अस्पताल की छठी मंजिल पर चढ़ी पुलिस की गाड़ी, पर क्यों ?
नवीन समाचार, देहरादून, 23 मई 2024 (Police car climbed on 6th floor of the hospital)। उत्तराखंड के देहरादून जनपद स्थित एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में एक महिला चिकित्सक से एक नर्सिंग अधिकारी द्वारा छेड़छाड़ किये जाने की घटना सामने आयी है। महिला चिकित्सक द्वारा ऐसे आरोप लगाने के बाद एम्स के चिकित्सक खासे आक्रोशित हो गये। इसके बाद एक अजीब घटनाक्रम देखने को मिला। आरोपित नर्सिंग अधिकारी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की गाड़ी छठवें फ्लोर में बने वार्ड में पहुंच गई। देखें वीडियोः
महिला चिकित्सक से छेड़खानी के आरोपित नर्सिंग अधिकारी को पकड़ने आई पुलिस (Police car climbed on 6th floor of the hospital)
प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स की एक महिला चिकित्सक ने सर्जरी विभाग के आपरेशन थिएटर में तैनात नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित अधिकारी के विरुद्ध अभियोग तो दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। इस पर गुस्साए चिकित्सकों ने आरोपित नर्सिंग अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग करते हुये कार्य वहिष्कार कर दिया।
चिकित्सकों के गुस्से को देखते हुए पुलिस एम्स पहुंची, मगर वहां माहौल काफी गर्म था। पुलिस को पता चला कि आरोपित की ड्यूटी छठी मंजिल स्थित वार्ड में है। पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए वाहन सहित छठी मंजिल स्थित वार्ड में पहुंच गई। वाहन को छठी मंजिल तक रैंप से ले जाया गया। (Police car climbed on 6th floor of the hospital)
वहां भर्ती मरीज कुछ समझ पाते, तब तक सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए। उन्होंने और पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के लिए रास्ता बनाया। कुछ मरीजों के बेड को भी इधर-उधर किया गया। आरोपित को पकड़ने के बाद पुलिस उसे वाहन में बैठाकर इमरजेंसी के रास्ते बाहर आ गई। हालांकि ऐसा क्यों हुआ, क्या पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिये छठी मंजिल पर पैदल नहीं जा सकती थी, इन प्रश्नों के उत्तर नहीं मिले हैं। उधर, एम्स प्रशासन ने आरोपित नर्सिंग अधिकारी को निलंबित कर दिया है। (Police car climbed on 6th floor of the hospital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Police car climbed on 6th floor of the hospital)(Police car climbed on 6h floor of the hospital)