‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 26, 2024

नैनीताल में फड़ लगाना होगा वैध, फड़वालों को मिलेंगे वैध लाइसेंस, जानें कैसे ?

Janch Checking Investigation

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 नवंबर 2024 (Phadwalas will get legal licences in Nainital)। नैनीताल नगर पालिका प्रशासन नगर में पहली बार फड़ व्यवसाय को वैध करने जा रहा है। इसके लिए नगर के पूर्व से चिन्हित 121 फड़ व्यवसायियों को वैध लाइसेंस दिए जाने की तैयारी है। इसके लिए इन 121 फड़ व्यवसायियों का सत्यापन करने की प्रक्रिया प्रारभ हो गई है। सत्यापन की प्रक्रिया के बाद योग्य फड़ व्यवसायियों को ही नियमानुसार लाइसेंस जारी किए जाएंगे। इस हेतु पालिका ने सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत 121 फड़ व्यवसायियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

(Phadwalas will get legal licences in Nainital) Nainital News: नैनीताल में लगने वाले फड़ का स्थान बदला, अब पंत पार्क में  नहीं, यहां दुकानें सजाएंगे करोबारी - Nainital News Now the temporary shops  set up outside the main cityप्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रक्रिया के लिए नगर पालिका ने कठोर शर्तें तय की हैं। इन शर्तों के अनुसार एक परिवार के केवल एक सदस्य को ही फड़ संचालन का लाइसेंस मिलेगा। साथ ही सरकारी या निजी नौकरी करने वाले एवं पराधिक मामलों में संलिप्तता वाले व्यक्तियों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। पंत पार्क क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। क्योंकि ऐसे सामानों की बिक्री से पर्यावरण और पर्यटकों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। पालिका ने इसके लिए एक विशेष टीम गठित की है, जो दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। 

नए वेंडर जोन का भी प्रस्ताव

पालिका ने सभी फड़ संचालकों को पंत पार्क से स्थानांतरित कर लकड़ी टाल क्षेत्र में नया वेंडर जोन बनाने की योजना बनाई है। सत्यापन के बाद वैध व्यवसायियों को इस नए स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे शहर के व्यापारिक वातावरण को सुव्यवस्थित किया जा सके।

इस संबंध में नगर पालिका नैनीताल के ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि वर्तमान में पंत पार्क में 121 फड़ व्यवसायी चिन्हित हैं। उनका सत्यापन किया जा रहा है। जल्द ही सत्यापन पूरा होने पर वैध व्यवसायियों को लाइसेंस जारी किए जाएंगे। सत्यापन अभियान के दौरान फड़ कारोबारियों के लाइसेंस, अपराधिक रिकॉर्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 

स्थानीय प्रतिक्रिया

स्थानीय निवासियों ने इस कदम की सराहना की है, क्योंकि इससे अवैध व्यवसायों पर रोक लगेगी और शहर का व्यापारिक माहौल बेहतर होगा। उम्मीद की जा रही है कि पालिका प्रशासन का यह प्रयास न केवल फड़ संचालन को नियंत्रित करेगा, बल्कि शहर में व्यवस्थित व्यापारिक व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगा।

121 फड़ व्यवसायी चिन्हित, लेकिन फड़ लगते हैं सैकड़ों  (Phadwalas will get legal licences in Nainital)

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पंत पार्क में फड़ लगाने के लिए केवल 121 फड़ व्यवसायी ही चिन्हित हैं, जबकि यहाँ 300 से अधिक लोग कारोबार कर रहे हैं। आगे शेष लोगों का क्या होगा, यह भी देखने वाली बात होगी। (Phadwalas will get legal licences in Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Phadwalas will get legal licences in Nainital, Nainital News, Fad Vyavsay in Nainital, Venders will get legal licences in Nainital, Putting up a Phad in Nainital will be legal, Phadwalas will get legal licences, know how, Nainital Municipal Corporation, Vendor Verification, License Issuance, Pant Park, Vendor Zone, Nainital News,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page