May 1, 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने नैनीताल लोक सभा से किया उत्तराखंड के लिए चुनावी शंखनाद, अपने अब तक के 10 वर्ष के कार्यकाल को बताया महज ‘ट्रेलर’

0
Narendra Modi

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 2 अप्रैल 2024 (PM Narendra Modi Live from Rudrapur )। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचकर  ‘अब की बार 400 पार’ के नारे के साथ तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने की राह में मंगलवार को रुद्रपुर के ‘मोदी मैदान’ में पांचवी बार चुनावी जनसभा को संबोधित किया और ‘नीयत सही तो नतीजे सही’ और तीसरे कार्यकाल के मुकाबले अपने अब तक के 10 वर्ष के कार्यकाल को महज ‘ट्रेलर’ बताते हुए आगे और भी बड़े कार्य करने के लिये राज्य की जनता से और भी बड़ा जनसमर्थन मांगा। देखें जनसभा के बाद रुद्रपुर में मोदी की रैली :

यह रहा प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

Imageप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत उत्तराखंड को एक सूत्र में पिरोने वाली राज राजेश्वरी माता नंदा-सुनंदा और न्याय के लोक देवता ग्वेलज्यू को प्रणाम करने और कुमाउनी में संबोधन से की। कहा कि वह तय नहीं कर पा रहे हैं कि यह चुनावी शंखनाद है या विजयी होने की सभा है। उन्होंने रुद्रपुर को मिनी इंडिया बताते हुए कहा कि जब भी वह उत्तराखंड आते हैं, स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने दोहराया-उत्तराखंड के ध्यान से ही मैं धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीष झुकाता हूं।

उल्लेखनीय है कि रुद्रपुर देश के सर्वाधिक शिक्षित लोक सभा क्षेत्रों में शामिल उत्तराखंड की प्रतिष्ठित नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। 2019 के लोग सभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी ने रुद्रपुर के इसी मैदान से उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद किया है। यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में अपनी पहली जनसभा के लिये नैनीताल आये थे मोदी, तभी दिख गयी थी मोदी में भविष्य के प्रधानमंत्री की छवि देखें जनसभा के बाद रुद्रपुर में मोदी की रैली :

उत्तराखंड में अपनी पहली जनसभा के लिये नैनीताल आये थे मोदी, तभी दिख गयी थी मोदी में भविष्य के प्रधानमंत्री की छवि

Imageप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत उत्तराखंड को एक सूत्र में पिरोने वाली राज राजेश्वरी माता नंदा-सुनंदा और न्याय के लोक देवता ग्वेलज्यू को प्रणाम करने और कुमाउनी में संबोधन से की। कहा कि वह तय नहीं कर पा रहे हैं कि यह चुनावी शंखनाद है या विजयी होने की सभा है। उन्होंने रुद्रपुर को मिनी इंडिया बताते हुए कहा कि जब भी वह उत्तराखंड आते हैं, स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने दोहराया-उत्तराखंड के ध्यान से ही मैं धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीष झुकाता हूं। यहां देखिये प्रधानमंत्री मोदी को लाइव:

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आज हर तरह की कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है। राज्य में 50 हजार घर बनाये हैं। 12 लाख घरों को बिजली, पांच लाख से अधिक घरों में शौचालय व इतनी ही महिलाओं को उज्जवला गैस के संयोजन, 3 लाख लोगों को भू स्वामित्व के कार्ड, 35 लाख लोगों के बैंक खाते खुलवाये हैं। छोटे किसानों के खातों में 2,200 करोड़ से अधिक रुपये सीधे भेजे हैं।

नीयत सही तो नतीजे भी सही (PM Narendra Modi Live from Rudrapur )

मोदी ने कहा देश दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है। यहां एम्स का सैटेलाइट सेंटर बनाने की गारंटी पूरी करके दिखाई है। कमल के निशान पर पड़ने वाला आपका हर बोट 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिये मददगार होगा।

तीसरे कार्यकाल में आपका बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। सरकार प्रबंध करेगी कि 24 घंटे बिजली मिले और बिजली का बिल शून्य हो, और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिये पीएम सूर्यघर योजना बनायी है। इसके लिये छत पर सोलर पैनल बनाने के लिये सरकार मदद दे रही है। इससे हर घर को 300 यूनिट बिजली निःशुल्क मिलेगी और इससे अतिरिक्त बिजली को सरकार खरीदेगी। इससे कमाई भी होगी। इसके लिये आवेदन करें। आवेदन चालू हैं।

इसके अलावा महिलाओं के लिये ‘ड्रोन दीदी’ योजना शुरू की गयी है। इसके जरिये महिलाएं ड्रोन पायलट बन रही हैं। इसका लाभ उत्तराखंड की महिलाओं को भी मिलेगा। कहा मोदी आराम करने, मौज करने के लिये नहीं-आपके लिये मेहनत करने के लिये पैदा हुआ है। इसी कारण पिछले 10 वर्षों में जो हुआ है वह सिर्फ ट्रªेलर है। अभी देश को बिना रुके, बिना थके बहुत-बहुत आगे लेकर जाना है। (PM Narendra Modi Live from Rudrapur )

मेरा प्रयास है केदारखंड की तरह ही देश-दुनिया मानसखंड से भी और अधिक परिचित हो। मैं पिछले वर्ष आदि कैलाश गया था। पहले पूरे वर्ष 5 हजार लोग यहां आते थे, अब यह आंकड़ा लाखों में पहुंच रहा है। कृषि-उद्योग में अभूतपूर्व संभावनाएं बनने जा रही हैं। उत्तराखंड के युवाओं से मेरा कहना है, आपका सपना ही मेरा संकल्प है। (PM Narendra Modi Live from Rudrapur )

पिछले 10 वर्षों में उत्तराखंड से पलायन रुका है। मोदी के इन प्रयासों के बीच कांग्रेस व इंडी गठबंधन ने, कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि यदि देश ने तीसरी बार मोदी को चुना तो देश में आग लग जाएगी। 10 वर्ष सत्ता से दूर रहने के बाद ही यह आग लगाने की बात कर रहे हैं। क्या आप आग लगाने देंगे ? ऐसी भाषा वालों को चुन-चुन कर साफ कर दो, इन्हें मैदान में न रहने दो। (PM Narendra Modi Live from Rudrapur )

आपातकाल की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा लोकतंत्र पर नहीं बचा है। कांग्रेस देश को अस्थिरता-अराजकता में झोंकना चाहती है। कर्नाटक के एक नेता ने दक्षिण को देश से अलग करने की बात कही है। देश के टुकड़े करने की बात करने वालों को सजा मिलनी चाहिए या नहीं ? लेकिन कांग्रेस ने ऐसे नेता को सजा देने की जगह चुनाव में टिकट दे दिया। (PM Narendra Modi Live from Rudrapur )

उत्तराखंड के लोग भूल नहीं सकते। इसी कांग्रेस ने स्वर्गीय विपिन रावत का भी अपमान किया था। कांग्रेस तुष्टीकरण के दलदल में ऐसी धंस गयी है कि यह इससे आगे सोच ही नहीं सकती है। यह घुसपैठियों को बढ़ावा देती है। लेकिन जब भाजपा सीएए से सताये हुये अपने लोगों को नागरिकता देती है, तो यह उसका विरोध करते हैं। (PM Narendra Modi Live from Rudrapur )

कांग्रेस ने गुरु नानक जी की धरती को भी हमसे छीना। भाजपा ने करतारपुर कॉरीडोर बनाया। कांग्रेस ने अपने हाथों से देश के टुकड़े किये, इसका एक ताजा उदाहरण भी सामने आया है। उत्तराखंड की वीर संतानें देश के एक इंच के लिये अपनी जान की बाजी लगा देते हैं, लेकिन कांग्रेस ने तमिलनाडु के पास समुंदर में कच्चा तिवु द्वीप को श्रीलंका को दे दिया। अब इस द्वीप के पास गलती से जाने वाले मछुवारों को जेल में बंद किया जाता है। (PM Narendra Modi Live from Rudrapur )

देश को टुकड़े करने वाली कांग्रेस क्या देश की रक्षा कर सकती है। कांग्रेस ने देश के सीमावर्ती गांव को आखिरी गांव मानकर वहां का विकास करना बंद कर दिया है, लेकिन भाजपा ने उन गांवों को देश का प्रथम गांव मानकर उनका विकास तेज किया है। मोदी ने सैनिक परिवारों को ‘वन रैंक-वन पैंशन’ की गारंटी दी थी। इस गारंटी के तहत पूर्व सैनिकों को 1 लाख करोड़ से अधिक रुपये दिये थे। (PM Narendra Modi Live from Rudrapur )

2024 के चुनाव में स्पष्ट रूप से दो खेमे बन गये हैं। एक ओर हम पारदर्शिता व ईमानदारी लेकर आये हैं दूसरी ओर भ्रष्टाचारी व परिवारवादी हैं, जो मोदी को गाली भी दे रहे हैं। हम भ्रष्टाचार हटाने की बात कह रहे हैं वह भ्र्रष्टाचारियों को बचाने की बात कर रहे हैं। भ्रष्टाचारियों को सजा मिलनी चाहिये यह देश की आवाज है। मोदी आपकी हर आवाज को पूरा करने में जुटा है। (PM Narendra Modi Live from Rudrapur )

कितनी भी गालियां-धमकियां दी जाएं मोदी नहीं रुकेगा। अब तीसरे टर्म में भ्रष्टाचार पर और भी तेज प्रहार होगा। इसकी मैं आपको गारंटी देने आया हूं। भ्रष्टाचार गरीबों-मध्य वर्ग का हक छीनता है। मैं आपका यह हक छीनने नहीं दूंगा। मोदी का अगला कार्यकाल बड़े फैसलों का होगा। इसके लिये आपको मोदी को और मजबूत करना होगा। क्या आप मोदी को यह ताकत दोगे। (PM Narendra Modi Live from Rudrapur )

उत्तराखंड की सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताने की मैं प्रार्थना करने आया हूं। नैनीताल से अजय भट्ट, अल्मोड़ा से अजय टम्टा, हरिद्वार से त्रिवेंद्र रावत, टिहरी से माला राज लक्ष्मी और पौड़ी से अनिल बलूनी को जिताना है। याद रखना है, अबकी बार 400 पार, 4 जून 400 पार। (PM Narendra Modi Live from Rudrapur )

अपने गांव जाये ंतो वहां हर देवी-देवता के मंदिर में मोदी की ओर से माथा टेकना और मोदी का प्रणाम घर-घर पहुंचाना। चाहे जितनी गर्मी पड़े, सुबह जलपान से पहले लोकतंत्र की रक्षा के लिये अपना मतदान का दायित्व निभाना है। (PM Narendra Modi Live from Rudrapur )

माना जा रहा है कि यहां से प्रधानमंत्री उत्तराखंड की अल्मोड़ा और पौड़ी के साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की रामपुर व बरेली संसदीय क्षेत्रों तक भी अपना संदेश पहुंचा सकते हैं। आज रैली के दौरान बाकायदा शंखों एवं रणसिंहे के जरिये ऑपचारिक तौर पर चुनाव का शंखनाद करने का प्रबंध भी किया गया है। (PM Narendra Modi Live from Rudrapur )

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे‘नवीन समाचार’पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।  (PM Narendra Modi Live from Rudrapur )

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला