April 30, 2024

चीन को लगता है लाभदायक है प्लास्टिक, चीन में पढ़ा रहे प्रोफेसर ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में कहा-इलाज के काम भी सकता है प्लास्टिक

0

-कुमाऊं विश्वविद्यालय में दिया ऑनलाइन व्याख्यान
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अप्रैल 2024 (Chinese professor told in KUv-Plastic beneficial)। आम तौर पर जानलेवा और हानिकारक माने जाने वाले प्लास्टिक को चीन लाभदायक लगता है। चीन में पढ़ा रहे प्रोफेसर टैक्सो कनैको ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में ऑनलाइन व्याख्यान देते हुये अनेक लाभ बताते हुये प्लास्टिक की पैरवी की। कहा कि प्लास्टिक इलाज के काम भी सकता है।

Professor Takeo Kaneko, Chinese professor told in KUv-Plastic beneficial
प्रोफेसर टैक्सो कनैको।

जापान में जन्मे और चीन के वुक्सी शहर में स्थित जांगनान यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे प्रोफेसर टैक्सो कनैको ने सोमवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के अतिथि व्याख्याता निदेशालय की ओर से ‘नेक्स्ट जेनरेशन प्लास्टिक्स’ विषय पर आयोजित विशेष ऑनलाइन व्याख्यान में प्लास्टिक के सदुपयोग के कई रास्ते सुझाए। उन्होंने दावा कि इस्तेमाल के बाद फेंक दिए जाने वाला प्लास्टिक को गलाकर नष्ट किया जा सकता है और इलाज के लिए इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

पूरी तरह से नष्ट हो सकता है प्लास्टिक (Chinese professor told in KUv-Plastic beneficial)

प्रोफेसर कैनेको ने कहा कि प्लास्टिक को कुछ खास तरीके की रासायनिक क्रियाओं से होकर गुजारा जाए तो यह पूरी तरह से नष्ट हो सकता है। अगर इसे नष्ट नहीं करना है तो प्लास्टिक वेस्ट को इस तरह परिवर्तित किया जा सकता है कि इससे शरीर में लगने वाले टांके बनाए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्लास्टिक से बने इस तरह के टांकों का इस्तेमाल खासतौर पर चिकित्सालय विहीन क्षेत्रों में लोगों के साथ जानवरों के घावों को सिलने के लिए किया जा सकता है। प्रोफेसर कैनको ने बताया कि उनके शोध में यह बात भी सामने आई है कि ऐसे प्लास्टिक का इस्तेमाल समुद्री जीवों, जानवरों और छोटे बच्चों की पेट या पाचन संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जा सकता है। (Chinese professor told in KUv-Plastic beneficial)

इस दौरान डीएसबी परिसर की विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे ने प्रो. कैनेको की अब तक की शोध और अकादमिक उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। बताया कि प्रो. कैनेको ने प्लास्टिक के साथ-साथ प्राकृतिक उत्पादों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शोध किया है। इन्हीं शोधों की ख्याति की वजह से प्रोफेसर कैनेको कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजे जा चुके हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक संस्थाओं के सक्रिय सदस्य भी हैं। उनके अनेकों शोधपत्र जाने-माने जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। (Chinese professor told in KUv-Plastic beneficial)

कार्यक्रम का संचालन अतिथि व्याख्याता निदेशालय के निदेशक प्रो.ललित तिवारी ने किया। कैनको के इस दिलचस्प शोध के बारे में जानने के लिए प्रो.सुषमा टम्टा, प्रो.गीता तिवारी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.गिरीश खर्कवाल, डॉ.ललित मोहन व डॉ.अंचल अनेजा सहित कुमाऊं विश्वविद्यालय के साथ दूसरे राज्यों के कई विश्वविद्यालयों के 78 शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं और शोधार्थी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। (Chinese professor told in KUv-Plastic beneficial)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Chinese professor told in KUv-Plastic beneficial)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला