नैनीताल : चौकी पुलिस ने 93 पव्वे देसी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 फरवरी 2023। होली के त्योहार के शुरू हो जाने के बीच शराब का चलन बढ़ना तय माना जाता है। ऐसे में पुलिस भी सक्रिय हो जाती है। नैनीताल जनपद की कोतवाली भवाली के अंतर्गत क्वारब चौकी पुलिस ने 93 पव्वे देसी शराब की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें : नाबालिग व उसकी सहेलियों से छेड़छाड़ कर रहा था युवक, भाई ने तोड़ दिए दोनों हाथ….
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली भवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में रविवार को क्वारब चौकी पुलिस ने चापड के पास से एक शराब तस्कर घनश्याम सिंह नेगी पुत्र धन सिंह नेगी निवासी ग्राम चापड पोस्ट मोना थाना भवाली जिला नैनीताल को 93 पव्वे अवैध देसी शराब गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया है। इस माले में कोतवाली भवाली में आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में क्वारब चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बालकृष्ण आर्य, आरक्षी आनंद राणा व गोपाल बिष्ट शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बेतालघाट में अवैध रूप से तस्करी कर लाई जा रही 10 पेटी शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 फरवरी 2023। आगामी त्योहारी मौसम, विशेषकर होली के दौरान पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की तस्करी बढ़ने की संभावना को देखते हुए जनपद में एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में विशेष अभियान चल रहा है। अभियान के तहत जनपद की बेतालघाट थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष मनोज नयाल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह भी पढ़ें : 15 वर्षीय 10वीं की छात्रा फंदे पर लटकी मिली….
अभियान के दौरान 10 पेटी अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से तस्करी करते हुए एक शराब तस्कर पवन पेटशाली पुत्र मनोज पेटशाली निवासी कालाढूंगी बन्दोबस्ती थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया, तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन संख्या यूके07बीएच-7932 को सीज किया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी जीवन मेहरा, दीपक सिंह व भूपेन्द्र सिंह शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : हाल में खुले नए थाने में दर्ज हुआ पहला मामला…
नवीन समाचार, नैनीताल, 22 फरवरी 2023। नैनीताल जनपद के हाल ही में इसी माह स्थापित खनस्यूं थाने में पहला मामला दर्ज हुआ है। थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया है। यह भी पढ़ें : घर से बिन बताए भाग कर आई नाबालिग को अस्मत गंवाकर चुकानी पड़ी होटल में रात्रि बिताने की कीमत, होटल कर्मी ने किया दुष्कर्म
जनपद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर जनपद में चल रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत की गई कार्रवाई में खनस्यूं के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक भुवन राणा के नेतृत्व में 46 वर्षीय विपिन सुयाल पुत्र बद्रीदत्त सुयाल निवासी ग्राम हैड़ाखान पोस्ट ऑफिस देवली थाना खनस्यूँ को गुलाब मार्का देशी शराब के 58 पव्वे एवं अंग्रेजी शराब के 10 अद्धों के साथ गिरफ्तार किया गया। यह भी पढ़ें : युवा नेता से हुए विवाद में नहर में कूद गई युवती, नेता ने युवती को तो बचा लिया, पर खुद की हुई मौत….
आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत थाना खुलने के बाद पहला अभियोग दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में आरक्षी ललित आगरी, पान सिंह व विनोद यादव शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : साधु के वेश में चरस की तस्करी करते दो गिरफ्तार
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जनवरी 2023। खैरना चौकी पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कैंची धाम मंदिर से आगे बकरा डिग्गी पौधालय के पास से बाबा के वेश में अवैध चरस की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1.182 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। एसएसपी पंकज भट्ट ने उन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपए के आधिकारिक पुरस्कार देने की घोषणा की है। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड : बड़ा समाचार: एक दर्जन से अधिक आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले…
खैरना चौकी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दौसा राजस्थान निवासी 32 वर्षीय सत्यनारायण दास उर्फ दीपक सेन पुत्र रामअवतार दास के कब्जे से 584 ग्राम व 31 वर्षीय जयपुर राजस्थान निवासी अनिल दास उर्फ अनिल गौतम पुत्र भगवान शाही शर्मा के कब्जे से 598 ग्राम यानी दोनों से कुल 1 किलो 182 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। दोनों के विरुद्ध कोतवाली भवाली में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। यह भी पढ़ें : लोकसेवकों के लिए सबक का समाचार: थानेदार सहित 4 पुलिस कर्मियों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज
खैरना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रयाग जोशी व जगदीश धामी शामिल रहे। एसएसपी पंकज भट्ट ने उन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपए के आधिकारिक पुरस्कार की घोषणा की है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : पकड़ी घर के बाहर उगायी जा रही अफीम की खेती, नैनीताल जिले के दो युवा भी ढाई लाख से अधिक की चरस के साथ गिरफ्तार
नवीन समाचार, किच्छा़/अल्मोड़ा, 22 जनवरी 2023। उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर के किच्छा कोतवाली के कलकत्ता फार्म चौकी क्षेत्र में चोरी छुपे घर के आंगन में अफीम की खेती किया जाना प्रकाश में आया है। इसका पता न लग सके इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस को इसकी भनक लग गई और छापेमारी कर अफीम की खेती करने वाले को दबोच लिया गया। पुलिस ने अफीम के हरे पौधो को भी उखाड़ कर अपने कब्जे में लिया है पौधों का वजन 9.380 ग्राम बताया गया है। यह भी पढ़ें : 8वीं कक्षा की छात्रा पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची अस्पताल, निकली 12वीं के छात्र की हरकत से 9 माह की गर्भवती…
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी किच्छा क्षेत्र में अफीम की खेती का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। इधर रविवार को पुनः किच्छा कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने अफीम उगाने के मामले का पर्दाफाश किया। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है। यह भी पढ़ें : सुबह-सवेरे डोली उत्तराखंड में धरती
इसके अलावा एक अन्य मामले में आज कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस एवं एसओजी-एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर से क्वारब की ओर जा रहे दो आरोपितों से 2.507 किग्रा चरस व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़ी गई चरस की कीमत 2,50,700 रुपए आंकी है। बताया गया है कि पकडे गए आरोपित ग्राम व पो परबड़ा, तहसील धारी जिला नैनीताल निवासी जीवन सिंह पुत्र किशन सिंह के कब्जे से 1.303 किग्रा व 25 वर्षीय प्रकाश बिष्ट पुत्र किशन सिंह बिष्ट निवासी के कब्जे से 1.204 किग्रा चरस बरामद हुई है। यह भी पढ़ें : गली के आवारा कुत्ते ने 5 वर्ष की मासूम को नोंचा, मौत, लोगों में आक्रोश…
दोनों के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 5 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी बेस कृष्ण कुमार, प्रभारी एसओजी सुनील धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ भारती, आरक्षी एसओजी राकेश भट्ट, पवन थ्वाल व हरदीप सिंह आदि शामिल हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नमकीन के पीछे छुपाकर ला रहा घर में बनाई ओल्ड मोंक ब्रांड की शराब, पकड़ी गई इतनी बड़ी सप्लाइ कि एसएसपी को करनी पड़ी पीसी…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 जनवरी 2023। नैनीताल पुलिस और एसओजी को नशे के खिलाफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हल्द्वानी और पहाड़ों पर बड़े पैमाने पर की जा रही अवैध शराब की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए एक तस्कर 102 पेटी शराब के साथ को गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें : भाजपा के मंडल अध्यक्षों की हुई घोषणा, देखें कौन बना आपके मंडल का अध्यक्ष
इस बड़े खुलासे के लिए नैनीताल जनपद के एसएसपी पंकज भट्ट स्वयं सामने आए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने यातायात नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में नियमित चेकिंग के दौरान छोटा हाथी टेंपो संख्या डीएल1एलएजी-2891 को रोककर जांच की उसमें ओल्ड मोंक ब्रांड की रम की 102 पेटियों में भरी 1224 प्लास्टिक की बोतलें बरामद कीं। इन पेटियों को बेहद शातिर तरीके से नमकीन की पैकैटो के पीछे छुपाया गया था। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम अमित जोगी निवासी सोनीपत हरियाणा बताया। यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता पालिकाध्यक्ष के भाजपा नेताओं के साथ लगे पोस्टरों से चर्चा का बाजार गर्म…
उसने बताया कि वह अवैध शराब घर में ही बनाते हैं तथा अच्छी कीमत हासिल करने के लिए उस पर आर्मी सीएसडी का फर्जी टैग लगा देते हैं और शराब को हल्द्वानी व पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी मांग होने के कारण यहां इसकी सप्लाई करते हैं। इससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिल जाता है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध हल्द्वानी कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में बाइक पर चरस तस्करी करता एक गिरफ्तार
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 जनवरी 2023। जिला मुख्यालय में एक बाइक सवार से 362 ग्राम चरस पकड़ी गई है। पुलिस ने आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह भी पढ़ें : बड़ी कार्रवाई : उत्तराखंड के 20 दरोगा एक साथ निलंबित…
तल्लीताल थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम तल्लीताल थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपाचे आरटीआर मोटर साइकिल संख्या यूके04एजे-8615 से हल्द्वानी से नैनीताल चरस लेकर आ रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष रोहताश सिंह सागर के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान और सघन रूप से चलाते हुए तल्लीताल टैक्सी स्टैंड पर सूचित की गई मोटरसाइकिल को रोककर वाहन चालक को चेक किया तो चालक 22 वर्षीय सौरभ कनवाल पुत्र स्वर्गीय देव सिंह कनवाल निवासी खुर्पाताल थाना मल्लीताल नैनीताल के कब्जे से 362 ग्राम चरस बरामद हुई। यह भी पढ़ें : युवकों ने 9वीं कक्षा के छात्र की पिटाई की, और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, अब भुगतेंगे….
इस पर उसे गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा चरस तस्करी में संलिप्त उसके वाहन के कोई कागजात प्रस्तुत न करने पर वाहन को मोटर यान अधिनियम के तहत सीज कर दिया। थानाध्यक्ष श्री सागर ने बताया कि पकड़े गए आरोपित ने चरस के स्रोत के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। सोमवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आरक्षी अनूप सिंह, अमित कुमार, राजेंद्र मेहरा व चालक नरेंद्र राणा शामिल रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : एनसीबी द्वारा दो किलो से अधिक चरस के साथ पकड़े गए छात्रों सहित तीन आरोपित न्यायालय से बरी
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 नवंबर 2022। विशेष न्यायाधीन एनडीपीएस एक्ट प्रीतू शर्मा की अदालत ने 2. किलोग्राम की वाणिज्यिक मात्रा में चरस के साथ एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा पकड़े गए तीन आरोपितों को आरोपों से मुक्त कर दिया है। यह तब हुआ जब बचाव पक्ष के पास एनसीबी की कार्रवाई को फंसाने की कार्रवाई बताने का कोई आधार नहीं था, आरोपितों ने खुद पर लगे आरोपों को एनसीबी के समक्ष स्वीकारा था और केंद्रीय प्रयोगशाला में उनसे वाणिज्यिक मात्रा में पकड़े गए पदार्थ की चरस ही होने की भी पुष्टि हुई थी। यह भी पढ़ें : आखिर सही साबित हुए विराट कोहली के बारे में संभावना, किए बाबा नीब करौरी के कैंची धाम
मामले के अनुसार देहरादून में स्कूली बच्चों के नशीली दवाओं के चंगुल में फंसने की शिकायत पर एनसीबी की विजीलेंस टीम के रवि कुमार राणा, सुमित कुमार, विवेक कुमार पांडे की टीम ने ने एनसीबी के अधिकारियों ने अपने उच्चाधिकारियों को बकायदा सूचना देने के बाद खुद को दो किलोग्राम चरस का खरीददार बताते हुए जाल बिछाकर 10 जनवरी 2015 को हल्द्वानी मंडी में देहरादून के बीटेक के छात्र मयंक पंत व डिप्लोमा के छात्र हरिशंकर शुक्ला को हल्द्वानी मंडी के कर्मचारी आनंद बहुगुणा से दो किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। यह भी पढ़ें : नैनीताल : युवती के खाते से 1.37 लाख रुपए निकलने के मामले में हुआ सनसनीखेज खुलासा, हर कोई रह गया स्तब्ध
एनसीबी की टीम के समक्ष बकायदा आरोपितों ने अपना अपराध कबूला भी था। केंद्रीय प्रयोगशाला में भी पकड़े गए पदार्थ के चरस होने की पुष्टि भी हुई थी। न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से पेश किए गए 4 गवाहों ने भी आरोपों की पुष्टि की थी। बचाव पक्ष की ओर से संजय त्रिपाठी, नागेंद्र बर्गली व स्वाति परिहार ने पैरवी की। गुरुवार को अदालत ने बचाव पक्ष के प्रयासों से, तकनीकी चूकों के आधार पर तीनों आरोपितों को संदेह का लाभ देते हुए आरोपों से बरी कर दिए। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस को कर रहे थे शराब की तस्करी, नैनीताल पुलिस ने धर दबोचा…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 15 अगस्त 2022। नैनीताल जनपद की काठगोदाम पुलिस ने स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर तस्करी कर ले जायी जा रही 25 पेटी देशी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
बताया गया है कि एसएसपी पंकज भट्ट वरिष्ठ के निर्देशों पर आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर अराजक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी आदि की रोकथाम हेतु एवं की जा रही सघन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक की टीम के चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम उप निरीक्षक फिरोज आलम ने मुखबिर की सूचना पर गुलाबघाटी काठगोदाम में कार संख्या यूके04बी-3228 को रोका।
कार में नरेंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गौलापार व जीवन पुत्र बचे सिंह निवासी खैरना के कब्जे से गुलाब मार्का देशी शराब की 25 पेटियों में कुल 60 बोतल व 960 पव्वे अवैध गुलाब मार्का देशी शराब के साथ गिरफ्तार किए गए। उनके खिलाफ 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में आरक्षी संजय साहनी, प्रमोद कुमार, चिन्टू कुमार व रामानन्द सागर भी शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : हूटर लगी व आगे-पीछे पुलिस लिखी कार से बरामद हुई 25 पेटी शराब, पुलिस की टोपी व सेना का आईकार्ड भी बरामद
नवीन समाचार, कोटद्वार, 14 अगस्त 2022। कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने एक स्कार्पियो कार से शराब की 25 पेटियां बरामद की हैं। दिलचस्प बात यह है कि कार के आगे-पीछे ‘पुलिस’ लिखा था व कार में हूटर भी लगा हुआ था। कार सवार हूटर बजाते हुए बाजार से निकल रहे थे। साथ ही कार में उत्तर प्रदेश पुलिस की टोपी और सेना का एक आइकार्ड भी बरामद हुआ है। मामले में कार चालक को गिरफ्तार कर दिया गया है, जबकि एक अन्य फरार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र सेमवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस बल ने नजीबाबाद की ओर से हूटर बजाकर झंडा चौक की ओर आ रही पुलिस लिखी डीएल नंबर की एक कार को नजीबाबाद चौक पर रोकने का इशारा दिया, तो कार चालक ने कार को रोकने के बजाए पटेल मार्ग की ओर मोड़ दिया। इस पर पुलिस टीम ने कार का पीछा किया और हेमवती नंदन बहुगुणा मार्ग पर बालाजी मंदिर के समीप कार को रोक दिया।
इस दौरान कार में सवार एक व्यक्ति मौके से भाग गया, जबकि कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से चंडीगढ़ मार्क की शराब की तीन सौ बोतलें बरामद हुईं। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की टोपी और सेना का एक आइकार्ड भी बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि कार चालक ने स्वयं को उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के थाना परतापुर में अमीनगर भूडबराल निवासी सुभाष पुत्र सुरेंद्र सिंह बताया है। कार चालक के पास न तो कार में कागज मौजूद थे और न ही ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद था।
सुभाष से मिली जानकारी के आधार पर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फरार युवक उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जनपद हापुड़ में कोतवाली थाना के उमेश कालोनी निवासी राहुल पुत्र सतपाल सिंह है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में सुभाष ने बताया कि वह सोनीपत से शराब लेकर आ रहे हैं। बताया कि रास्ते में पुलिस वाहन को न रोके, इसलिए उन्होंने गाड़ी पर पुलिस लिखवाने के साथ ही हूटर का भी प्रयोग किया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल पुलिस ने पकड़ी करीब 60 लाख की स्मैक, पुलिस टीम को 50 हजार रुपए पुरस्कार की घोषणा
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 जुलाई 2022। नैनीताल पुलिस ने नशे के विरूद्ध अभियान में बड़ी सफलता प्राप्त की है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ संजय कुमार के नेतृत्व में एसओजी नैनीताल एवं उप निरीक्षक गुरविंदर कौर चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता की की संयुक्त टीम ने लालकुआं के पास पुराना सुभाषनगर बैरियर के पास चेकिंग करते हुए स्कूटी संख्या यूके05एसबी-9702 में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 607 ग्राम जैसी भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है।
बताया गया है कि इस वर्ष पुलिस अब तक जनपद में तीन किलोग्राम 567 ग्राम चरस, 18.653 किलोग्राम चरस, 117.971 किलोग्राम गांजा, 3083 नशीले इंजेक्शन तथा 541 ग्राम हेरोइन बरामद की जा चुकी है। पकड़ी गई स्मैक की बाजार कीमत करीब 60 लाख बताई गई है।
ताजा बरामदगी में कस्बा शीशगढ़ मौहल्ला गड़ी जिला बरेली निवासी 34 वर्षीय साजिद पुत्र लईक अहमद के कब्जे से 327 ग्राम व 20 वर्षीय दिलशाद पुत्र स्वर्गीय अब्दुल सलाम के कब्जे से 280 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। आरोपितों ने बताया कि वह यह स्मैक स्वयं बनाते है और इसे बेचने हल्द्वानी लालकुआं नैनीताल के आस-पास के क्षेत्र मे अधिक कीमत में बेचकर अधिक पैसे कमाते है। दोनों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इस बरामदगी पर डीआईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने यह सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों-एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, आरक्षी अशोक रावत, त्रिलोक चन्द, भानु प्रताप, दिनेश नगरकोटी, कुंदन कठायत, अनिल गिरी एवं कोतवाली लालकुऑ के उप निरीक्षक गुरविंदर कौर, आरक्षी कमल बिष्ट, राजेश कुमार, सुखपाल सिंह व मुमताज आलम को 30 हजार एवं एसएसपी पंकज भट्ट ने 20 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में जमकर हो रहा है नकली व नशीली दवाइयों तथा नकली उत्पादों का काला कारोबार, छोटा सा ट्रेलर बड़ी बरामदगी में देखा गया…
नवीन समाचार, देहरादून, 2 जुलाई 2022। उत्तराखंड में नकली व नशीली दवाइयों तथा नकली उत्पादों का बड़े पैमाने पर काला कारोबार चल रहा है। खासकर पहाड़ की छोटी दुकानों पर तो साबुन, तेल, नमक से लेकर हर उत्पाद नकली बिक रहा है। बहरहाल ताजा मामला बानगी है, जिसमें राजधानी देहरादून में नशे और नकली दवाइयों के साथ नकली पनीर के बड़े अवैध धंधे का खुलासा हुआ है। साथ ही इधर, उधमसिंह नगर जिले में भी एक ड्रग्स तस्कर के कब्जे से 6 दर्जन से अधिक नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून की एसटीएफ और औषधि विभाग की टीम ने रुड़की के सलेमपुर गांव के 6 गोदामों में बड़ी छापेमारी कर भारी मात्रा में 5 लाख से अधिक खुली दवाइयों की गोलियां, एक्सपायरी डेट वाली यानी कालातीत हो चुकी दवाइयां और दवा बनाने का कच्चा माल बरामद किया है। जब्त की गई दवाइयों व अन्य सामग्री के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
एसटीएफ देहरादून ने अवैध तरीके से रखी दवाइयों की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की और एक ड्रग तस्कर के कब्जे से यह जखीरा बरामद किया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जून के पहले सप्ताह में भी रुड़की के पास भगवानपुर, लक्सर व सहारनपुर में छापा मारी में मंडावर पुलिस चेकपोस्ट से पांच शातिरों को लाखों की कीमत की नकली व अपमिश्रित दवाओं व कच्चे माल की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकार एक महीने से भी कम समय में इस तरह की छापेमारी दूसरी बड़ी कार्रवाई गुरुवार को हुई।
इसके अलावा देहरादून में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 250 किलो नकली पनीर जब्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह नकली पनीर उत्तर प्रदेश के रामपुर मनिहार से देहरादून की अलग-अलग डेयरियों में सप्लाई किया जाना था।
उधर, उधमसिंह नगर के किच्छा में भी पुलिस ने 78 नशीले इंजेक्शनों के साथ एक बाइक सवार ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य तस्कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर ने बरेली के मेडिकल स्टोर से नशीले इंजेक्शन लाकर किच्छा और रुद्रपुर में बेचने की बात कबूल की है। इस स्टोर के खिलाफ कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस से बात की जा रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नशा मुक्ति केंद्र में मिलीं यौन-शक्तिवर्धक एवं गर्भनिरोधक व नशीली दवाइयां, केंद्र सील
नवीन समाचार, सितारगंज, 27 मई 2022। ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में राजस्व, औषधि और स्वास्थ्य विभाग की टीम की संयुक्त छापेमारी में गर्भ निरोधक, शक्तिवर्धक और नशीली दवाइयां मिली हैं। इसके बाद केंद्र को सील कर वहां भर्ती मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया। टीम इसके बाद अन्य नशा मुक्ति केंद्रों में भी जांच करने की तैयारी कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सितारगंज के नकुलिया मार्ग पर चिंतीमजरा में स्थित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में गुरुवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तपन कुमार शर्मा, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, पीएमएस डॉ. राजेश आर्य, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक डॉ. सुधीर कुमार आदि ने संयुक्त छापेमारी की। छापेमारी में टीम को केंद्र में कई प्रतिबंधित दवाइयां मिलीं। जिनमें गर्भ निरोधक, प्रतिबंधित दर्द निवारक दवाइयों के इंजेक्शन और यौनवर्द्धक दवाएं भी शामिल हैं। यह देखकर टीम के सदस्य भी भौंचक रह गए।
ये दवाएं यहां कहां से आईं और यहां क्यों रखी गयी थीं, केंद्र संचालक इस बारे में टीम को जवाब नहीं दे पाए। इस पर टीम ने प्रतिबंधित दवाईयों और दस्तावेजों को जब्त करने के साथ केंद्र को सील कर दिया। साथ ही केंद्र में भर्ती तीन मरीजों के परिजनों को सूचित कर उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि नगर के एक नशामुक्ति केन्द्र में बीते दिनों शनिवार को खटीमा निवासी चकरपुर निवासी पूर्व सैनिक एवं व्यापारी लक्ष्मी दत्त कापड़ी के 28 वर्षीय पुत्र सूरज कापड़ी की मौत हो गई थी। इस पर परिजनों ने केंद्र पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया था। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : भाई-बहन, पिता-पुत्र सहित 5 लोग नशे के जखीरे के साथ नैनीताल पुलिस के हाथों गिरफ्तार, स्कूली बच्चों को होती थी सप्लाई…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 20 अप्रैल 2022। बुधवार को नैनीताल पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस ने एक मामले भाई-बहन सहित तीन आरोपितों को नशे के 400 इंजेक्शनों के साथ और दूसरी कार्रवाई में पिता-पुत्र को 129 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया है। बताया गया है कि नशीले इंजेक्शन बनभूलपुरा इलाके में और स्मैक हल्द्वानी के स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं और पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचे जाते हैं।
पहली बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी की अगुवाई में हुई कार्रवाई में 42 वर्षीय असद वारसी पुत्र मौ. असलम निवासी नई बस्ती कब्रिस्तान गेट थाना-बनभूलपुरा के कब्जे 150 नशीले इंजेक्शन, 26 वर्षीय मौ. समीर पुत्र मौ. अशफाक निवासी लाइन नंबर 7 बंजारन मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा के कब्जे से 125 नशीले इंजेक्शन व 28 वर्षीय महिला सोनम पत्नी राजा निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पीछे थाना वनभूलपुरा के कब्जे से भी 125 नशीले इंजेक्शन यानी कुल 400 इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।
पूछताछ में आरोपितो ने बताया कि असर वारसी व सोनम भाई-बहन है। उन्हें यह नशीले इजेक्शनो को लईक उर्फ हलुवा पुत्र रफीक निवासी मलिक का बगीचे लाकर देता है। तीनों इन्हें वनभूलपुरा क्षेत्र में बेचते है। इस जानकारी के बाद पुलिस लईक उर्फ हलुवा की सलिंप्तता की जाँच हेतु भी दबिश दे रही है। बताया गया है कि असद वारसी व मौ. समीर पूर्व में भी चोरी व स्मैक तस्करी के आरोपों में जेल जा चुके हैं।
वहीं दूसरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व एसओजी प्रभारी नैनीताल की संयुक्त टीम ने बुधवार को 28 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र गिरीश बाबू निवासी ग्राम जालिफ नगल थाना मिलक जिला रामपुर व उसके 52 वर्षीय पिता गिरीश बाबू पुत्र रामलाल को बेलबाबा मंदिर यातायात नगर से 129 ग्राम अवैध स्मैक तथा एक मोटर साईकिल संख्या यूपी22एयू-8398 के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों ने बताया कि वह मिलक रामपुर से स्मैक को पप्पू नाम के व्यक्ति से कम दामों मे खरीदकर हल्द्वानी के स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं एवं पहाडी इलाकों में ऊंचे दामों में बेचकर पैसे कमाते हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।