‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 6, 2024

सनसनीखेज (On Propose day proposed friends Girlfriend1): ‘प्रपोज डे’ पर कर दिया अपने मित्र की प्रेमिका को प्रपोज, मित्र ने कर दी चाकू से गोद कर हत्या

0

On Propose day proposed friends Girlfriend

propose day Hatya

नवीन समाचार, हरिद्वार, 12 फरवरी 2024 (On Propose day proposed friends Girlfriend)। वेलेंटाइन वीक के दौरान ‘प्रपोज डे’ पर एक युवक अपने मित्र की प्रेमिका पर डोरे डालने लगा था। उसने मित्र की प्रेमिका से इस दिन प्रणय निवेदन भी किया था। इसका पता चलने पर उसका मित्र अपने मित्रता के संबंधों को भूल गया और उसने चाकू से कई वार कर युवक को मौत के घाट (On Propose day proposed friends Girlfriend) उतार दिया। ऐसी सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

दरगाह साबिर पाक के पास की चाकू से गोदकर की हत्या (On Propose day proposed friends Girlfriend)

Moradabad Premi Premika, On Propose day proposed friends Girlfriend, घटना हरिद्वार जनमद के कलियर थाना क्षेत्र की है। कलियर के थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी के अनुसार रविवार की रात को कासिफ नाम के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सोमवार की सुबह मृतक कासिफ कि मां आयशा ने तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र कासिफ को मुराद और सुहेल निवासी रहमतपुर ने रविवार की देर शाम को दरगाह साबिर पाक के पैतियानी गेट सूरत वालों की खानकाह के पास बुलाया। यहां पर उसको पहले पीटा और फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी

इस शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों-मुराद और सुहेल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की और मुराद को उसकी निशानदेही पर चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित मुराद ने बताया कि रविवार की शाम को सुहेल और वह कलियर दरगाह में कबूतरखाने के पास बैठे थे। इस दौरान कासिफ भी वहां पर आ गया और तीनों दोस्त बैठकर बातें कर रहे थे। कासिफ ने वैलेंटाइन सप्ताह पर आने वाले ‘प्रपोज डे’ को सुहेल की प्रेमिका को प्रपोज किया था। इस बात को लेकर सुहेल और कासिफ में झगड़ा और गाली गलौच हुई। (On Propose day proposed friends Girlfriend)

इसके बाद कासिफ मारपीट पर उतारू हो गया तो दोनों ने मिलकर कासिफ को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। इस बीच अचानक सुहेल ने चाकू से कासिफ के सीने और पेट के पास हमला कर दिया। इससे कासिफ घायल होकर नीचे गिर गया। उसकी हालत को देखकर दोनों मौके से भाग निकले। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपित मुराद को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया। यहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जबकि सुहेल की तलाश की जा रही है। (On Propose day proposed friends Girlfriend)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page