उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 16 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 12.8 मिलियन यानी 1.28 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

March 19, 2024

दिल्ली होते हुए काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस को मिली ‘हरी झंडी’, कार्यक्रम जारी…

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 नवम्बर 2020। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 28 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस के संचालन का निर्णय लिया गया है। ट्रेन के संचालन से मुरादाबाद, दिल्ली, जयपुर समेत तमाम क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधाएं होंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार ट्रेन 05014, 28 नवंबर को रात्रि 8:35 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन से जैसलमेर को रवाना होगी। दूसरे दिन प्रातः 3:50 पर दिल्ली व 10:08 पर दिल्ली पहुंचने के बाद रेलगाड़ी रात्रि 10:15 पर जैसलमेर पहुंचेगी। जबकि जैसलमेर काठगोदाम एक्सप्रेस संख्या 05013 प्रातः 2:55 पर जैसलमेर से काठगोदाम को रवाना होगी। दोपहर 3:20 बजे जयपुर व रात्रि 9:15 पर दिल्ली पहुचने के बाद 4:55 पर काठगोदाम पहुचेगी। अपनी यात्रा में रेलगाड़ी हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, जयपुर, अजमेर, भगत की कोठी व जोधपुर समेत 35 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। काठगोदाम से जैसलमेर एक्सप्रेस रेलगाड़ी में मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर रामनगर जैसलमेर के छह कोच भी जुड़ेंगे। रामनगर से रात्रि 10:20 बजे चलकर काशीपुर होते हुए रात्रि 12:02 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। जहां पर इन कोचों को काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस से जोड़ दिया जाएगा। इसी प्रकार जैसलमेर काठगोदाम एक्सप्रेस से रामनगर के छह कोच मुरादाबाद में अलग हो जाएंगे जिनको दूसरे इंजन द्वारा रामनगर पहुंचाया जाएगा।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग, एक्सक्लूसिव: हाईकोर्ट के कल के आदेश पर आज ही थाणे से 1800 प्रवासियों को लेकर लौटेगी विशेष श्रमिक ट्रेन

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 जून 2020। जी हां, उत्तराखंड उच्च न्यायालय के 15 जून के आदेश पर एक दिन बाद ही उत्तराखंड से लेकर महाराष्ट्र तक असर हुआ है। उत्तराखंड सरकार ने 1800 प्रवासियों को लाने की अनुमति दे दी है, और यात्रियों के किराये के लिए दो करोड़ रुपये की धनराशि भी जमा करा दी है। वहीं रेलवे ने आज रात्रि ही 11 बजकर 25 मिनट पर थाणे महाराष्ट्र से 1800 प्रवासियों को लेकर विशेष श्रमिक ट्रेन के लालकुआं लौटने का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

हाईकोर्ट ने मुम्बई में फंसे 2600 प्रवासियों को वापस लाने पर सरकार से दो दिन में मांगा जवाब…

उल्लेखनीय है कि प्रवासी सहयोगी टीम की श्वेता मासीवाल ने हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर कर 30 अप्रैल से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा कर वापसी का इंतजार कर रहे 2600 प्रवासियों को मुम्बई से वापस लाने के मामले में राज्य सरकार द्वारा अड़ियल रवैया अपनाने की बात कही थी। इस याचिका पर उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता दुश्यंत मैनाली द्वारा की गई मजबूत पैरवी के फलस्वरूप उच्च न्यायालय ने मुम्बई में फंसे 2600 उत्तराखंड के प्रवासियों को वापस लाने के मामले में त्वरित कार्ययोजना बनाकर 17 जून को न्यायालय में जवाब दायर करने के लिए कहा था। इस आदेश पर आज ही राज्य सरकार के प्रवासियों के लिए नोडल अधिकारी व गढ़वाल मंडल के आयुक्त रविनाथ रमन ने 1800 प्रवासियों को थाणे महाराष्ट्र से उत्तराखंड के लालकुआं लाने की स्वीकृति जारी कर दी है। जारी आदेश में कहा गया है कि यद्यपि इनमें से अनेक लोगों ने राज्य के पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया, फिर भी उन्हें कंटेनमेंट जोन से न होने जैसी कुछ शर्तो के साथ अनुमति प्रदान कर दी है। इस पर रेलवे ने थाणे से लालकुआं के लिए विशेष श्रमिक रेलगाड़ी का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह रेलगाड़ी 16 जून की रात्रि 11 बजे थाणे से चलेगी और 18 जून की रात्रि दो बजकर 25 मिनट पर लालकुआं पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : 3 माह बाद देहरादून स्टेशन से आज चलने लगेंगी ट्रेनें, मिलेंगी यह नई सुविधायें..

नवीन समाचार, देहरादून, 8 फरवरी 2020। तीन माह के इंतजार के बाद आज (शनिवार) से देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को एडीआरएम के नेतृत्व में मुरादाबाद से निरीक्षण करने पहुंची इंजीनियरों की टीम ने स्टेशन और ट्रैक को पूरी तरह दुरुस्त पाया। इस पर रेलवे मुख्यालय से ट्रेनों की आवाजाही को हरी झंडी मिल गई है।

उल्लेखनीय है कि देहरादून रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म के विस्तारीकरण का कार्य पिछले 10 नवंबर से चल रहा था। सात फरवरी कार्य की डेडलाइन तय की गई थी। इस बीच स्टेशन पर पांच नंबर और तीन नंबर दो नए प्लेटफार्म बनाए गए। नए तीन नंबर प्लेटफार्म के लिए पुल का निर्माण, शेड बदलने, नए वाटर सिस्टम लगाने और साज सज्जा आदि के कार्य भी किए गए। एडीआरएम एनएन सिंह ने बताया कि शनिवार से ट्रेनों की आवाजाही की पूरी तैयारी है। पहले आमतौर पर देहरादून से 13 कोच की ट्रेनें चलती थी। अब 18 कोच की ट्रेनें चलेंगी। इससे हर ट्रेन में 300 से ज्यादा अतिरिक्त यात्री सफर कर सकेंगे। अब ज्यादा कोच की ट्रेनें चलेंगी तो अधिक यात्रियों को सुविधाएं होंगी। भविष्य में नई ट्रेन चलाने पर विचार हो सकता है।

आज आएंगी ये ट्रेनें

नंदा देवी एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, लाहौरी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, काठगोदाम से आने वाली नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, राफ्ती गंगा एक्सप्रेस, बांद्रा और नई दिल्ली-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर आएंगी। फिर यहां से रवाना होंगी। जबकि सुबह डीएलएस (देहरादून-लक्सर-सहारनपुर) एक्सप्रेस देहरादून से रवाना होगी और शाम को वापस आएगी।

पूर्व समाचार : उत्तराखंड में तीन महीने बंद रहेंगी 6 रेलगाड़ियां

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अक्तूबर 2019। प्रदेश में कई रेलगाड़ियां निरस्त की जा रही हैं। उत्तर रेलवे की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश में हरिद्वार-देहरादून रेल खंड के देहरादून यार्ड में रि-माडलिंग कार्य के लिये 90 दिनांें का यातायात ब्लॉक दिये जाने के कारण कई रेलगाड़ियां निरस्त की जा रही है। इनमें काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 9 नवम्बर, 2019 से 8 फरवरी 2020 तक व देहरादून से चलने वाली देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस 8 नवम्बर, 2019 से 7 फरवरी 2020 तक, देहरादून से चलने वाली देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस 10 नवम्बर, 2019 से 7 फरवरी 2020 तक, काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 10 नवम्बर, 2019 से 7 फरवरी 2020 तक, हरिद्वार से चलने वाली हरिद्वार-रामनगर एक्सप्रेस 14 नवम्बर, 2019 से 6 फरवरी 2020 तक तथा रामनगर से चलने वाली रामनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस 14 नवम्बर, 2019 से 6 फरवरी, 2020 तक निरस्त रहेंगी।

यह भी पढ़ें : कल से 20-22 तक नहीं चलेंगी उत्तराखंड की दो रेलगाड़ियां..

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अक्टूबर 2019। उत्तर रेलवे ने मुरादाबाद मंडल पर लक्सर-हरिद्वार रेल खंड के दोहरीकरण के लिए नॉन-इंटरलॉक कार्य के कारण कई रेलगाड़ियों को निरस्त कर दिया है। रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह के अनुसार काठगोदाम-देहरादून के बीच चलने वाली काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस रेलगाड़ी 13 से 22 अक्टूबर तथा रामनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस दोनों ओर 13 से 20 अक्टूबर तक निरस्त रहंेगी।

यह भी पढ़ें : काठगोदाम से चलने वाली दोनों गरीब रथों में कल से होंगे कुछ बदलाव..

-अस्थाई तौर पर नंबर बदलेगा
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अगस्त 2019। काठगोदाम से जम्मू तवी के बीच चलने वाली गरीब रथ तथा काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली दोनों गरीब रथ एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का नगर अस्थाई तौर पर बदला जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से पीआरओ राजेंद्र ंिसह ने बताया कि जम्मू तवी का नंबर 4 अगस्त से 17 नवंबर तक 12207 व 12208 की जगह 12233 व 12234 तथा कानपुर सेंट्रल गरीब रथ का नाम 12209 व 12210 की जगह 12255 व 12256 होगा। यह भी बताया है कि इन गाड़ियों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 व जनरेटर के दो कोचों सहित कुल 14 कोच लगेंगे।

यह भी पढ़ें : नैनी-दून व लखनऊ एक्सप्रेस के लिए खुशखबरी : हर रोज हो सकेगा सफर…

-सप्ताह में सातों दिन चलेंगे नैनी-दून व लखनऊ एक्सप्रेस रेल गाड़ियां
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 30 जुलाई 2019। काठगोदाम से देहरादून के लिए चलने वाली नैनी-दून और लखनऊ एक्सप्रेस हफ्ते के सातों दिन चलाई जाएंगी। जल्द ही यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। अनुमति मिलते ही सेवा शुरू कर दी जाएगी। साथ ही लालकुआं से दक्षिण भारत के लिए प्रस्तावित ट्रेन के लिए भी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम डीके सिंह रुद्रपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करते हुए यह जानकारी दी। बताया कि लंबे वक्त से काठगोदाम से चलने वाली नैनी-दून और लखनऊ एक्सप्रेस का हफ्ते के सातों दिन संचालन किए जाने की मांग की जा रही थी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, इन ट्रेनों का संचालन पूरे हफ्ते करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में रेल सेवाओं के विस्तार की कवायद जारी है। लोगों की सुविधा और हित के लिए नई रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया गया है, व कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। अब काठगोदाम से चलने वाली लखनऊ एक्सप्रेस व नैनी-दून एक्सप्रेस हफ्ते के सातों दिन चलेगी। जो लोग देहरादून से नैनीताल या हल्द्वानी के सफर के लिए रेल का सफर पसंद करते हैं, उनके लिए यह किसी सौगात से कम नहीं है। अब वे हफ्ते के सातों दिन रेल सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। यही नहीं भी हफ्ते के सातों दिन चलाए जाने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं की यह एक्सप्रेस रेलगाड़ी हो जाएगी सुपरफास्ट, एक जुलाई से बदल जाएगा कुमाऊं की इन सारी रेलगाड़ियों का समय

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 जून 2019। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल से संचालित कुमाऊं मंडल की अधिकांश रेलगाड़ियों के समय में बदलाव हो जाएगा। रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार इसके अलावा आगामी 3 अक्तूबर से मुंबई के बान्द्रा टर्मिनस से रामनगर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी को सुपरफास्ट गाड़ी के रूप में परिवर्तित किया जायेगा। 3 अक्टूबर से इस गाड़ी का नंबर भी बदल जाएगा, और यह गाड़ी बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 5.25 बजे छूटकर दूसरे दिन 11 बजे रामनगर पहुंचेगी, और रामगनर से शाम 4.30 बजे छूटकर दूसरे दिन 10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसके अलावा 1 जुलाई 2019 से पूर्वोत्तर रेलवे पर ओरिजिनेट, टर्मिनेट होने वाली गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया जायेगा। ऐसा होने वाली गाड़ियों में काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस लखनऊ से शाम 6.45 बजे के स्थान पर 7.25 बजे चलेगी। इसी तरह रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रामनगर से 16.20 बजे के स्थान पर 16.30 बजे, टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस टनकपुर से 9.55 बजे के स्थान पर 10.30 बजे चलेगी। इसी तरह दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस, सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस, शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस, लालकुंआ-बरेली सिटी सवारी गाड़ी, काठगोदाम-मुरादाबाद सवारी गाड़ी, काठगोदाम-मुरादाबाद सवारी गाड़ी, मुरादाबाद-रामनगर सवारी गाड़ी, बरेली सिटी-लालकुंआ डेमू गाड़ी, काशीपुर-लालकुंआ सवारी गाड़ी, टनकपुर-पीलीभीत सवारी गाड़ी तथा लालकुंआ-बरेली सिटी सवारी गाड़ी के समय में भी परिवर्तन होगा।

यह भी पढ़ें : एक साथ दो बड़ी खुशखबरी: काठगोदाम से चलने वाली दोनों गरीब रथ 14-15 जुलाई से हो जाएंगी एक्सप्रेस गाड़ियां

नवीन समाचार, बरेली 10 अप्रैल, 2019। उत्तराखंड व खासकर कुमाऊं मंडल के लिए भारतीय रेलवे की ओर से दो बड़ी खुशखबरियां हैं। रेल प्रशासन के द्वारा 12208/12207 जम्मू तवी-काठगोदाम-जम्मूतवी गरीब रथ एवं 12210-12209 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम गरीब रथ को एक्सप्रेस गाड़ी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। फलस्वरूप ये गाड़ियां निम्नवत् तिथि से परिवर्तित संरचना के साथ चलेगी।
12207 व 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस 14 जुलाई 2019 से जम्मूतवी व काठगोदाम से तथा 12209 व 12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस 15 जुलाई 2019 से काठगोदाम व कानपुर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 7, साधारण श्रेणी के 3 एवं एसएलआरध्डी के 2 कोचों सहित कुल 16 कोचों से चलेंगी।

कुमाऊं को गर्मियों के लिए मिली एक और रेलगाड़ी

नैनीताल। गर्मियों के मौसम में कुमाऊं के पहाड़ों की प्राकृतिक ठंड का सेवन करने की चाह रखने वाले सैलानियों और कुमाऊं के पर्यटन व्यवसायियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे गर्मियों के मौसम में रामनगर के बाद लालकुआं से भी आगरा फोर्ट के लिए नई विशेष रेलगाड़ी चलाने जा रहा है। यह नयी विशेष रेलगाड़ी आगरा फोर्ट से शाम 8.45 बजे चलकर बदायूं, बरेली होते हुए अगली सुबह 6 बजे लालकुआं पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : सुबह का सुखद समाचार: गर्मियों के सीजन के लिए कुमाऊं-उत्तराखंड को मिली एक और नई रेलगाड़ी

-5 अप्रैल से रामनगर से आगरा फोर्ट के बीच चलेगी विशेष रेलगाड़ी
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अप्रैल 2019। आगामी ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा आगरा फोर्ट से रामनगर के बीच 38 फेरों में विशेष ग्रीष्मकालीन रेल गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वाेत्तर रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह विशेष रेल गाड़ी आगरा फोर्ट से आगामी 5 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह के हर मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को तथा रामनगर से आगरा फोर्ट के लिए आगामी 6 अप्रैल से 1 जुलाई तक सप्ताह के हर बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को चलाई जायेगी। यह रेलगाड़ी आगरा फोर्ट से शाम 8.45 बजे रामनगर के लिए चलेगी और अगली सुबह 8.25 बजे रामनगर पहुंचेगी। वहीं वापासी में रामनगर से शाम 5.40 बजे चल कर अगले दिन शाम 5.00 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय व द्वितीय श्रेणी के एक-एक, शयनयान श्रेणी के 7, साधारण द्वितीय श्रेणी के 5 तथा एसएलआर-एसएलआरडी श्रेणी के 2 सहित कुल 16 कोच लगेंगे।

यह भी पढ़ें : 2 अप्रैल से बदल जायेगा नैनी-दून सहित उत्तराखंड की इन ट्रेनों का समय…

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 मार्च 2019। काठगोदाम से देहरादून के मध्य चलने वाली नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस (12092) दो अप्रैल से सुबह 5 बजकर 15 मिनट के बजाय 5 बजकर 30 मिनट पर चलेगी। साथ ही इस रेलगाड़ी के संचालन दिनों में भी बदलाव हुआ है। अब यह रेलगाड़ी सप्ताह में मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को काठगोदाम से चलेगी। रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार काठगोदाम से यह रेलगाड़ी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी। वहीं देहरादून से सायं 3 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान कर रात 11 बजकर 35 मिनट पर काठगोदाम स्टेशन पहुंचेगी।

नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस के समय में बदलाव होने से काठगोदाम आने जाने वाली अन्य रेलगाड़ियों के समय में भी आंशिक बदलाव हुआ है। देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस (14120) अब अपने नियत समय 7 बजकर 10 मिनट के बजाय 7 बजकर 20 मिनट पर काठगोदाम पहुंचेगी। वहीं लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस (15043) अपने नियत समय सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर स्टेशन पहुंचेगी। जबकि बाघ एक्सप्रेस (13020) काठगोदाम से अपने नियत समय रात 9 बजकर 55 मिनट के बजाय 9 बजकर 45 मिनट पर पर प्रस्थान करेगी। वहीं हावड़ा से वापसी में यह रेलगाड़ी अपने नियत समय सुबह 9 बजकर 25 मिनट के बजाय 9 बजकर 30 मिनट पर काठगोदाम स्टेशन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : शुभ समाचार : उत्तराखंड को 10 मार्च से मिलेगी एक और रेलगाड़ी

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 मार्च 2019। उत्तराखंड को एक और नई रेलगाड़ी मिलने जा रही है। भारतीय रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक दिल्ली से बरेली के बीच चलने वाली बरेली-दिल्ली-ऊना एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 14555/14556 बरेली की जगह उत्तराखंड के टनकपुर तक चलेगी। इसके आगामी 10 मार्च से शुरू होने की संभावना है। इस हेतु उत्तर रेलवे ने समय सारणी बृहस्पतिवार को जारी कर दी है। इसके अनुसार यह रेलगाड़ी प्रतिदिन दिल्ली से चलकर शाम पांच बजे टनकपुर पहुंचेगी और हर रोज सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर टनकपुर से दिल्ली के लिये चलेगी और उत्तराखंड के बनबसा व खटीमा में भी रुकेगी तथा यहां से पीलीभीत की ओर से होकर भोजीपुरा से बरेली होते हुए दिल्ली जाएगी।

यह भी पढ़ें : रेलवे ने नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस सहित राज्य की अधिकांश ट्रेनों के समय में बदलाव की घोषणा

<

p style=”text-align: justify;”>-अगले वर्ष दो अप्रैल से होगा समय में मामूली बदलाव
-काठगोदाम से 15 मिनट देरी से चलेगी, परंतु देहरादून पहुंचने तक समय की क्षतिपूर्ति कर अब के ही समय पर ही पहुंचेगी
-सप्ताह में चलने वाले दिनों में भी होगा बदलाव, सोमवार व बृहस्पतिवार के अलावा सप्ताह में अन्य पांच दिन चलेगी
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 दिसंबर 2018। काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली नैनी दून जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारिणी हाल-फिलहाल नहीं बल्कि 2 अप्रैल 2019 से बदलेगा। उल्लेखनीय है कि इस संबंधित रेलवे ने पिछले माह 17 नवंबर को ही समय बदलने की घोषणा कर दी थी, किंतु बदलावा कब से होगा यह साफ नहीं किया था। इधर बुधवार को रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है, साथ ही सप्ताह में चलने वाले दिनों में भी बदलाव होने की जानकारी देते हुए बताया है कि यह सोमवार व बृहस्पतिवार के अलावा सप्ताह में अन्य पांच दिन चलेगी जबकि वर्तमान में यह रविवार व बृहस्पतिवार को छोड़कर शेष पांच दिन चलती है।

रेलवे ने नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का समय बदलने को ‘नवीन समाचार’ की सुनी, नहीं सुनी ‘उल्टी मांग’, धन्यवाद रेलवे !

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए इस रेलगाड़ी के समय में बदलाव कर इसे काठगोदाम से सुबह के बजाय शाम को चलाने के निर्देश दिए थे। अलबत्ता, रेलवे ने इसके काठगोदाम से चलने में केवल 15 मिनट की देरी का ही बदलाव किया है। यह ट्रेन दो अप्रैल 2019 से काठगोदाम से साढ़े पांच बजे देहरादून के लिए रवाना होगी। जबकि अब तक यह सवा पांच बजे रवाना होती है। उम्मीद की जा रही है कि इससे यात्रियों को सुबह रेलगाड़ी पकड़ने की हड़बड़ी से कुछ राहत मिलेगी। बताया गया है कि नैनी दून जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन काठगोदाम से सुबह 5 बजकर 15 मिनट की जगह अब 5 बजकर 30 मिनट पर चलेगी, और आगे के स्टेशनों पर इस देरी की क्षतिपूर्ति भी कर लेगी। रामपुर में सुबह पौने आठ बजे की जगह केवल सात मिनट देरी से सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर और मुरादाबाद में केवल दो मिनट की देरी से साढ़े आठ बजे की जगह आठ बजकर 32 मिनट पर और देहरादून में अपने निर्धारित समय साढ़े बारह बजे ही पहुंचेगी। इसी तरह लौटते हुए देहरादून से शाम पौने चार बजे चलेगी और रात्रि 11.35 बजे काठगोदाम पहुंच जाएगी।

दो अप्रैल से राज्य की अन्य गाड़ियों के समय में भी होगा बदलाव

नैनीताल। रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस के समय में बदलाव की वजह से अन्य रेलगाड़ियों के समय में भी बदलाव होगा। देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस काठगोदाम सुबह 7.10 की जगह 7.20 पर, लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस काठगोदाम सुबह 8 बजे की जगह 8.10 बजे, हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 9.25 की जगह 9.30 बजे पहुंचेगी। वहीं काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस काठगोदाम से शाम 8.40 की जगह 8.35 बजे छूटेगी तथा हल्द्वानी से 9.02 की जगह 8.57 बजे और लालकुआ से 9.30 की जगह 9.25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस, दिल्ली काठगोदाम एक्सप्रेस आदि के भी काठगोदाम, हल्द्वानी व लालकुआ पहुंचने व छूटने के समय में 5-10 मिनट का बदलाव होगा, साथ ही कई अन्य रेलों के हरिद्वार, ऋषिकेष, देहरादून पहुंचने व छूटने के समय में भी बदलाव होगा।

उल्लेखनीय है कि एकमात्र ‘नवीन समाचार’ में ही इस ‘उल्टी मांग’ के औचित्य पर सवाल उठाये गए, जिसके बाद इसका समय नहीं बदला गया। धन्यवाद रेलवे ! 

यह भी पढ़ें : 

यह पूर्व समाचार भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने उत्तराखंड की इस नयी रेलगाड़ी का समय ‘उल्टा’ करने के दिये निर्देश

नैनीताल, 30 अगस्त 2018। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खण्डपीठ ने अधिवक्ता पंकज मिगलानी ने जनहित याचिका पर भारतीय रेलवे को काठगोदाम से देहरादून के बीच इसी सप्ताह शुरू हुई नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का समय बदलकर कमोबेश ‘उल्टा’ यानी काठगोदाम से देहरादून को सुबह के बजाय शाम को 5 बजे और देहरादून से काठगोदाम के लिए सुुबह 5 बजे करने के आदेश दिए हैं। साथ ही इस गाड़ी को रविवार के दिन भी चलाने को कहा है। उल्लेखनीय है कि याची ने अपनी याचिका में काठगोदाम व देहरादून के रेलवे स्टेशनों की दुर्दशा और रेलों का समय सही न होने को लेकर सवाल उठाये हैं। रेलवे से जवाब पेश करने को भी कहा हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता इस रेलगाड़ी के चलने से पूर्व से ही इसका समय बदले जाने की मांग कर रहे थे।

नैनी-दून जनशताब्दी हुई शुरू

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से नैनी-दून जनशताब्दी आगामी 25 अगस्त को शुरू हो गई। इस दिन केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 25 अगस्त की सुबह 11 बजे विडिओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बहुप्रतीक्षित रेलगाड़ी का औपचारिक शुभारम्भ किया। इसके बाद यह रेलगाड़ी काठगोदाम से पूर्वाह्न 11.40  बजे ‘विशेष रेलगाड़ी’ के रूप में देहरादून के लिए चली। आगे इस ट्रेन में सोमवार 27 अगस्त से  पहले से बुकिंग करके यात्रा की जा सकेगी।

उल्लेखनीय है कि यह यह रेलगाड़ी रास्ते में हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद व हरिद्वार में रुकेगी। इस रेलगाड़ी में 5 कुर्सीयान, 3 साधारण श्रेणी एवं 2-2 एसएलआर व वातानुकूलित कुर्सीयान सहित कुल 12 डिब्बे होंगे। यह रेलगाड़ी काठगोदाम और देहरादून दोनों ओर से सप्ताह में रविवार व बृहस्पतिवार को छोड़कर शेष पांच दिन काठगोदाम से रोजाना सुबह 5 बजकर 15  मिनट पर चलकर दोपहर 12:30 बजे देहरादून पहुंचेगी, और देहरादून से शाम 4:15 पर चलकर रात 11:50 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।

यह काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलने वाली 10वीं ट्रेन होगी। अलबत्ता, इसके रविवार को नहीं चलने से सोमवार को सप्ताहांत पर घर लौटे कुमाऊं वासियों को समय पर लौटने का फिलहाल लाभ नहीं मिल पायेगा। इधर नैनीताल वासियों को इस रेलगाड़ी का लाभ मिले, इस हेतु इसे सुबह सवा पांच बजे काठगोदाम से पकड़ने और वापसी में रात्रि में 11.50 बजे पहुंचने पर नैनीताल आने के लिए एक-एक रोडवेज की बस चलाये जाने की भी आवश्यकता महसूस की जा रही है।  

यह पूर्व समाचार भी पढ़ें :  ‘जनशताब्दी’ चली नहीं, अभी से होने लगी यह ‘उल्टी मांग’

नैनीताल। प्रदेश के राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर शुरू होने जा रही काठगोदाम से देहरादून के लिए जन शताब्दी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का समय प्रातः 5.10 बजे काठगोदाम से चलकर दोपहर 12.30 बजे देहरादून पहुंचने तथा शाम 4.15 बजे देहरादून से चलकर रात्रि 11.50 बजे काठगोदाम पहुंचने का है। उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता कार्यालय के कर्मचारी संघ ने इस मामले में सांसद को ज्ञापन भेजकर जन शताब्दी एक्सप्रेस चलाने के लिए आभार चलाने के साथ अनुरोध किया है कि इसे सुबह 6 बजे देहरादून से तथा शाम 4 बजे काठगोदाम से चलाया जाए। क्योंकि तय कार्यक्रम के अनुसार पहाड़वासियों को इसे पकड़ने के लिए सुबह 6 बजे काठगोदाम और रात्रि 11 बजे काठगोदाम पहुंचने पर पहाड़ को जाना संभव नहीं होगा। वहीं इस संबंध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित बेलवाल ने इस रेलगाड़ी को सुबह 5 बजे देहरादून से तथा शाम 5 बजे काठगोदाम से चलाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री, केंद्रीय रेल मंत्री व राज्य सभा सांसद को ज्ञापन भेजे हैं।

तय समय पर चलने से ही मिलेंगे कुमाऊंवासियों को लाभ

वहीं अनेक लोगों का कहना है कि समय परिवर्तन करने से काठगोदाम से देहरादून जाने वालों को लाभ नहीं मिल पायेगा। तय समय ही ठीक है। तय समय से ही जन शताब्दी एक्सप्रेस के चलने पर कुमाऊं के लोग सुबह यहां से चलकर दिन के कार्य करने तक देहरादून पहुंच पाएंगे, और शाम 4 बजे तक कार्य निपटाकर वापस भी लौट सकेंगे। लेकिन यदि जैसी मांग की जा रही है, वैसा समय बदला तो इसका कुमाऊं वासियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। पहले की तरह शाम को चलेंगे, रात में देहरादून पहुचेंगे। रात को होटल लेना पड़ेगा। और सुबह लौटते समय भी इसका कोई लाभ नहीं मिल सकेगा।

एक हफ्ते में ही यात्रियों ने कर दी नयी ‘डेमू ट्रेन’ की ‘ऐसी की तैसी’

बरेली, 8 अक्टूबर, 2018। इज्जतनगर मंडल पर अत्यधिक लम्बे इंतजार के बाद गत 29 सितम्बर 2018 से बरेली सिटी से लालकुआं एवं पीलीभीत के बीच शुरू हुई रेल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में विशेष रूप से निर्मित डेमू रेलगाड़ी की एक सप्ताह के भीतर ही इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों ने ‘ऐसी की तैसी’ कर दी है। 1 अक्टूबर 2018 से जनता की सेवा में चल रही इस रेलगाड़ी के अन्दर की विशिष्ट साज-सज्जा की रविवार 7 अक्टूगर को पहली बार साफ-सफाई एवं तकनीकी अनुरक्षण के लिए डेमू शेड में आने पर निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आया कि इस रेलगाड़ी के अन्दर लगी टायलट फिटिंग्स जैसे-फ्लश कॉक, डस्टबिन, मग, दरवाजों के हैंडल आदि गायब हो चुके हैं एवं वाशवेशिन, टायलट के दरवाजों, कोच की सीटों आदि को भी भारी हानि पहुंचायी गयी है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि बरेली-लालकुआं एवं बरेली-पीलीभीत के मध्य जनता द्वारा किया गया यह कृत्य बहुत ही ज्यादा शर्मनाक है। यह सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त रेलगाड़ी क्षेत्र की जनता को तोहफे के रूप में दी गयी थी, किन्तु जनता द्वारा सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाकर इस तरह की सुविधायें प्रदान करने की प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

यह भी पढ़ें : ‘शान-ए-भोपाल’ की तर्ज पर अपग्रेड हुई रानीखेत व कार्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस

नयना देवी के चित्र युक्त नये कलेवर में सजी रानीखेत एक्सप्रेस।

<

p style=”text-align: justify;”>-नयना देवी मंदिर चित्रों से भी सजी रानीखेत एक्सप्रेस
-इन गाडियों में यात्रियों को मिलेगा सुरक्षित, आरामदायक व घर जैसा स्वच्छ वातावरण
नैनीताल। उत्तराखंड की काठगोदाम व रामनगर से चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस (15013/15014) व जिम कार्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस (25013/25014) ‘शान-ए-भोपाल’ की तर्ज पर अपग्रेड हो गयी हैं। रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से इस संबंध में जारी निर्देशों के क्रम में शनिवार को रेलवे के इज्जतनगर मंडल में इस गाड़ियो के सभी कोचों को अपग्रेड कर दिया गया है। इस नयी पहल के फलस्वरूप इन गाडियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक व घर जैसा स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होगा।

चित्रों में काठगोदाम रेलवे स्टेशन तब और अब :  

काठगोदाम रेलवे स्टेशन तब
काठगोदाम रेलवे स्टेशन अब

इन गाड़ियों को अपग्रेड करने गाडियों में उनके गन्तव्य स्थलों को दर्शाने वाले स्क्रीन प्रिन्टेड बोर्ड लगाये गये हैं। साथ ही गाडी के अन्य स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सभी कोचों के अन्दर समय सारणी तथा यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा से सम्बन्धित निर्देश व जानकारी दर्शाने वाले एकीकृत स्टीकर लगाये गये हैं। इसके अलावा कोचों के शौचालयों को स्वच्छ बनाने रखने के उददे्श्य से, सभी शौचालयों में हेल्थ फॉसेट, फ्लावर पोस्टर्स, स्टेनलेस स्टील मग व डस्टबिन लगाये गये हैं। साथ ही एसी टू टियर व थ्री टियर कोचों में उच्च गुणवत्ता के कंबल, एसी प्रथम श्रेणी कोचों में उच्च गुणवत्ता के मिंक ब्लैंकेट (कंबल) उपलब्ध कराए गए हैं, तथा केबिनों मंे फूट स्टेप का प्रावधान किया गया है। साथ ही कॉरीडोर में स्टेनलेस स्टील की हैंड रेल व फ्लावर बेस लगाये गये हैं। इसके अलावा अनारक्षित यानों की सीटों के कोनों पर रिइन्फोर्समेंट लगाये गये हैं, तथा यानों के प्रवेश द्वार पर स्वागत चिन्ह व बराबर में कलश का शुभ चिन्ह बनाया गया है। बताया गया है कि इन कार्यों को पूरा करने हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा 31 मार्च 2018 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे तय समय सीमा में पूरा कर लिया गया है। ऐसी पहली रेलगाड़ी 31 मार्च को काठगोदाम व रामनगर से चला भी दी गयी है।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय बजट से कुमाऊं में रेल लाइनों के विदयुतीकरण  का तोहफा, कायाकल्प होगा

अपर मंडल रेल प्रबंधक-(ढांचा) आशीष कुमार अग्रवाल

<

p style=”text-align: justify;”>-मुरादाबाद-काशीपुर-रामनगर, रामपुर-काठगोदाम, काशीपुर-लालकुआ तथा बरेली-लालकुआ रेल लाइनों का विदयुतीकरण  करने को मिली स्वीकृति
-काठगोदाम व टनकपुर की लाउंड्री के गंदे पानी के रिसाइकिलिंग का प्लांट, कई उपरिगामी पथ भी बनेंगे 
-रामपुर-काठगोदाम, मुरादाबाद-रामनगर, लालकुआं-काशीपुर व भोजीपुरा-लालकुआ के बीच रेल लाइनों के नवीनीकरण कार्यो को भी मिली स्वीकृति
नवीन जोशी, नैनीताल। आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट से कुमाऊं मंडल की रेल लाइनों को काफी कुछ मिलने जा रहा है। आगामी वित्तीय वर्ष में भारतीय रेलवे के कुमाऊं से संबंधित इज्जतनगर रेल मंडल में 6000 किमी रेल विदयुतीकरण  का लक्ष्य रखा गया है। इसमें कमोबेश पूरा लाभ कुमाऊं को मिलने जा रहा है। स्वीकृत बजट के अनुसार आगामी वर्ष में कुमाऊं के सभी प्रमुख रेल मार्गोे मुरादाबाद-काशीपुर-रामनगर, रामपुर-काठगोदाम, काशीपुर-लालकुआ तथा बरेली-लालकुआ रेल लाइनों का विद्युतीकरण करने को स्वीकृति मिल गयी है, तथा इज्जतनगर रेल मंडल ने इसे अपने लक्ष्य में भी रख लिया है। इन लाइनों में रेल विद्युतीकरण से रेलगाड़ियों की गति में वृद्धि होने के साथ ही इलेक्ट्रिक इंजनों के ईको-फ्रेंडली हाने से पर्यावरण भी संरक्षित होगा।

यह भी पढ़ें : 
राष्ट्रीय सहारा, 10 फ़रवरी 2018

इसके अतिरिक्त रेलवे पीलीभीत जिले की ओर से उत्तराखंड को जोड़ने वाली मझोला पकड़िया-टनकपुर रेल खंड का आमान परिवर्तन का कार्य पूरा करने के साथ पूर्णागिरि मेले से पहले रेलगाड़ी चलाने की भी योजना बना रहा है। यह रेलगाड़ी 21 फरवरी से चल सकती है। इसके अलावा बाजपुर-हेमपुर इस्माइल स्टेशनों के बीच किमी संख्या 48/9 से 29/1 पर स्थित पुल संख्या 104 के पुर्ननिर्माण के लिए 25.8 करोड़ की स्वीकृति भी बजट में मिल गयी है। इसमें से 10 लाख रुपए 2018-19 में मिलेंगे। इसके अलावा काठगोदाम, लालकुआ व टनकपुर रेलवे स्टेशनों पर मैकेनाइज्ड लाउंड्री से निकलने वाले गंदे पानी को रि-साइकिल करने के लिए संयंत्र बनाए जाएंगे। बजट में इसके लिए 3.75 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है, जिसमें से 2018-19 में 5 लाख का आउटले है। इसके अलावा रामपुर-काठगोदाम के बीच 57.41 किमी तथा मुरादाबाद से रामनगर के बीच 25.18 किमी इकहरी रेल लाइन खंडों के सतत नवीनीकरण, लालकुआं-काशीपुर के बीच 51 किमी तथा भोजीपुरा से लालकुआ के बीच 64.271 किमी रेल खंड का रेल फिटिंग नवीनीकरण के साथ ही कई स्टेशनों पर उपरिगामी पथों एवं रोड ओवर ब्रिज व रोड अंडर ब्रिजों के लिए भी केंद्रीय बजट में प्राविधान किये गये हैं। इज्जतनगर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक-(ढांचा) आशीष कुमार अग्रवाल, परिचालन विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि भारतीय रेलवे मौजूदा वित्तीय वर्ष 2017-18 में इज्जतनगर रेल मंडल में 4000 किमी रेल लाइनों का विदयुतीकरण कर रही है, अलबत्ता कुमाऊं में रेल विदयुतीकरण के कार्य अभी शुरू नहीं हुए हैं। लिहाजा आने वाले वित्तीय वर्ष में कुमाऊं में रेलवे का कायाकल्प होने जा रहा है।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग