‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 18, 2025

न्यायमूर्ति मिश्रा के हाथों बच्चों को भेंट की गई वर्दी

0

वर्दी वितरण कार्यक्रम में मंचासीन न्यााधीश, आयोजक संस्था के सदस्य एवं बच्चे।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 11 सितंबर 2022। नगर की महिलाओं के संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब के द्वारा रविवार को नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कॉलेज में बच्चों को विद्यालयी की वर्दी भेंट करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के 50 बच्चों को क्लब की ओर से स्कूल की वर्दी भेंट की गई।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा, विधायक सरिता आर्य, शेरवुड स्कूल के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, पदमश्री अनूप साह, डॉ.शेखर पाठक व प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा के लिए एक सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने छात्रों से राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने का आह्वान भी किया। विधायक सरिता आर्य ने कॉलेज को विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। अमनदीप संधू ने क्लब को अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रो. तिवारी ने क्लब की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला।

क्लब की अध्यक्ष रानी साह और सचिव दीपिका बिनवाल ने अतिथियो का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक जीवंती भट्ट और भारती साह ने अगले वर्ष गांव में ड्रेस वितरण करने की बात कही। आयोजन में मीनू बुधलाकोटी, सोनू साह, कविता गंगोला, कविता त्रिपाठी, रमा भट्ट, गीता साह, रेखा त्रिवेदी, अमिता साह, सीमा सेठ, पल्लवी रॉय, ज्योति ढोंढियाल, संगीता श्रीवास्तव, प्रभा नैथानी व दीपा रौतेला आदि महिलायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page