प्यार बांटते चलो…. ‘नवीन समाचार’ की नई विशेष योजना
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 फरवरी 2023। ऋतुराज बसंत का मौसम, जिसे मधुमास भी कहा जाता है। इस मौसम में खिल रहे रंग-बिरंगे फूल और एक से दूसरे फूल पर जाकर प्यार का संदेश देते व प्यार सा ही मीठा मधु यानी शहद एकत्र करते भंवरे… ऐसे प्यार के लंबे मौसम में ही आने वाला है वैलेंटाइन डे यानी प्यार का संदेश देने वाला एक अदद दिन। इस मौसम को एक दिन में न बांधते हुए ‘नवीन समाचार’ अपने पाठकों के लिए लाया है विशेष अवसर। हमारे इस विशेष पेज पर कमेंट करके भेजिए अपने प्यार करने वाले न केवल प्रेमियों को वरन अपने माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी या किसी भी प्रियजन को अपना सुंदर सा प्यार भरा संदेश। यह भी पढ़ें : तल्लीताल पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद कीं बुर्के पहनीं दो लड़कियां….
आपके चुनिंदा प्यार के संदेश हम ‘नवीन समाचार’ पर निःशुल्क प्रकाशित और प्रसारित करेंगे। तो देर किस बात की ? हमें तत्काल अपने संदेश भेजिए। केवल एक प्रार्थना है। संदेश केवल इसी पेज पर कमेंट कर के। अन्य किसी माध्यम से नहीं। अन्य माध्यमों से आने वाले संदेशों को हम स्वीकार नहीं कर पाएंगे।
-संपादक ‘नवीन समाचार’
(डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।