हरिद्वार : पुलिस कर्मी संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में बह गया
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार October 28, 2024
कभी हमारे बारे में भी सोचिये… सोचते हों तो यहाँ क्लिक करें… शुभकामना संदेश-विज्ञापन आमंत्रित हैं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें… |
नवीन समाचार, हरिद्वार, 28 अक्टूबर 2024 (Policeman Drowned in Ganga River in Suspicious)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद मुख्यालय के कनखल क्षेत्र के ठोकर नंबर दस बैरागी कैंप में एलआईयू यानी स्थानीय खुफिया इकाई का एक सिपाही संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में बह गया। इससे हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिपाही की तलाश में खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया।
स्नान के दौरान अचानक गंगा के तेज बहाव की चपेट में आए (Policeman Drowned in Ganga River in Suspicious)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से जौनसार भाबर क्षेत्र के कालसी के निवासी मायापुर स्थित एलआईयू कार्यालय में आरक्षी के पद पर तैनात 27 वर्षीय त्रेपन सिंह नेगी सोमवार को अपने एक परिचित के साथ कनखल के बैरागी कैंप में ठोकर नंबर दस पर गए थे। वहाँ स्नान के दौरान वह अचानक गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए और डूब गए। यह देख उनके साथी ने घबराकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जैसे ही यह सूचना एलआईयू निरीक्षक नीरज यादव, कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को मिली, वे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जल पुलिस की टीमों को भी बुलाया गया और तत्काल सिपाही की तलाश शुरू की गई। लेकिन देर शाम तक सिपाही का कोई पता नहीं चल सका था।
बताया गया है कि त्रेपन सिंह नेगी कुछ दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे और आज कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। घटना के बाद से सिपाही के परिजन और पुलिस विभाग चिंतित हैं। (Policeman Drowned in Ganga River in Suspicious)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Policeman Drowned in Ganga River in Suspicious, Drowned in River, Haridwar, Suspicious, Suspicious Circumstances, Drowned in Ganga River, Ganga River, Constable Drowning, LIU Constable, Police, Policeman drowned in Ganga under suspicious circumstances, LIU,)