Crime Journalism Karrwai

पत्रकारिता को किया कलंकित, कथित पत्रकार रंगदारी लेने के आरोप में गिरफ्तार, पहले से जेल भी जा चुके, पत्रकार होने पर संदेह

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 20 मई 2023। ऊधमसिंह नगर के दो रंगदारी के आरोपितों ने पुलिस को खुद को पत्रकार  बताकर पत्रकारिता के पवित्र पेशे और पूरे पत्रकारिता जगत को कलंकित करने की कोशिश की है। इन पर आरोप है कि उन्होंने सिचांई विभाग के एक कर्मी को विजिलेंस कर्मी बताकर 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। मामले में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने दो आरोपितों सहित उनके साथी चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनकी एक महिला साथी पत्रकार फरार बताई है। यह भी पढ़ें : शादी के 10वें दिन ही थम गया 7 जन्मों का सफर, फंदे पर लटकी मिली दुर्गूणे पर आई नवविवाहिता

महिला सहित कथित पत्रकारों ने विजीलेंस के नाम पर मारा छापा, 1 लाख रुपए ले उड़े, चढ़े पुलिस के हत्थे…

नैनीताल पुलिस की विज्ञप्ति में बताया गया है कि दोनों आरोपित कथित पत्रकार सूचना विभाग से मान्यता प्राप्त हैं। भूपेन्द्र के विरुद्ध थाना बाजपुर में पहले से एक व्यक्ति की कार को अपने कब्जे में रखकर अमानत में खयानत करने के आरोप में भादंवि की धारा 406 के तहत मामला पंजीकृत है, जबकि सौरभ थाना करीम नगर हैदराबाद से भी वर्ष 2019 में चिकित्सक का स्टिंग कर 1 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में जेल जा चुका है। यह भी पढ़ें : विवाहिता की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल….

इधर, नैनीताल पुलिस के अनुसार सिचाई विभाग में लिपिक उमेश चंद्र कोठारी पुत्र षष्टी बल्लभ कोठारी निवासी 111/1 कैनाल कालोनी कालाढूंगी रोड ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी कि 3 अज्ञात पुरुष व 1 महिला ने गत 18 मई को सिंचाई विभाग के कार्यालय कालाढूंगी रोड हल्द्वानी में आकर स्वयं को विजिलेंस टीम बताकर आधी अधूरी वीडियो दिखाकर वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल की। इस पर कोतवाली में भादंसं की धारा 386, 419 व 420 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया। यह भी पढ़ें : महिला सहित कथित पत्रकारों ने विजीलेंस के नाम पर मारा छापा, 1 लाख रुपए ले उड़े, चढ़े पुलिस के हत्थे…

नैनीताल पुलिस के अनुसार आरोपितों में से एक 37 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पन्नू पुत्र रणधीर सिंह निवासी निकट विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाजपुर समाचार नेशन में उत्तराखण्ड राज्य ब्यूरो पद पर नियुक्त है तथा ऊधमसिह नगर व देहरादून में सूचना विभाग में पंजीकृत पत्रकार है। वहीं उसका साथ 21 वर्षीय सौरभ गाबा पुत्र किशन लाल गांवा निवासी गली नंबर 3 शांति बिहार रुद्रपुर भी इसी समाचार नेशन में एसआईटी हेड के पद पर नियुक्त है तथा ऊधमसिह नगर से सूचना विभाग में पंजीकृत पत्रकार है। जबकि पकड़ा गया तीसरा व्यक्ति सुंदर इन दोनों पत्रकारो का घनिष्ठ मित्र तथा गूलरभोज में खेती बाड़ी का काम करता है तथा इनके साथ वाहन चालक बनकर आया था। उनके साथ उनकी महिला मित्र साक्षी सक्सेना निवासी नोएडा भी शामिल थी, जो अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: उत्तराखंड के पूर्व आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

स्पष्टीकरण : मान्यता प्राप्त पत्रकार नहीं, पत्रकार होने पर भी पुलिस करे जांच: डीआईओ
नैनीताल। रंगदारी मामले में पकड़े गए आरोपितों को नैनीताल पुलिस की विज्ञप्ति में पत्रकार बताए जाने पर ‘नवीन समाचार’ ने जनपद ऊधमसिंह नगर के जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम से प्रतिक्रिया जाननी चाही। इस पर श्री नदीम ने साफ किया कि पकड़े गए लोग मान्यता प्राप्त पत्रकार नहीं हैं। उन्हें कोई मान्यता नहीं दी गई है या वह सूचना विभाग में पंजीकृत नहीं हैं। पुलिस विभाग को उनके संस्थान से भी प्रपत्रों की जांच करनी चाहिए कि वह किस आधार पर संस्थान में कार्य कर रहे हैं। उन्हें वेतन आदि किस खाते से प्राप्त हो रहे हैं।

पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से वसूले गये 1 लाख रुपए में से 90 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। आरोप है कि यह चारों विजिलेन्स अधिकारी बनकर कार्यालय में आये व भूपेन्द्र व सौरभ ने स्वय को पत्रकार बताया तथा विडियो दिखाकर शिकायतकर्ता से रंगदारी मांगी व शिकायतकर्ता को डरा धमकाकर उससे एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल की। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: भाजपा नेता की बेटी की बहुचर्चित शादी फिलहाल रद्द

पुलिस कार्रवाई में शहर कोतवाल हरेंन्द्र चौधरी, एसएसआई विजय मेहता, एसआई पंकज जोशी, जगदीप नेगी, आरक्षी बंशीधर जोशी, घनश्याम रौतेला व एसओजी के अनिल गिरी शामिल रहे हें। पुलिस टीम को आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने 10,000 व एसएसपी पंकज भट्ट ने 5000 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply