नवीन समाचार, हरिद्वार, 1 मार्च 2024 (Police ne HIndu Yuvak ke shav ko Dafnaya)। हरिद्वार जनपद के रुड़की में पुलिस द्वारा एक लापता युवक के शव का दूसरे संप्रदाय के रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने के बाद परिजन कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया। जिसके बाद शव को कब्र से बाहर निकालकर अंतिम संस्कार के लिए सोलानी नदी श्मशान घाट भेजा है।
13 फरवरी को लापता हो गया था शिवम (Police ne HIndu Yuvak ke shav ko Dafnaya)
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी शिवम (उम्र 21 साल) 13 फरवरी को लापता हो गया था, जिसके बाद युवक के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। जिससे परिजनों ने युवक के गुम होने की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने 15 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। इसी बीच 17 फरवरी को मंगलौर कोतवाली पुलिस को आसफ नगर स्थित झाल से एक युवक का शव बरामद हुआ। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने शव को रुड़की ईदगाह स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया।
शिनाख्त होने पर शव को कब्र से निकाला गया बाहर (Police ne HIndu Yuvak ke shav ko Dafnaya)
गुरुवार को परिजन सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और पुलिस से युवक को तलाश करने की मांग की। जिस पर पुलिस द्वारा लावारिस शवों के फोटो परिजनों को दिखाए गए, वहीं, जब फोटो के आधार पर शव की शिनाख्त की गई, तो उनमें से एक शव शिवम का था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाया और अंतिम संस्कार के लिए सोलानी नदी श्मशान घाट भेजा। (Police ne HIndu Yuvak ke shav ko Dafnaya)
मामला स्पष्ट होने के बाद होगी कार्रवाई (Police ne HIndu Yuvak ke shav ko Dafnaya)
तहसीलदार दयाराम ने कहा कि परिजनों के आरोपों के आधार पर मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर मामला स्पष्ट होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। (Police ne HIndu Yuvak ke shav ko Dafnaya)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।