‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

कुछ ही घंटों में की गई 1000 से अधिक लोगों के पुलिस सत्यापन की कार्रवाई (Police verification)

0

Police verification of 1000 in few hours, Police verification of more than 1000 people done in a few hours, Landlords were challaned for ₹ 10-10 thousand for not verifying the external laborers, further the police will conduct verification by setting up camps at various places in the entire district, kuchh hee ghanton mein kee gaee 1000 se adhik logon ke pulis satyaapan kee kaarravaee -baaharee majadooron ka satyaapan nahin karaane par makaan maalikon ka kiya gaya ₹10-10 hajaar ka chaalaan, aage poore janapad mein jagah-jagah shivir lagaakar pulis karegee satyaapan

Police 2

-बाहरी मजदूरों का सत्यापन नहीं कराने पर मकान मालिकों का किया गया ₹10-10 हजार का चालान, आगे पूरे जनपद में जगह-जगह शिविर लगाकर पुलिस करेगी सत्यापन
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 मई 2023। बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए पूरे जनपद में पिछले कुछ दिनों से पुलिस का अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को पर्यटन नगरी नैनीताल में पुलिस की सत्यापन की कार्यवाही को और अधिक प्रभावी ढंग से किए जाने हेतु एसपी अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र के नेतृत्व तथा नगर क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित व नगर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी तथ उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य की उपस्थिति में मल्लीताल डीएसए मैदान के पास बाहरी व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन कराए जाने हेतु सत्यापन कैंप का आयोजन किया। यह भी पढ़ें : बड़ा सुखद समाचार: देहरादून के बाद अब कुमाऊं मंडल के दो स्टेशनों काठगोदाम-टनकपुर से वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव.. 

इस दौरान नगर में काम कर रहे फड़-ठेली कारोबारियों, फेरी वालों, नाव चालकों, रिक्शा चालकों, होटल गाइडों, होटल कर्मचारियों व बाहरी मजदूरों का पुलिस सत्यापन कर उनके गृह जनपदो में जांच हेतु भिजवाया गया। इस दौरान कुछ ही घंटो के अंतराल में 1000 से अधिक मजदूरों, श्रमिको वेंडरों, नाव चालकों, रिक्शा चालकों सहित विभिन्न लोगों का पुलिस सत्यापन किया गया। यह भी पढ़ें : शर्मनाक मामला: शिक्षक ने फेल करने की धमकी देकर छात्रा से मांगे निजी फोटो व वीडियो (Pithauragarh : 

डॉ. चंद्र ने बताया कि अब से इस प्रकार के सत्यापन कैंप जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगवाए जाएंगे जिससे बाहरी मजदूरों, श्रमिकों का सत्यापन मौके पर ही करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी नैनीताल पुलिस 500 से अधिक लोगो के सत्यापन की कार्रवाई कर चुकी है। इसके अलावा किराएदारो का पुलिस सत्यापन नहीं कराने वाले मकान मालिकों का पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत 10000-10000 रुपए के चालान करते हुए उन्हें 1.86 रुपए के अधिक अर्थदंड वसूला गया है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता 

उधर, खैरना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार व उनकी टीम ने खैरना, चमडिया, लोहाली, उल्गौर रूपसिंह धूरा, गौंणा व जौरासी आदि क्षेत्रों में किराएदार मजदूरों का सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान एक मकान मालिक का मजदूरों का सत्यापन नहीं कराने पर पुलिस एक्ट की धारा 83 के अंतर्गत ₹10000 का कोर्ट का चालान किया। यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह दुर्घटना में पति सहित दो की मौत, पत्नी घायल

साथ ही मिशन मर्यादा के अंतर्गत नदियों में गंदगी व हुड़दंग करने पर 13 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालान कर 3250 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। श्री कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। (Police verification) (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page