कहा-PM मोदी ने वाल्मीकि समाज के लिए इतिहास रचा है, इतना और कर दें-तो नैनीताल में BJP के पक्ष में रच देंगे इतिहास
-भवाली से वाल्मीकि समाज के अधिवक्ता अद्वैती को भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी बनाये जाने की मांग
छह मई 2009 को पहली बार नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 दिसंबर 2024 (PM Modi Created History for Valmiki community)। नैनीताल जनपद की भवाली नगर पालिका के अध्यक्ष पद के अनुसूचित वर्ग के लिये आरक्षित होने के बाद वाल्मीकि सभा की ओर से भवाली के नगर मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता पंकज अद्वैती को पालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाये जाने की मांग उठ रही है।
इस संबंध में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह व अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कटियार ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष को अलग-अलग पत्र लिखकर अद्वैती की पैरवी की है।
कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाल्मीकि समाज के लिये हमेशा आदरणीय हैं, क्योंकि उन्होंने वाल्मीकि समाज के लोगों के चरण धोये हैं और वाल्मीकि रामायण व श्री राम चंद्र जी को सर्वोच्च न्यायालय से अयोध्या में प्रतिष्ठित कर न्याय दिलाकर इतिहास रचा है।
अलबत्ता याद दिलाया है कि अनुसूचित जाति से जहां संतरी से लेकर मंत्री तक बनते आये हैं, लेकिन वाल्मीकि समाज को इन पदों से वंचित रखा है। यह भी कहा है कि भवाली से अद्वैती को प्रत्याशी बनाने से नैनीताल में भी वाल्मीकि समाज भाजपा के साथ होगा और भाजपा के प्रत्याशी की जीत के साथ पहली बार इतिहास बनेगा।
पदोन्नति पर भवाली के कोतवाल को एसएसपी ने अलंकृत किये बैच
नैनीताल। भवाली के कोतवाल डीआर वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पदोन्नति पर उन्हें पुलिस उपाधीक्षक पद के बैच और अलंकार पहनाकर उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि श्री वर्मा ने वर्ष 1997-98 में उप निरीक्षक के रूप में अपनी सेवा प्रारंभ की थी और वर्ष 2016 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे। अपने करियर के दौरान उन्होंने संयुक्त उत्तर प्रदेश के बदायूं, बिजनौर तथा उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और अल्मोड़ा जैसे महत्वपूर्ण जनपदों में सेवाएं दी हैं। वर्तमान में वे प्रभारी निरीक्षक भवाली के पद पर कार्यरत हैं। (PM Modi Created History for Valmiki community)
(PM Modi Created History for Valmiki community, Nainital News, Bhowali News, PM Narendra Modi, Valmiki Community, Pankaj Adwaiti, Nikay Chunav, Nagar Palika Chunav, Valmiki community, PM Modi has created history for the Valmiki community, history will be created in favor of BJP in Nainital, BJP in Nainital, Politics, BJP,)