चमत्कारी बाबा नीब करौरी द्वारा बताये वह चमत्कारी उपाय जानें, जिससे बन सकते हैं घर बैठे धनवान…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, आस्था डेस्क, नैनीताल। (Know the miraculous remedies told by Baba Nib Karori, to become rich sitting at home) महाबली हनुमान के भक्त बाबा नीब करौरी (अपभ्रंस नीम करौली) एक से अधिक स्थानों पर उपस्थित रहने व अचानक गायब होने जैसे चमत्कार अपने जीवन में अक्सर करते थे। लेकिन अपने महाप्रयाण के करीब 6 दशक बाद बाबा ने जिस तरह हाल में अपने कैंची धाम से विराट कोहनी, लवलीना बोरगोहेन व शक्ति कपूर को बुरे दौर से उबारा है, उसके बाद हर कहीं बाबा के चमत्कारों की चर्चा है। हर कोई अपने जीवन से कष्ट दूर करने, कष्टों से उबरने के लिए बाबा के कैंची धाम दौड़ा आ रहा है। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी, जिन्होंने नैनीताल की फल पट्टी के सेब को चख कर बना दिया दुनिया का ‘एप्पल’, बाबा व उनके कैंची धाम के बारे में पूरी जानकारी
हम यहां वह सिद्धांत बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपने जीवन में अपनाकर कैंची धाम आए बिना भी बाबा की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। यह सिद्धांत बाबा नीब करौरी द्वारा ही अपने जीवन काल में अपने भक्तों को सुखी जीवन जीने और धनवान बनने के लिए दिए गए थे। इनका अनुसरण कर आप भी आर्थिक तंगी से मुक्ति पा सकते हैं और धनवान बन सकते हैं। यह भी पढ़ें : धनी बनना चाहते हैं तो जानें बाबा नीब करौरी द्वारा बताए धनी बनने के तीन उपाय
बाबा नीब करौरी, जी हां, यही उनका असली प्रचलित नाम है। यह नाम उन्हें उत्तर प्रदेश के नीब करौरी नाम के स्थान पर रेलगाड़ी से उतार दिए जाने के बाद रेलगाड़ी के न चल पाने के कारण मिला था। हालांकि उनका वास्तविक नाम बाबा लक्ष्मण दास था। जबकि अब किसी बहुत बुरे व्यक्ति के लिए प्रयोग किए जाने वाले शब्द ‘नीम-करेला’ से जोड़कर लोगों ने उनका नाम बिगाड़ कर ‘नीम करोली बाबा’ कर दिया है, जो नितांत गलत है, और इसका अर्थ भी अच्छा नहीं कहा जा सकता है। यह भी पढ़ें : विराट-अनुष्का सहित हजारों श्रद्धालुओं ने किए बाबा नीब करौली के दर्शन
बहरहाल, बाबा नीब करौरी कहते थे कि धनवान बनना हमेशा ही व्यक्ति की इच्छा रही है। हर कोई धनवान बनना और कष्टों से मुक्ति प्राप्त करना चाहता है। लेकिन धनवान बनने के कुछ सिद्धांत होते हैं, जिसके बारे में बाबा नीब करौरी ने कुछ सिद्धांत दिए थे। आइए इन सिद्धांतों के बारे में विस्तार से जानते हैं: यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी की कृपा से महिला विश्व चैंपियनशिप में जड़ा ऐतिहासिक ‘गोल्डन पंच’
धन की उपयोगिता समझें : नीब करौरी बाबा कहते थे कि अगर किसी व्यक्ति के पास धन की प्रचुरता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे धनवान मान लिया जाए। बल्कि किसी व्यक्ति को धनवान कहलाने के लिए धन की सही उपयोगिता का पता होना चाहिए। यानी धन का सही उपयोग करना आना चाहिए। बाबा के अनुसार, ऐसे धन का कोई लाभ नहीं जो किसी गरीब, जरूरतमंद या असहाय के लिए उपयोग न किया गया हो। इसलिए असली धनवान वह ही है, जिसे धन का महत्व और इसकी सही उपयोगिता का पता हो, और वह गरीब, जरूरतमंद या असहाय व्यक्तियों के लिए उसका उपयोग करता हो। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी ने बताये उन संकेतों को जानें, जिनसे आपके जीवन में आने वाले हैं ‘अच्छे दिन’
धन कोष खाली करें, तभी भरेगा : नीब करौरी बाबा के अनुसार जब तक आप किसी चीज को खाली नहीं करेंगे तो उसे भर नहीं सकते। ठीक इसी प्रकार से धन जमा करने से धन कोष कभी नहीं भरता। बल्कि धन का वितरण करने से धन कोष भरता है। धनकोष में धन जमा करके रख देने मात्र से वह एक दिन अवश्य ही खाली हो जाएगा। लेकिन अपने धन कोष से दूसरों की मदद करने वालों को ईश्वर धनवान बनाते हैं। किसी जरूरतमंद के लिए खाली किए गए धन कोष पर ईश्वर की अपार महिमा बरसती है और ऐसे लोगों के पास धन की आवक बनी रहती है। यह भी पढ़ें : नाम के पहले अक्षर से जानें किसी भी व्यक्ति के बारे में सब कुछ
स्वयं को गरीब न समझें : नीब करौरी बाबा कहते थे कि धनवान वही है तो खुद को कभी गरीब नहीं समझता है। असली धनवान वही है जो चरित्र, व्यवहार और भगवान की आस्था के कोष से भरा हुआ है। ये तीनों कोष ही सही मायने में आपकी जमापूंजी हैं। ये ऐसा कीमती रत्न है जो नजर तो नहीं आता, लेकिन हमेशा भरा रहता है। कागज की गड्डियां और धातु के आभूषणों का भी एक न एक दिन मनुष्य की देह की तरह नाश हो जाता है। इसलिए असली धनवान वही है जो कर्म, भाव, कल्याण और भक्ति से भरा हुआ है। अगर आप में ऐसे गुण हैं तो स्वयं को कभी गरीब न समझें। ऐसे लोग ही सही मायने में धनवान होते हैं। यह भी पढ़ें : काम की बातें : अपने नाम में ऐसे मामूली सा बदलाव कर लाएं अपने भाग्य में चमत्कारिक बदलाव…
नीम करोली बाबा का चमत्कारी मंत्र
‘’मै हूँ बुद्धि मलीन अति श्रद्धा भक्ति विहीन।
करू विनय कछु आपकी, होउ सब ही विधि दिन।
कृपासिंधु गुरुदेव प्रभु, करि लीजे स्वीकार।’’
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।