व गढ़वाली गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके बाद लोक नृत्य, झोडा, चांचरी, छपेली, ऋतुरैंण, एकल गीत, एकल नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, निशांत विद्यालय की प्रधानाचार्या तारा बोरा, भाजपा नेत्री कविता गंगोला, रिया टम्टा, प्रवीण सती, सुनीता आर्य, किशन लाल, उमेश कांडपाल, मोहनी, रेणु, ललिता, मुन्नी, कमला, आनंदी, माया, निशा, हिमानी, नेहा, अंजली व अनुष्का आदि ने योगदान दिया। (Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year)

पार्टी संस्थापक दीन दयाल उपाध्याय को दीप जलाकर किया याद (Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year)

BJP Chunav, Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Yearनैनीताल। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल नैनीताल द्वारा पार्टी के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय पार्क मल्लीताल में दीप जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। आयोजन में नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, महामंत्री मोहित लाल साह, निवर्तमान सभासद गजाला कमाल, श्याम बिष्ट, रतन बिष्ट, दया किशन पोखरिया, मीडिया प्रभारी विक्रम रावत, मनोज कुमार, संतोष कुमार, भूपेंद्र कोरंगा, हरीश राणा, रोहित भाटिया व सचिन जनोटा आदि पार्टीजन मौजूद रहे। (Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year)

47 बूथों पर आयोजित किया ‘गांव चलो अभियान’ (Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year)

नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनीताल ने रविवार को पार्टी संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए नगर के 70 में से 47 बूथों पर ‘गांव चलो अभियान’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किये। बूथ संख्या 76, 79, 81, 82, 83, 84, 87, 90, 91, 92, 93, 94, 95, 96, 97, 99, 100, 101, 102, 103, 104, 105, 106, 107, 109, 111, 113, 114, 115, 116, 117, 129, 130, 132, 140, 141, 142, 143, 148, 149, 150, 154, 157, 158, 159 में आयोजित कार्यक्रमों में

आनंद बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, तारा राणा, विक्रम रावत, रोहित भाटिया, संजय चंदेल, कनिका रावत, ललित ढैला, संजय कुमार, गजाला कमाल, तारा बोरा, मीनू बुधलाकोटी, मीरा बिष्ट, लता डफोटी, विमला तिवारी, प्रमोद सुयाल, मोहित लाल साह, मनोज कुमार, कविता गंगोला, रीना मेहरा, मोहन नेगी, रचित तिवारी, सुरेश उप्रेती, संतोष कुमार, चंदन कनवाल, हेम बहुखंडी, केशव पंत, लाल बिष्ट, हरीश पंत, गणेश देशवाल, विनोद कुमार, भोपाल सिंह, चंदन कनवाल आदि के साथ इन बूथों के अध्यक्ष और संबंधित बूथ कमेटी के सदस्य शामिल रहे। (Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year)

कूटा ने पूनम के निधन पर दी श्रद्धांजलि (Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year)

नैनीताल। कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने उच्च शिक्षा उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक डॉ.एएस उनियाल की पत्नी पूनम के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है। श्रद्धांजलि देने वालो में कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी महासचिव डॉ.विजय कुमार, उपाध्यक्ष प्रो.नीलू लोधियाल, डॉ.दीपक कुमार, उपसचिव डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.नागेंद्र शर्मा व डॉ.युगल जोशी शामिल रहे। (Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला