नैनीताल में मेट्रोपोल परिसर में 8.22 एकड़ क्षेत्रफल में बनेगी 2381.33 लाख रुपये की लागत से सरफेस पार्किंग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से नैनीताल में मेट्रोपोल होटल परिसर में 8.22 एकड़ क्षेत्रफल में बनेगी 2381.33 लाख रुपये की लागत से सरफेस पार्किंग
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अक्टूबर 2024 (Parking at Metropol in 8 acre with 24 crore)। नैनीताल नगर में मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग विकसित करने के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार से अनुमति मिल गई है। यह स्वीकृति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने 25 जून को इस संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्री को पत्र भेजा था और उनसे व्यक्तिगत रूप से भेंट कर इस परियोजना की स्वीकृति का अनुरोध भी किया था।
जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर को अतिक्रमणमुक्त करने के बाद इस स्थान पर सरफेस पार्किंग विकसित करने के लिए प्रस्ताव गृह मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया था। मुख्यमंत्री के प्रयासों से भारत के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना के तहत 2381.33 लाख रुपये की लागत से पार्किंग विकसित की जाएगी और साथ ही रिंग रोड का भी निर्माण किया जाएगा।
पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात (Parking at Metropol in 8 acre with 24 crore)
जिलाधिकारी ने बताया कि नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के साथ पार्किंग की समस्या भी गंभीर हो जाती है। मौजूदा डीएसए और मेट्रोपोल पार्किंग के भर जाने के बाद पर्यटक वाहनों को शहर में बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। कभी-कभी वाहनों का दबाव बढ़ने पर पर्यटक वाहनों को शहर के बाहर ही रोक दिया जाता है, जिससे पर्यटकों को असुविधा होती है। मल्लीताल में पार्किंग व्यवस्था विकसित होने से भविष्य में स्थानीय निवासियों और पर्यटकों दोनों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।
पार्किंग स्थल का विवरण
लोनिवि नैनीताल के अधिशासी अभियंता ने बताया कि मेट्रोपोल होटल परिसर का कुल क्षेत्रफल 8.72 एकड़ है, जिसमें से 0.5 एकड़ भूमि पर मोटर मार्ग बना हुआ है और शेष 8.22 एकड़ क्षेत्रफल में पार्किंग विकसित की जाएगी।
जल जीवन मिशन में 20 फीसद से कम प्रगति की योजनाओं के ठेकेदारों के विरुद्ध होगी कार्रवाई (Parking at Metropol in 8 acre with 24 crore)।
नैनीताल। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोमवार को राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब के सभागार में लालकुआं और नैनीताल की जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना की प्रगति की समीक्षा की और सारा से संबंधित जिला कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने योजना के तहत पहले व दूसरे चरण में चल रहे कार्यों की जानकारी ली और कार्यदायी संस्था और संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए पहले चरण की बची हुई 3 योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने और दूसरे चरण के निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने 20 फीसद से कम प्रगति वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त करने या अन्य कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने रुके हुए कार्यों को जल्द पूरा करने और कार्य में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध समाप्त करने पर अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा। बैठक में बताया गया कि लालकुआं में जल जीवन मिशन योजना के तहत कुल 54 योजनाएं चल रही हैं, जिनमें से 49 कार्य प्रगति में हैं। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने हल्दूचौड़, सरना और अन्य गांवों के जनप्रतिनिधियों से दूरभाष के माध्यम से योजनाओं की गुणवत्ता और प्रगति की पुष्टि भी की।
इस दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रमेश गर्ब्याल ने बताया कि नैनीताल में 236 योजनाएं चल रही हैं, जिनमें 109 कार्य प्रगति पर हैं। इसके बाद सारा से संबंधित जिला कार्यकारी समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने एक करोड़ रुपये की लागत से होने वाले कार्यों की डीपीआर की समीक्षा की। इस दौरान वर्षा जल संग्रहण और अमृत सरोवर योजनाओं की डीपीआर को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे के साथ जल संस्थान, विद्युत विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे। (Parking at Metropol in 8 acre with 24 crore)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Parking at Metropol in 8 acre with 24 crore, Nainital News, New Parking in Nainital, Metropole Parking, Surface parking will be built in an area of 8.22 acres in Metropole complex in Nainital at a cost of Rs 2381.33 lakh, Jal Jeevan Mission, Action will be taken against contractors of schemes with less than 20 percent progress in Jal Jeevan Mission, Nainital, Metropole Hotel, Parking, Chief Minister Pushkar Singh Dhami, Surface Parking, Government Approval,)