government

हाईकोर्ट के आदेश पर तुरंत रेलवे की भूमि से अतिक्रण हटाने की कार्रवाई शुरू, 4000 अतिक्रमणकारियों को हटाया जा रहा…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, लालकुआं, 18 मई 2023। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद लालकुआं की नगीना कॉलोनी में रेलवे भूमि से अतिक्रमणकारियों का कब्जा हटाने की प्रक्रिया तुरत-फुरत शुरू हो गई है। प्रातः 9 बजे से प्रशासन द्वारा ब्रीफिंग की कार्रवाई के पश्चात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रातः 10.30 बजे से शुरु की। हालांकि अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भारी विरोध झेलना पड़ा। यह भी पढ़ें : दो युवक कर रहे 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, महिला दे रही बाहर पहरा

इसके बाद भी रेलवे ने भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में जिला प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान नगीना कॉलोनी के लोगों एवं आम आदमी पार्टी, परिवर्तन कामी छात्र संगठन, महिला एकता केंद्र सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने शुरुआत में भारी विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग के बाद दर्जनों प्रदर्शनकारियो को गिरफ्तार कर लिया, प्रशासन ने लगभग 300 से अधिक घरों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अतिक्रमण के दायरे में एक मजार भी आई है। उसे जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले में रेलवे प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, नैनीताल, हरिद्वार सहित कई जिलों के डीएम सहित दो दर्जन से अधिक आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार और एसपी सिटी हरबंस सिंह के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र धौनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता, तहसीलदार सचिन कुमार सहित भाी संख्या में जनपद के तमाम कोतवाली व पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों के साथ पीएसी भी तैनात रही। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए रेलवे द्वारा चार जेसीबी लगाई गई है। उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि प्रशासन कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रेलवे का सहयोग कर रहा है। यहां करीब 400 मीटर के दायरे में अतिक्रमण हटाया जाना है। यह भी पढ़ें : हनी ट्रैप: व्यक्ति को भारी पड़ा ह्वाट्सएप पर अन्जान महिला का फोन उठाना, 1.81 लाख का हुआ सैक्सटॉर्शन

उल्लेखनीय है कि लालकुआं रेलवे स्टेशन कुमाऊं का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है। यहां से कई राज्यों के लिए ट्रेनें संचालित की जाती हैं। रेलवे प्रशासन की यहां से अमृत भारत योजना के तहत वंदे भारत रेल चलाने की योजना है। इसके लिए इस रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण के साथ-साथ फिटलाइन का भी निर्माण होना है। जिसके लिए रेलवे को अपनी भूमि की आवश्यकता है। यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने दिए रेलवे की भूमि से अवैध कब्जे हटाने के आदेश, करीब 4000 अतिक्रमणकारी हटाए जाएंगे

उल्लेखनीय है कि यहां नगीना कॉलोनी में पिछले कई सालों से अतिक्रमणकारी कब्जा किए हुए थे। रेलवे ने कई बार नोटिस जारी किया। इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद मामला उच्च न्यायालय पहुंचा। इसे अतिक्रमणकारियों ने उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए कहा कि रेलवे ने 3 मई को नोटिस देकर 15 दिन के अंदर यानी आज 18 मई से अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया था। यह भी पढ़ें : नैनीताल में 10 माह बाद भी नहीं हुआ हाईकोर्ट के आदेश का पालन, कोर्ट ने सरकार पर लगाया 20 हजार का जुर्माना

2018 में इस भूमि पर राज्य सरकार व रेलवे ने एक साथ जांच शुरू की थी। उस वक्त 84 अतिक्रमण पाए गए। जबकि अब करीब 4 हजार लोगों ने यहां टिन शेड डालकर रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है। लेकिन हाईकोर्ट के अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन ने बलपूर्वक आज अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply