चुनाव की आचार संहिता में लापरवाही पर गिरी अधिकारी पर गाज, निलंबित, पुलिस कार्रवाई भी होगी
नवीन समाचार, देहरादून, 22 मार्च 2024 (Officer found guilty of negligence in Election)। प्रदेश के आबकारी आयुक्त ने अल्मोड़ा के आबकारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। आबकारी निरीक्षक पर चुनाव आचार संहिता के दौरान ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने का आरोप लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण में आबकारी निरीक्षक के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे बलजीत सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किये गये हैं। बलजीत सिंह पर चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को बेहतर तरीके से लागू करवाने के लिए अवैध शराब की तस्करी को रोकने के निर्देशों के बावजूद अपने ड्यूटी क्षेत्र से अनुपस्थित पाए जाने का आरोप है।
आबकारी निरीक्षक भिकियासैंण बलजीत सिंह हुए निलंबित (Officer found guilty of negligence in Election)
आबकारी आयुक्त प्रशांत आर्य ने आबकारी निरीक्षक भिकियासैंण बलजीत सिंह को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं। अल्मोड़ा के सहायक आबकारी आयुक्त और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने पुलिस में भी शिकायत की थी। इसके साथ ही आबकारी आयुक्त को भी इसकी जानकारी देते हुए आबकारी निरीक्षक पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था।
इस मामले में जहां एक ओर पुलिस के स्तर पर भी कार्रवाई की जा रही है तो वहीं अब आबकारी आयुक्त ने भी मामले को गंभीर मानते हुए आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह को निलंबित कर दिया है। इस मामले में आबकारी निरीक्षक पर निर्वाचन आदेशों की अवहेलना और निर्देश न मानने की शिकायत की गई है।
उधर निर्वाचन आयोग की ओर से भी चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय की शिकायत के आधार पर आबकारी आयुक्त ने कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। (Officer found guilty of negligence in Election)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Officer found guilty of negligence in Election)