रुड़की में घर में खून से लथपथ मिल महिला का शव, सिर पर चोट और आभूषण मिले गायब…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार November 25, 2024
कभी हमारे बारे में भी सोचिये… सोचते हों तो यहाँ क्लिक करें… शुभकामना संदेश-विज्ञापन आमंत्रित हैं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें… |
नवीन समाचार, हरिद्वार, 25 नवंबर 2024 (Roorkee-Body of a Woman found Soaked in Blood) । हरिद्वार जिले के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतका के सिर पर चोट के गहरे निशान हैं, और घर से मंगलसूत्र व कुंडल गायब होने के कारण लूटपाट और हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रुड़की के सत्ती मोहल्ले में लुहारों वाली मस्जिद के पीछे स्थित घनश्याम के घर की है। घनश्याम रुड़की की पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता हैं और अपनी पत्नी रेखा (50 वर्ष) के साथ घर में रहते थे। सोमवार को रोजाना की तरह घनश्याम सुबह अपनी दुकान पर गए थे, और घर पर रेखा अकेली थीं।
करीब 3.30 बजे पड़ोस की एक महिला रेखा से मिलने पहुंची। उसने देखा कि रेखा का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। महिला ने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने पाया कि रेखा के सिर से खून बह रहा था और सिर पर चोट के निशान थे। बताया गया कि किसी लोहे की रॉड से हमला किया गया होगा।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleआभूषण गायब होने से हत्या की आशंका (Roorkee-Body of a Woman found Soaked in Blood)
रेखा के गले से मंगलसूत्र और कानों से कुंडल गायब थे। घटना से लूटपाट के बाद हत्या की आशंका को बल मिला है।
पुलिस की जांच
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए घर की बारीकी से जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी।
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लूट का विरोध करने पर रेखा के सिर पर हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई।
पति का बयान
मृतका के पति घनश्याम ने बताया कि जब वह दुकान पर थे, तब उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि रेखा के सिर से खून बह रहा था और आभूषण गायब थे। घनश्याम ने तुरंत रेखा को चिकित्सालय ले जाने की कोशिश की, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा किया है। (Roorkee-Body of a Woman found Soaked in Blood)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Roorkee-Body of a Woman found Soaked in Blood, Haridwar News, Roorkee News, Hatya, Murder, Body of a woman found soaked in blood in a house in Roorkee, head injury and jewellery missing, Roorkee, Murder, Crime, Robbery, Haridwar News, Police Investigation, Uttarakhand,)
Related
कभी हमारे बारे में भी सोचिये… सोचते हों तो यहाँ क्लिक करें… शुभकामना संदेश-विज्ञापन आमंत्रित हैं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें… |