पर्यटन नगरी में चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी शराब के नशे में आपे से हुआ बाहर, निलंबित
नवीन समाचार, मसूरी, 19 मार्च 2024 (Policeman Drunk Wine on Election Duty Suspended)। पर्यटन नगरी मसूरी में लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में अनुशासनहीनता एक पुलिस कर्मी को भारी पड़ गयी है। चुनाव ड्यूटी में तैनात यह पुलिस कर्मी शराब के नशे में धुत होकर आपे से बाहर हो गया।
ऐसे में उसे निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि निलंबित पुलिसकर्मी की ड्यूटी लोकसभा चुनाव के लिये मसूरी क्षेत्र में गठित एफएसटी यानी फ्लाइंग स्कवॉड की टीम में लगी थी। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने संबंधित कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
साथी पुलिसकर्मी के साथ भी दुर्व्यवहार किया (Policeman Drunk Wine on Election Duty Suspended)
आरोप है कि आरोपित पुलिस कर्मी अमित तोमर शराब पीकर ड्यूटी पर आया था। आरोप है कि उसने अपने एक साथी पुलिसकर्मी के साथ भी दुर्व्यवहार किया। इसकी शिकायत एसएसपी अजय सिंह से की गई। इस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने आरोपित पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। (Policeman Drunk Wine on Election Duty Suspended)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Policeman Drunk Wine on Election Duty Suspended)