फोटो फीचर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की दो हरीशों की सबसे चर्चित वायरल तस्वीर
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 16 फरवरी 2022। सोशल मीडिया के दौर में कुछ भी छुपा नहीं रहता। यहां कोई भी तस्वीर या वीडियो यदि रोचक हो तो वायरल होने में देर नहीं लगती। इस तस्वीर को ही देखें, जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ उनकी लालकुआं विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल के साथ नजर आ रहे हैं। लेकिन तस्वीर के वायरल होने की असल वजह है तस्वीर में नजर आ रहे तीसरे व्यक्ति।
बताया जा रहा है कि यह कोई पुजारी हैं, जिनके पास दोनों हरीश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हरीश रावत का राजनीतिक भविष्य जानने के लिए ‘चावल दिखाने’ पहुंचे थे। अब यह तो दोनों हरीश या पुजारी जी ही जानते होंगे कि हरीश रावत का क्या भविष्य बताया गया, अलबत्ता इसे हरीश रावत की उस टिप्पणी से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि या तो मुख्यमंत्री बनेंगे या घर बैठेंगे।
यह भी पढ़ें : हरीश रावत से मतदाताओं ने लिए मजे, लगाए कमल के फूल के नारे…
आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Picture of The Day… आज के दिन की सबसे खास तस्वीर….
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 2 फरवरी 2022। कहते हैं एक तस्वीर एक हजार शब्दों के बराबर होती है। इस चित्र के बारे में हम सिर्फ परिचय देते हुए इतना ही बताएंगे कि यह तस्वीर आज भाजपा नेता व मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्य के भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य के जिला मुख्यालय स्थित चुनाव कार्यालय में मनाए गए जन्मदिन की है।
भाजपा के जिला मुख्यालय स्थित चुनाव कार्यालय में अनूठा नजारा दिखा। यहां पार्टी प्रत्याशी सरिता आर्य ने अब तक नाराज चल रहे व नामांकन पत्र भी ले चुके मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्य को उनके जन्मदिन पर केक खिलाकर मनाया। हुआ यह कि दिनेश अपने जन्मदिन पर पार्टी के चुनाव कार्यालय पहुंचे। यहां पार्टी प्रत्याशी भी मौजूद थीं। उन्होंने दिनेश को ‘सरप्राइज’ देते हुए उनके जन्मदिन का केक मंगवाया और दिनेश को अपने हाथों से केक खिलाया। इससे दिनेश के गिले-शिकवे दूर होते हुए दिखे।
विदित हो कि पूर्व विधायक सरिता को कांग्रेस से भाजपा में आने पर तुरंत ही विधानसभा का टिकट मिल गया। इससे पहले से तैयारी कर रहे व प्रबल दावेदार दिनेश नाराज हो गए थे और उन्होंने नामांकन पत्र भी ले लिया था, अलबत्ता नामांकन तो नहीं कराया, परंतु वे अब तक पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान में नहीं जुड़े हैं।आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : फोटो फीचर : सुहावने मौसम में दिलकश हुआ हिमालय
भुवन ठठोला ‘गुड्डू’@ नवीन समाचार, नैनीताल, 18 जनवरी 2022। नैनीताल, उत्तराखंड में कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ हैं। ऐसे में नगर के हिमालय दर्शन क्षेत्र से बर्फ से ढके हिमालय का बहुत ही सुंदर नजरा देखने को मिल रहा है। पर्यटक यहां से इन सुंदर नजारों के साथ यादगार पलों को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यहां से बंदरपूंछ केदारनाथ से लेकर नंदा देवी व त्रिशूल से होते हुए पंचाचूली तथा नेपाल क्षेत्र की लगभग 360 किलोमीटर लंबी हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं के सुंदर नजारे दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें : गुरु पर्व पर नैनीताल में गुरूद्वारे की सजावट
यह भी पढ़ें : सबके अपने-अपने कान्हा
डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 31 अगस्त 2021। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लोगों में अपने बच्चों को श्रीकृष्ण एवं राधा के रूप में सजाने की होड़ रहती है। ऐसे ही नगर के तल्लीताल निवासी पवन ने अपने बच्चे को जिस तरह सजाया और खासकर नन्हे कान्हा के मुंह पर मक्खन भी लगाया, उसे काफी पसंद किया जा रहा है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बारिश में नौकायन, किसी का मजा-किसी की सजा
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अगस्त 2021। जी हां, विश्व प्रसिद्ध नैनी झील में नौकायन सभी का सपना होता है। यहां आने वाले सैलानी एक बार नौकायन का आनंद अवश्य उठाते हैं। इसमें मौसम की दुश्वारियों का ध्यान भी नहीं रखा जाता। स्वयं नौका चालक भी नौकायन करना चाहने वालों को तलाशते रहते हैं, और खुद कष्ट सहते हुए भी सैलानियों को आनंद दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। कई बाद अधिक तेज बारिश-आंधी, तूफान में नौका पलटने जैसी नौबत भी आ जाती है, लेकिन नौका चालक कैसी भी स्थिति में खुद भीगकर भी सैलानियों और यहां तक कि अन्य कारणों से झील में डूबने वाले लोगों को भी बचा लाते हैं।
यह भी पढ़ें : रंग बिरंगे छातों का इंद्रधनुष
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 28 जून 2021। सरोवरनगरी की पहचान लगातार व अनायास ही कभी भी हो जाने वाली बारिश के लिए भी है। यहां बेमौसम भी नैनी झील से उठने वाली वाष्प और मैदानी क्षेत्रों उठने वाले कोहरे व बादलों से बारिश हो जाया करती है।
इसलिए छातों की अच्छी खरीद-फरोख्त भी होती है। सोमवार को मल्लीताल में बारिश के बंद होने पर छाता विक्रेताओं द्वारा सूखने के लिए फैलाई गई छात्रों का नजारा रंगबिरंगे इंद्रधनुष सा नजर आया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सैलानियों-गर्मियों के लिए खुद को तैयार कर रही प्रकृति
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 मार्च 2021।प्रकृति के स्वर्ग सरोवरनगरी में इन दिनों प्रकृति में गजब की सुंदरता नजर आ रही है। पेड़-पौधों पर नई कोपलें और पत्तियां आ रही हैं। पांगर के पेड़ों पर नई कोपलें भी लाल रंग के फूलों सी नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे प्रकृति खुद को आने वाले ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए अपनी तैयारी में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : प्रकृति के स्वर्ग में खिला ऋतुराज वसंत
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मार्च 2021। शीतकालीन वर्षा न होने के साथ थोड़ी देर से ही सही पर प्रकृति के स्वर्ग सरोवरनगरी में ऋतुराज वसंत का आगमन हो गया है। नगर में इन दिनों फूलों के साथ ही कलियां भी मुस्कुरा रहीं हैं। नैनी झील किनारे पांगर की कोपलें भी फूलों की तरह नजर आ रही हैं। वहीं पद्म प्रजाति के आड़ू़, खुमानी, पुलम व आलूबुखारा आदि के पेड़ों पर खिले वासंती फूलों की छटा तो मन को मोहित ही करने वाली है। नैनी झील किनारे बोट हाउस क्लब के बागीचे के पास इन फूलों की छटा के भी क्या कहने।
यह भी पढ़ें : ‘इंटरनेशनल वीमन डे’ के आयोजन के बीच गुम हुई भूख-भूख कहती कार्यक्रम में आई महिला की आवाज..
नवीन समाचार, नैनीताल, 08 मार्च 2021। सोमवार को सरोवरनगरी के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में ‘इंटरनेशनल वीमन डे’ पर स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जाने वाली एवं घर से बाहर ही रहने वाली एक महिला ‘भूख-भूख’ कहती हुई आ गई। कार्यक्रम में बोलते लाउडस्पीकर की गूंज के बीच उसकी आवाज गुम हो गई। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी उसे बमुश्किल पानी की बोतल उपलब्ध करा पाए, जबकि महिला पुलिस कर्मियों ने कार्यक्रम में उसकी वजह से कोई खलल न हो, इसलिए उसे मैदान से बाहर कर दिया। चित्र में कार्यक्रम स्थल पर महिला व उसे बाहर ले जातीं महिला पुलिस कर्मी।
यह भी पढ़ें : माल रोड पर ज्ञात इतिहास में पहली बार राज्य वृक्ष बुरांश पर खिले ‘उम्मीदों के फूल’
नवीन समाचार, नैनीताल, 27 फरवरी 2021। जी हां, इतिहास का तो पता नहीं, पर ज्ञात इतिहास की बात करें तो प्रकृति के स्वर्ग सरोवरनगरी नैनीताल के ज्ञात इतिहास में पहली बार मॉल रोड पर उत्तराखंड के राज्य वृक्ष बुरांश पर पहली बार फूल खिला है। मालूम हो कि नैनीताल के तत्कालीन प्रभागीय वनाधिकारी डा. पराग मधुकर धकाते ने वर्ष 2012 में नैनीताल जू, मॉल रोड व बॉटनिकटल गार्डन में ट्रांसप्लांटेशन की तकनीक से बुरांश के 20 पेड़ों को पूरा जड़ से उखाड़कर लगाया था। इन्हीं में से तल्लीताल की ओर मॉल रोड पर लगाए गए एक पेड़ पर इस वर्ष बुरांश के फूल खिले हैं, जो इसके महत्व को समझे जाने वालों के लिए किसी अचंभे से कम नहीं हैं। क्योंकि इसके साथ ट्रांसप्लांटेशन की तकनीक भी सफल साबित हुई है। यह जानकारी दिये जाने पर डॉ. धकाते ने बेहद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी उम्मीदों के फूल खिले हैं।
उल्लेखनीय है कि नगर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गिरीश रंजन तिवारी ने सर्वप्रथम यह प्रयोग किया था। उन्होंने ही डॉ. धकाते को यह विचार देते हुए सहयोग मांगा था। पेड़ों के ट्रांसप्लांटेशन के कार्यक्रम में भी डॉ. तिवारी साथ थे, और उन्होंने ही यह पेड़ लगाए जाने के बाद एक वर्ष तक इन पेड़ों की देखभाल का जिम्मा उठाया था, और बरसात के मौसम को छोड़कर इनमें स्वयं पानी भी दिया था।
यह भी पढ़ें : नंदा देवी महोत्सव में खिले मौसम के बावजूद छाई सुनसानी
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अगस्त 2020। सरोवरनगरी के वासी एवं प्रवासी नंदा-सुनंदा के महोत्सव का सामान्यतया वर्ष भर इंतजार करते रहे हैं। इस मौके पर नगर के ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान में इस दौरान मेले का आयोजन होता रहा है, और इस दौरान बेहद उल्लासपूर्ण माहौल व भीड़भाड़ रहा करती थी। लेकिन इस वर्ष नंदाष्टमी के अवसर पर जहां मौसम धूप के साथ खिला हुआ था, बावजूद नगर में कोरोना की वजह से बेहद शांति बनी हुई है। ऐसे में नंदाष्टमी के अवसर पर ऐसा शांत रहा ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान का नजारा।
यह भी पढ़ें : महिला छायाकार विनीता 5100 रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित
नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अगस्त 2020। मुख्यालय स्थित पूर्ववर्ती डीएसबी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राकेश गुप्त की 102वी जयंती पर नगर की महिला छायाकार विनीता यशस्वी को फोटोग्राफी के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रूप में उन्हें 5100 रुपये की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
डॉ. राकेश गुप्त की 102वीं जयंती उनके पुत्र अभय कुमार गुप्त के संयोजन में नगर के एक होटल मे सादे कार्यक्रम के रूप में मनायी गयी। इस मौके पर उनके बारे में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. गुप्त जो डीएसबी कॉलेज के प्रधानाचार्य के रूप में छात्रों और अध्यापकों के बीच खासे लोकप्रिय थे। सभी उनसे बेहद प्यार और उनका हृदय से सम्मान करते थे। इस मौके पर नगर के मिथिलेश पांडे, अमित साह, अदिति खुराना, राज कुमार चोपड़ा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : फोटो फीचर : प्राइवेट वाहनों में उड़ रहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां..
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 जुलाई 2020। नगर से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर चलने वाली प्राइवेट टैक्सियों में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लागू ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। चित्र में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि लोग मास्क तो पहने हुए हैं पर आपस में एक दूसरे से दूरी पर नहीं बैठाए जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि टैक्सी वाहनों ने कोरोना के दृष्टिगत दूर-दूर बैठाने का हवाला देते हुए किराया तो बढ़ा दिया है, परंतु नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दो माह बाद एक नौका ने तोड़ी नैनी झील की खामोशी
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मई 2020। शनिवार सुबह करीब सात बजे सूर्य की शुरुआती किरणों के बीच नैनी झील में एक नौका कुछ लोगों के साथ नैनी झील में करीब दो माह बाद तैरती और झील की खामोशी को तोड़ती नजर आई। यह पता नहीं चल पाया कि नौका क्यों चली और इसमें कौन सवार थे, किंतु यह नजारा सुंदर अवश्य नजर आ रहा था।
यह भी पढ़ें : बादलों के समुंदर पर ऊपर से रंग भरती धूप…
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 फरवरी 2020। सरोवरनगरी में प्रकृति न जाने कितने अलग-अलग रंग दिखाती है। सोमवार शाम मैदानी क्षेत्रों में छाया कोहरा नगर की दक्षिण पश्चिमी दिशा में स्थित निहाल नाले की ओर से नगर की ओर प्रवेश करने का प्रयास करता दिखा। इस दौरान निकटवर्ती खुर्पाताल के पास से नीचे फैले कोहरे के समुंदर और अस्तांचल को जाते सूर्यदेव द्वारा उसमें लालिमा युक्त रंग भरते नजारे बेहद खूबसूरत नजर आये। प्रकृति प्रेमियों में ऐसे नजारे कैमरों में कैद करने की होड़ रही। ऐसे ही कुछ दृश्य ‘नवीन समाचार’ के पाठक ‘गुड्डू ठठोला’ ने हमसे साझा किये हैं।
यह भी पढ़ें : बसंत के स्वागत को खिल उठी प्योंली…
नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 28 जनवरी 2020। बुधवार को बसंत पंचमी के साथ ऋतुराज बसंत का आगमन होने जा रहा है। किंतु पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के साथ शीत ऋतु अभी जाती नजर नहीं आ रही है। इस कारण सरोवरनगरी में अफगानी चिनार, पीले रंग के बू्रम, पांगर एव पॉपुलर के पेड़ों पर अभी पतझड़ ही कायम है। निकटवर्ती वनों में अभी राज्य वृक्ष बुरांश की कलियां भी अभी नहीं खुल पाई हैं। किंतु नगर के निकट हल्द्वानी रोड पर ताकुला के पास खिले बसंत के आगमन के प्रतीक प्योंली के फूल मानो ऋतुराज बसंत के आगमन का इशारा कर रहे हैं और स्वागत को भी तत्पर नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : नैनी झील के पानी में लगी आग ! दिखा अनूठा नजारा
नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 25 जनवरी 2020। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार तीसरे दिन अच्छी चटख धूप खिलने के साथ सरोवरनगरी में बृहस्पतिवार को दोपहर में, जबकि आसमान में बादलों का और धरती पर कोहरे का एक कतरा भी नहीं था, नैनी झील में तेज धूप के बीच अनूठा नजारा देखने को मिला। पूर्वाह्न में नैनी झील में इतनी तेजी से कोहरा एक ही स्थान से उठता नजर आया कि नैनी सरोवर के पानी में आग सी लगती नजर आई। इस दौरान झील में नौकायन भी होता रहा।
यह भी पढ़ें : जाते हुए वर्ष के आखिरी सूर्य को विदाई
नवीन समाचार, देहरादून, 31 दिसंबर 2019। धरती को नई ऊर्जा एवं ऊष्मा देने वाले सूर्यदेव मंगलवार को वर्ष 2019 की आखिरी शाम अस्तांचल को विदा हुए तो सूर्यास्त के दृश्यों के लिए प्रसिद्ध नगर के हनुमानगढ़ी क्षेत्र में अनेक लोग सूर्यास्त के नजारे लेने को मौजूद रहे। उन्होंने सूर्य को हाथ हिलाकर विदाई दी और प्रार्थना की कि सूर्यदेव नये वर्ष 2020 की नई सुबह सभी के जीवन में नई ऊर्जा एवं ऊष्मा लेकर आएं और सबके जीवन को खुशियों से रोशन कर दें।
नियमित रूप से नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड के समाचार अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक https://t.me/joinchat/NgtSoxbnPOLCH8bVufyiGQ से एवं ह्वाट्सएप ग्रुप से इस लिंक https://chat.whatsapp.com/ECouFBsgQEl5z5oH7FVYCO पर क्लिक करके जुड़ें।
यह भी देखें : नैनीताल की आज की दमकती सुबह
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 दिसंबर 2019। छायाकार कुबेर सिंह डंगवाल, नैनीताल।
यह भी देखें : नैनीताल में दिन में अंधेरा और झील में उतरे सितारे
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 दिसंबर 2019। यह दृश्य मंगलवार अपराह्न का है, जब खास परिस्थिति में माल रोड से नैनी झील की ओर दिन में अधेरे और झील में सितारे उतरने का अद्भुत नजारा नजर आया।
नियमित रूप से नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड के समाचार अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक https://t.me/joinchat/NgtSoxbnPOLCH8bVufyiGQ से एवं ह्वाट्सएप ग्रुप से इस लिंक https://chat.whatsapp.com/ECouFBsgQEl5z5oH7FVYCO पर क्लिक करके जुड़ें।
यह भी देखें :पहाड़ों में धूप तो घाटियों में कोहरे का समुद्र
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 नवंबर 2019। सरोवरनगरी में इन दिनों प्रकृति की अनुपम छटा नजर आ रही है। शनिवार को जहां पहाड़ों पर पूरे दिन चटख गुनगुनी धूप खिली रही, वहीं मैदानी क्षेत्रों व घाटियों में कोहरे का आगमन भी हो गया। ऐसे में नगर के हनुमानगढ़ी क्षेत्र से पहाड़ों में धूप व घाटियों में कोहरे के समुद्र जैसा अनूठा नजारा दिखाई दिया। (फोटो: रत्ना साह)
राज्य के सभी प्रमुख समाचार पोर्टलों में प्रकाशित आज-अभी तक के समाचार पढ़ने के लिए क्लिक करें इस लाइन को…
यह भी पढ़ें : बूटेदार बादलों से निखरी सरोवरनगरी की छटा
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 नवंबर 2019। सरोवरनगरी सहित पहाड़ों पर पिछले कुछ दिनों से खिली धूप के बाद आज मौसम परिवर्तन की राह चला। इस दौरान नगर में रात्रि एवं सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद दिन में आसमान में बादल रुई के फाहों की तरह छाये और नीले आसमान पर बादलों के बूटे से सजे नजर आए। (फोटो – रत्ना साह)
उल्लेखनीय है नैनीताल नगर के मल्लीताल निवासी 36 वर्षीया रत्ना नगर की उदीयमान छायाकार हैं। अभी हाल में उनके चित्र को श्रीराम सेवक सभा द्वारा नंदा देवी महोत्सव के अवसर पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। वे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फोटोग्राफी में अपना नाम बनाना चाहती हैं।
नोट: इस पेज पर हम अपने पाठकों के अच्छे चित्र उनके नाम से प्रकाशित करेंगे। इस पेज के लिए हमें अपने चित्र हमारे ईमेल पते पर भेजें, और में ‘चित्र प्रकाशन हेतु’ अवश्य लिखें।