85 वर्ष की आयु में भी फोटोग्राफी के जुनूनी छायाकार एएन सिंह का निधन…
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मई 2024 ((Passionate Photographer AN Singh passed away))। प्रदेश के प्रसिद्ध छायाकार एवं नैनीताल के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं जीव विज्ञान के शिक्षक रहे एएन सिंह का 85 वर्ष की आयु में बेंगलुरु में निधन हो गया है। फोटोग्राफी में कई राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त तथा देश-विदेश में अनेक फोटोग्राफी प्रदर्शनियों में शामिल रहे स्वर्गीय सिंह बेहद मृदुभाषी एवं बेहद सौम्य व सुशील व्यवहार के धनी थे।
फोटोग्राफी के प्रति था अद्वितीय जुनून (Passionate Photographer AN Singh passed away)
फोटोग्राफी के प्रति उनका जूनून ऐसा अद्वितीय था कि वह जीवन के अंतिम दिनों तक भी यानी 85 वर्ष की उम्र तक भी खासकर प्राकृतिक सौंदर्य व लोक संस्कृति से जुड़ी फोटोग्राफी में संलग्न थे और युवा छायाकारों को प्रेरणा देते रहते थे।
कूटा एवं पूर्व एलुमिनी सेल ने जताया गहरा दुःख (Passionate Photographer AN Singh passed away)
कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा एवं पूर्व छात्रों के एलुमिनी सेल ने स्वर्गीय सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ.बीएस कालाकोटी, उपाध्यक्ष डॉ.एसएस सामंत, महासचिव, प्रो.ललित तिवारी सहित कूटा के महासचिव डॉ.विजय कुमार, उपाध्यक्ष प्रो.नीलू लोधियाल, डॉ.दीपक कुमार, उपसचिव डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.नागेंद्र शर्मा व डॉ.युगल जोशी आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। (Passionate Photographer AN Singh passed away)
सीआरएसटी इंटर कॉलेज में आयोजित हुई विशेष प्रार्थना सभा (Passionate Photographer AN Singh passed away)
सीआरएसटी इंटर कॉलेज में बुधवार को पूर्व प्रधानाचार्य एवं छायाकार अमरनाथ सिंह बिष्ट उर्फ एएन सिंह के आकस्मिक निधन पर मनोज पांडे के संचालन में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पद्मश्री अनूप साह, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य प्रो. शेखर पाठक, पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, पर्यावरणविद विनोद पांडे व अवकाश प्राप्त शिक्षक कमलेश पांडे आदि ने स्वर्गीय सिंह से संबंधित अपने विचार तथा संस्मरण साझा किए।
साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा ईश्वर से उनके परिवार को असहनीय दुःख सहन करने की कामना की। इस अवसर पर अनुपम उपाध्याय, डॉ. गौरव भाकुनी, जीडी लोहनी, डॉ. एसएस बिष्ट, मनीष साह, तारा जोशी, शैलेंद्र चौधरी, रितेश साह, राजेश लाल, राजेश कुमार, हिमांशु जोशी, ललित जीना व लता जोशी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
(Passionate Photographer AN Singh passed away)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Passionate Photographer AN Singh passed away)