युवती से दारोगा ने नैनीताल के होटल में किया पिस्टल दिखाकर दुष्कर्म ! अभियोग दर्ज
नवीन समाचार, देहरादून, 31 मई 2024 (Police Officer raped Woman in Hotel of Nainital)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जयपुर के रायपुर थाने के अंतर्गत मयूर विहार पुलिस चौकी प्रभारी दारोगा मनोज भट्ट पर एक योगा प्रशिक्षक युवती ने नैनीताल के एक होटल में पिस्टल दिखाकर डराने, पिटाई करने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित दारोगा के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आरोपित चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। मामले की विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी रीना राठौर के निर्देशन में उपनिरीक्षक भावना को सौंपी गई है।
नौकरानी ने उनके घर से 20 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए थे (Police Officer raped Woman in Hotel of Nainital)
पीड़ित योगा प्रशिक्षक युवती ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को शिकायत देकर बताया था कि वह राजपुर थाना क्षेत्र में रहती है और योग प्रशिक्षक है। उसके पति विदेश में रहते हैं। उसने बताया कि फरवरी-2023 में उनकी नौकरानी ने उनके घर से 20 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए थे।
विवेचना के दौरान महिला को अपने संग नैनीताल ले गया (Police Officer raped Woman in Hotel of Nainital)
इस संबंध में 13 फरवरी 2023 को राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस समय चोरी हुई, उस समय उप निरीक्षक मनोज भट्ट राजपुर थाने के अंतर्गत कुठालगेट के चौकी प्रभारी थे। चोरी की घटना की विवेचना उन्हें सौंपी गई थी। आरोप है कि विवेचना के दौरान 17 दिसंबर-2023 को चौकी प्रभारी मनोज भट्ट मामले के सिलसिले में उत्तराखंड उच्च न्यायालय जाने की बात कहकर पीड़ित महिला को अपने संग नैनीताल ले गया और वहां एक होटल में पुलिस का रौब झाड़कर उससे दुष्कर्म किया।
आरोप है कि मनोज भट्ट उसे लगातार धमकी दे रहा था कि यदि उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह मामले में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल नहीं करेगा। इसके बाद उप निरीक्षक मनोज भट्ट का तबादला रायपुर थाना क्षेत्र में मयूर विहार चौकी प्रभारी के पद पर हो गया। यहां वह सहस्रधारा रोड पर किराये के फ्लैट में रह रहा था। आरोप है कि उसने इस फ्लैट में भी युवती को कई बार जबरन बुलाया और पिस्टल दिखाकर दुष्कर्म किया। (Police Officer raped Woman in Hotel of Nainital)
आरोप है कि पीड़ित महिला ने जब यह शिकायत आरोपित की पत्नी से की तो उसने भी गाली-गलौच की। इसके बाद पीड़िता ने अपने पति को फोन पर पूरी घटना बताई और पति के कहने पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से शिकायत की। इस पर पुलिस महानिदेशक ने एसएसपी को आरोपित चौकी प्रभारी के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज करने और उसे निलंबित करने के आदेश दिए। (Police Officer raped Woman in Hotel of Nainital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Police Officer raped Woman in Hotel of Nainital)