उत्तराखंड पुलिस के 35 निरीक्षकों की होने वाली हैं पदोन्नतियां, पर्वतीय जिले में तैनाती का भी मांगा गया है विकल्प
नवीन समाचार, देहरादून, 16 दिसंबर 2024 (Promotion of 35 Inspectors of Uttarakhand Police)। उत्तराखंड पुलिस विभाग में इंस्पेक्टरों यानी निरीक्षकों की पदोन्नतियों को लेकर विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक 19 दिसंबर को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में प्रस्तावित है। लंबे समय से डिप्टी एसपी यानी पुलिस उपाधीक्षक बनने की प्रतीक्षा कर रहे निरीक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिलने की उम्मीद है।
पर्वतीय जिले में तैनाती का भी मांगा गया है विकल्प (Promotion of 35 Inspectors of Uttarakhand Police)
इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने पदोन्नति के बाद तैनाती के लिए तीन विकल्प मांगे हैं, जिनमें एक विकल्प पर्वतीय जिले का होना अनिवार्य किया गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा पदोन्नति के बाद तैनाती के लिए मांगे गये विकल्पों को लेकर यह स्पष्ट किया गया है कि पर्वतीय क्षेत्र में सेवा देने को प्रोत्साहित करने हेतु यह अनिवार्यता जोड़ी गई है।
पुलिस उपाधीक्षक कार्मिक प्रशांत कुमार ने पदोन्नति की प्रक्रिया को लेकर 35 निरीक्षकों से तैनाती के विकल्प मांगते हुए एक पत्र जारी किया है। बताया गया है कि शासन के गृह विभाग ने पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर अधियाचन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को प्रेषित कर दिया है। इसमें नागरिक पुलिस के 16, इंटेलिजेंस के 6 और पीएसी के 10 निरीक्षकों को शामिल किया गया है।
पदोन्नति की प्रक्रिया को लेकर निरीक्षकों में उत्साह है। पदोन्नति के बाद उत्तराखंड पुलिस में उपाधीक्षक स्तर पर नियुक्तियों से विभागीय कार्यक्षमता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही इस पहल से उत्तराखंड पुलिस में पदोन्नति की प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना भी है। (Promotion of 35 Inspectors of Uttarakhand Police)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Promotion of 35 Inspectors of Uttarakhand Police, Uttarakhand News, Uttarakhand Police, Police Promotions, Promotion News, Inspector To DSP, Departmental Promotion Committee, Police Transfers, Uttarakhand Lok Seva Ayog, Civil Police, PAC, Intelligence, Police Headquarters, Police Promotion, Inspector to DSP, Departmental Promotion Committee, Uttarakhand News, Intelligence Department, Transfer Options, 35 inspectors of Uttarakhand Police are going to be promoted, option of deployment in hilly districts has also been sought, POLICE INSPECTORS PROMOTION,)