बजट पर प्रतिक्रिया: बजट भविष्योन्मुखी जैसा कुछ नहीं, कर दाताओं के लिये ठीक, शेयर मार्केट-निवेशकों के लिये बुरा
नवीन समाचार, नैनीताल, 22 जुलाई 2024 (Reaction on Union budget 2024-25 about Tax Payer)। बजट पर राजनीतिक दलों से जुड़े लोग अपने-अपने राजनीतिक चश्मे से देखकर समीक्षा करते हैं, जबकि आम लोग बजट को जल्दी समझ नहीं पाते हैं। ऐसे में ‘नवीन समाचार’ ने विशेषज्ञों से इस बारे में जानने का प्रयास किया। यह भी पढ़ें:मोदी सरकार के नये बजट में क्या है युवाओं, नौकरीपेशा, स्वरोजगार करने वालों, किसानों व गरीबों के लिये खास, साथ ही जानें क्या होगा सस्ता-महंगा और बदली टैक्स दरें
इस संबंध में नगर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं उत्तराखंड उच्च न्यायालय में कर मामलों के अधिवक्ता पवन कुमार नाथ का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे बजट को जैसा भविष्योन्मुखी बताया था, वैसा नहीं लग रहा है। बजट में ऐसा कुछ भी खास नया नजर नहीं आ रहा है। करों की दरों में हुए बदलाव पर उन्होंने कहा कि करों के लिये स्लैब यानी आय की सीमा में और कर छूटों को बढ़ाकर 50 से 75 करने जैसा बदलाव किया गया है।
इससे करदाताओं को 17,500 रुपये की छूट मिल सकती है। इस लिहाज से बजट कर दाताओं के लिये अच्छा कहा जा सकता है। इसके अलावा कर संबंधी विवादों को निपटाने के लिये ‘विवाद से विश्वास योजना 2.0’ लाने की बात कही गयी है। इसमें क्या प्राविधान होंगे, यह आगे देखने वाली बात होगी।
वहीं स्टॉक मार्केट से जुड़े जीवेंद्र शर्मा ने बजट को हर लिहाज से निवेशकों के लिये निराश करने वाला बताया है। इसका प्रभाव आज बजट घोषित होते ही स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट के साथ देखने को भी मिला। श्री शर्मा ने बताया कि बजट में एलटीसीजी यानी दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ यानी शेयर मार्केट से प्राप्त होने वाले लाभ पर करों की दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत एवं छोटी अवधि के पूंजीगत लाभ को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है।
हालांकि कर युक्त लाभ की सीमा को 1 लाख से बढ़ाकर 1.25 लाख कर दिया गया है। इसके अलावा वायदा कारोबार को भी कर बढ़ाकर हतोत्साहित किया गया है। इसके जरिये सरकार ने संदेश दिया है कि सरकार वायदा कारोबार के जरिये होने वाले एक तरह के जुवे या सट्टे को हतोत्साहित करना चाहती है। इसे अच्छा कदम कह सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर बजट का शेयर बाजार पर और निवेशकों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
पवन कुमार नाथ एवं जीवेंद्र शर्मा।
डाकघर को स्थानांतरित कर डांठ चौराहे के चौड़ीकरण को सीएम को भेजा ज्ञापन (Reaction on Union budget 2024-25 about Tax Payer)
नैनीताल। नगर के अधिवक्ता एवं समाजिक कार्यकर्ता हरीश राणा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से ज्ञापन भेजकर जनहित में नगर के तल्लीताल स्थित डांठ चौराहे का चौड़ीकरण करवाने की मांग की है। राणा ने ज्ञापन में कहा है कि जिला मुख्यालय नैनीताल में आए दिन यातायात की समस्या बनी रहती हैं। पिछले दो-तीन महीनो से लगातार पर्यटक सीजन में भी अपर माल रोड से लेकर हल्द्वानी रोड एवं भवाली रोड में घंटो तक जाम की समस्या बनी हुई थी।
इस समस्या के स्थाई समाधान हेतु तल्लीताल डांठ चौराहे में जीर्ण-शीर्ण डाकघर को जनहित में स्थानांतरित किया जाना आवश्यक है। जिससे शहर वासियों एवं पर्यटकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही नैनीताल शहर में आने वाले पर्यटकों के वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भी सड़कों के चौड़ीकरण की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि तल्लीताल स्थित डाकघर अंग्रेजी दौर में बने सवा सौ से अधिक वर्ष पुरानी ऐतिहासिक विरासत महत्व के भवन में स्थापित है। (Reaction on Union budget 2024-25 about Tax Payer)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Reaction on Union budget 2024-25 about Tax Payer, Reaction, Budget, Union Budget , Modi 3-0, Budget for taxpayers, Budget for stock market-investors,)