Crime

युवक को भारी पड़ा सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करना, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान, फिर…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, हरिद्वार, 20 मई 2023। हरिद्वार जनपद के कनखल क्षेत्र के एक युवक ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दी। मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संज्ञान ले लिया। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर सेल देहरादून को इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर कनखल पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें : विवाहिता की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल….

कनखल के थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि साइबर सेल देहरादून की ओर से भेजी गई शिकायत में बताया गया है कि बीते माह 25 अप्रैल को अमन कुमार निवासी नूरपुर पंजनहेडी ने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड की थी। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ इस संबंध में आईटी एक्ट के आरोप में कार्रवाई की गई है। मामले की जांच एसआई उपेंद्र सिंह को सौंपी गई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply