‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 7, 2024

अभी बादल फटा था, अब वनाग्नि में जिंदा जला 75 वर्षीय बूढ़ी मां का इकलौता बेटा-3 बेटियों का पिता

0
Vanagni jangal men aag

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 17 मई 2024 (Only son of old Mother burnt alive in ForestFire)। एक बार फिर उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ गयी हैं। इधर अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र में जहां गत दिवस अत्यधिक बारिश से बादल फटने की घटना हुई थी, वहीं अब यहां एक युवक वनाग्नि में जिंदा जल गया है। मृतक अपनी मां का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बेटियां हैं। वह ही घर का इकलौता कमाने वाला था।

सोमेश्वर तहसील के खाईकट्टा गांव का मामला (Only son of old Mother burnt alive in ForestFire)

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम सोमेश्वर तहसील के खाईकट्टा गांव में जंगल में अचानक भीषण आग लग गई थी। हवा चलने के कारण आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया। आग गांव तक न पहुंचे इसके लिए ग्रामीण आग बुझाने के लिए जंगल गये और देर रात तक जंगल की आग बुझाने में जुटे रहे।

(Only son of old Mother burnt alive in ForestFireआग बुझाकर अन्य ग्रामीण तो लौट आये लेकिन 40 वर्षीय महेंद्र सिंह का कुछ अता पता नहीं चला तो ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की। काफी देर की मशक्कत के बाद महेंद्र सिंह को अधजला शव जलते हुए जंगल के बीच से बरामद किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी भयानक थी कि महेंद्र आग बुझाने के प्रयास में उनकी चपेट में आ गया होगा।

सिर्फ छह माह में खोया था पिता को (Only son of old Mother burnt alive in ForestFire)

मृतक महेंद्र जब सिर्फ छह माह का था, तभी उसके पिता की मौत हो गई। मां राधा देवी ने किसी तरह संघर्षों से इकलौते बेटे का अकेले पालन-पोषण कर पाला और उसका विवाह भी किया। उम्र के अंतिम पड़ाव में वह उसी के सहारे जीवन जी रही थी। अब उसके जीवन का सहारा हमेशा के लिए उसका साथ छोड़ गया है। मेहनत-मजदूरी कर मां, पत्नी और तीनों बेटियों की हर जरूरत पूरी कर रहा महेंद्र अपने पीछे 75 वर्षीय मां के साथ पत्नी पुष्पा और 18, 14, 11 साल की तीन बेटियों को रोता-बिलखता छोड़ चला गया है। (Only son of old Mother burnt alive in ForestFire)

स्यूनराकोट गांव में पति-पत्नी की जंगल की आग की चपेट में आने से मौत हो गई थी (Only son of old Mother burnt alive in ForestFire

सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर मनोज लोहनी ने बताया कि आग नाप भूमि में लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इधर अचानक हुए इस हादसे के बाद अब महेंद्र के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सोमेश्वर तहसील के ही स्यूनराकोट गांव में भी लीसा दोहन के कार्य में लगे पति-पत्नी जंगल की चपेट में आ गए थे और उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी। (Only son of old Mother burnt alive in ForestFire)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Only son of old Mother burnt alive in ForestFire)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page