उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 26, 2025

हल्द्वानी अपडेट: हिंसा में सामने आया राजनीतिक कोण, 5 राजनेता रडार पर, कर्फ्यू में बाहर 7 तो भीतर 2 घंटे की ढील…

0

Political angle in Haldwni, Curfew Update,

Neta

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 15 फरवरी 2024 (Political angle in Haldwni, Curfew Update)। हल्द्वानी में बीती 8 फरवरी को हिंसा के भड़कने में नैनीताल पुलिस को एक नया कोण भी मिला है, जिससे जांच की दिशा बदल भी सकती है, और इससे भविष्य में खासकर हल्द्वानी के साथ प्रदेश की राजनीति पर भी प्रभाव पड़ सकते हैं।

(Political angle in Haldwni, Curfew Update)एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हल्द्वानी में हिंसा भड़काने के पीछे कुछ राजनेता भी हो सकते हैं। शुरुआती जांच में पुलिस के सामने ऐसे कुछ तथ्य उजागर हुए हैं, जिनसे शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े कम से कम पांच राजनेता भी पुलिस की रडार में आ गए हैं। इन राजनेताओं के बारे में कहा जा रहा है कि वह सामने तो जांच में सहयोग की बात करते हैं, लेकिन पीछे-पीछे वह हिंसा भड़काने का काम कर रहे थे।

इधर उपद्रव के बाद से उनके फोन भी बंद आ रहे हैं। इसलिये भी उन पर संदेश गहरा रहा है। उल्लेखनीय है कि डीएम वंदना सिंह ने गत दिनों मुस्लिम उलेमाओं की बैठक में उनके फोन बंद आने पर भी कड़ी टिप्पणी की थी। कहा था कि यदि उनके फोन उस दिन खुले होते तो हिंसा को भड़कने से रोका जा सकता था।

बताया गया है कि नैनीताल पुलिस को पहले दिन से ही संहेह है कि केवल 1-2 लोगों के भड़काने से इतनी बड़ी भीड़ नहीं भड़क सकती है। इस बीच कुछ राजनेताओं के हिंसा के दिन ही हल्द्वानी हिंसा में मृतकों की संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर बताना भी पुलिस को संदेह करने पर मजबूर कर गया। राजनीति से ही जुड़े दो पार्षद और एक राजनेता का भाई पहले से ही इस मामले में अंदर है। मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक भी बड़ा राजनीतिक दखल रखता है। बल्कि एक दौर में वह समाजवादी पार्टी के नेता की हत्या करने के बाद तत्कालीन राज्यपाल के विमान में साथ बैठकर राजधानी लखनऊ पहुंचने के लिये चर्चा में रहा था। (Political angle in Haldwni, Curfew Update)

बहरहाल, ताजा मामले में पुलिस के रडार पर ऐसे पांच स्थानीय राजनेता बताये जा रहे हैं जिनके फोन बंद आ रहे हैं। बुधवार को मामले में आये कुछ नये तथ्यों के बाद शहर के ऐसे 5 राजनेताओं की ओर पुलिस के शक की सुई घूम गई है और पुलिस ने उनकी भूमिका पर जांच शुरू कर दी है। (Political angle in Haldwni, Curfew Update)

कर्फ्यू प्रभावित वनभूलपुरा के तीन बाहरी क्षेत्रों में सात घंटे व भीतर 2 घंटे की ढील (Political angle in Haldwni, Curfew Update)

डीएम ने शांति व्यवस्था में सुधार को देखते हुए वनभूलपुरा के कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में स्थित तीन बाहरी क्षेत्रों-गौजाजाली, रेलवे बाजार और एफसीआई गोदाम क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक 7 घंटे की ढील दे दी है। डीएम वंदना की ओर से जारी आदेश के अनुसार, शेष वनभूलपुरा में सुबह 9 से 11 बजे तक 2 घंटे की कर्फ्यू में छूट देने का आदेश किया है। यह आदेश 15 फरवरी की सुबह 5 बजे से अगले आदेश तक लागू रहेगा।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page