बुधवार को रोपवे का संचालन रहेगा प्रभावित, होगा सुरक्षा के लिये मॉक ड्रिल… सीएम ने दिए आगामी मानसून के लिए तैयार रहने के निर्देश
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 जून, 2024 (Ropeway will affect for Mock Drill in Nainital)। नैनीताल में मल्लीताल से स्नोव्यू तक चलने वाली रोपवे केबल कार में बुधवार 12 जून को केंद्र सरकार के एनडीएमए यानी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी किये गये निर्देशों के अनुपालन में एनडीआरएफ यानी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 15वीं वाहिनी के साथ ही एसडीआरएफ यानी राज्य आपदा मोचन दल, डीडीएमए, अग्निशमन विभाग एवं यूपीसीएल के द्वारा संयुक्त मॉक अभ्यास किया जाना है। रोपवे प्रबंधक शिवम शर्मा ने बताया कि प्रातः 10 से आयोजित होने वाले इस मॉक अभ्यास के कारण इस दौरान रोपवे केबल कार का संचालन बंद रहेगा और मॉक अभ्यास के बाद सुचारू किया जायेगा।
आगामी मानसून के दृष्टिगत खतरनाक नालों-रपटों को चिन्हित करने व बैरीकेड लगाने के निर्देश (Ropeway will affect for Mock Drill in Nainital)
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय से आगामी मानसून की तैयारियों के संबंध में प्रदेश के आयुक्तों और जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की और 15 जून से पहले मानसून के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान नैनीताल स्थित शिविर कार्यालय से कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने वीडियो कांफ्रेंस में प्रतिभाग करते हुये बताया कि पिछले वर्षों में भारी बारिश के दौरान ढैला, सूर्यानाला, शेरनाला आदि नालों में कई बार लोगों के बहने की घटनाएं हुई हैं।
उन्होंने ऐसे रपटों व नालों को चिन्हित करने की बात कही। इस पर मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों, पुलिस प्रशासन और संबंधित विभागों को संवेदनशील इलाकों, आपदा प्रभावित जगहों, रपटों को चिन्हित करने और पुलिस फोर्स तैनात करने और सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेड आदि लगवाने के निर्देश दिये। (Ropeway will affect for Mock Drill in Nainital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Ropeway will affect for Mock Drill in Nainital, Ropeway Nainital, Ropeway operation, Mock Drill, Safety, CM Dhami, Instructions for upcoming monsoon, Monsoon, Aapda, Deepak Rawat, Pushkar Singh Dhami)