Education News Politics

पत्रकारिता विभाग के तीन विद्यार्थियों सहित कई ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा, कांग्रेसियों ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

-मीनू व चंद्रशेखर ने भी उत्तीर्ण की नेट परीक्षा, निधि ने प्राप्त की शोध उपाधि
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अप्रैल 2023। (Many including three students of journalism department passed NET exam)  कुमाऊं विवि के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर के कई विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। पत्रकारिता विभाग के तीन विद्यार्थी मोहम्मद नदीम, हर्षिता मेहता और शोध छात्रा जनकनंदिनी भी शामिल हैं। यह भी पढ़ें : कबाड़ी ने विधवा महिला के साथ ही उसके चार नाबालिग बच्चों का भी धर्मांतरण करा दिया…

इनमें से मोहम्मद नदीम ने नेट के साथ जेआरएफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है, जबकि जनकनंदिनी ने लगातार दूसरी बार यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। बताया गया है कि इससे पहले भी पत्रकारिता विभाग के चार विद्यार्थी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। यह भी पढ़ें : इस लंबे सप्ताहांत नैनीताल-कैंची आना हो तो जरूर देखें प्रशासन का नया ट्रैफिक प्लान…

इनके अलावा डीएसबी परिसर के वाणिज्य संकाय की शोध छात्रा मीनू जोशी और कला संकाय के एमए हिंदी अंतिम वर्ष के छात्र चंद्रशेखर ने भी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। मीनू वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो.अतुल जोशी के दिशा निर्देशन में शोध कार्य कर रही है। इधर वाणिज्य संकाय में कई वर्ष से सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत निधि वर्मा ने वाणिज्य संकाय के पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष प्रो. बीडी कविदयाल के निर्देशन में शोध कार्य पूरा करने के उपरांत शुक्रवार को अपनी अंतिम मौखिकी परीक्षा के उपरांत शोध उपाधि प्राप्त की है। यह भी पढ़ें : फैजल ने राहुल बनकर युवती के साथ दोस्ती का जाल फेंककर की उसकी फोटो वायरल, फिर लड़की ने जो किया….

उन्होंने अपना शोध कार्य उत्तराखंड में ’चाय की मार्केटिंग’ विषय पर पूर्ण किया है। इनकी सफलता पर शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी, कला संकायाध्यक्ष प्रो इंदु पाठक, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, डा. पूनम बिष्ट, चंदन, प्रो आशीष तिवारी, डॉ. महेश आर्य, विभागाध्यक्ष प्रो. निर्मला बोरा, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. श्रीष मौर्य, डॉ. शशि पांडे, डॉ. मथुरा इमलाल, मेघा, डॉ आरती पंत, डॉ.विजय कुमार, डॉ.ममता जोशी, डॉ.हिमानी जलाल, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. जीवन उपाध्याय, अंकिता आर्या, डॉ.तेज प्रकाश, पूजा जोशी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस ने दो गुंडे मार गिराये, यहां उत्तराखंड पुलिस पर गुंडों ने झोंक दिया फायर, पुलिस कर्मी सहित 2 घायल..

कांग्रेसियों ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि (Congressmen paid tribute to Babasaheb)_

नैनीताल। नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल ने शुक्रवार को अध्यक्ष अनुपम कबडवाल की अध्यक्षता में संविधान के वास्तुकार भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर को उनकी 132वीं जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने उनको नमन करते हुए उनके द्वारा देश व समाज के प्रति योगदान का याद किया। नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने तो स्वतंत्रत, सामाजिक समानता और बंधुतायुक्त जीवन पद्धति का संदेश दिया, हम सभी को उसका अनुसरण करना चाहिये। यह भी पढ़ें : धनी बनना चाहते हैं तो जानें बाबा नीब करौरी द्वारा बताए धनी बनने के तीन उपाय

इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमलेश तिवारी, जेके शर्मा, मोहन काण्डपाल, प्रेम शर्मा, सभासद निर्मला चंद्रा, रेखा आर्या, महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष डा. भावना साह, सचिव सुनीता आर्या, बंटू आर्या, दिनेश कर्नाटक, कनक साह, राजेन्द्र व्यास, राजेश चन्द्रा, पूर्व सभासद सुभाष कुमार व कैलाश अधिकारी व कमल जोशी आदि पार्टी जन उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : युवती को दूसरे धर्म के युवक द्वारा भगाने के बाद गांव में तनाव का माहौल, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात….

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply