सामिया ग्रुप: ऐसा कोई सगा नहीं-जिन्हें इन्होंने ठगा नहीं, नैनीताल के सगीर से भी ठगे सवा चार लाख
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अप्रैल 2023। (Samia Group: There is no relative who was not cheated by them, 4.25 lakhs were also cheated from Nainital’s Sagir) रुद्रपुर के सामिया बिल्डर के निदेशक के गत दिवस अपार्टमेंट बेचने के मामले में गिरफ्तार होने के बाद सामिया बिल्डर के खिलाफ नित नए मामले प्रकाश में आये हैं। बताया है कि सामिया ग्रुप ने अपनों को ही भरोसे में लेकर लूटा है। ऐसा ही एक मामला नैनीताल से भी सामने आया है। यह भी पढ़ें : बाघ ने सेवानिवृत्त शिक्षक को बना दिया निवाला…
नैनीताल के मॉल रोड स्थित न्यू हिना ट्रेवल्स के मालिक यूसुफ खान ने बताया कि सामिया समूह ने उनसे भी सवा चार लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। वह जल्द ही इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे। यह भी पढ़ें : शादी पर लगी मेंहदी लगे हाथों में नवविवाहिता हो गई दुर्घटना की शिकार
उन्होंने बताया कि उन्होंने सामिया समूह को रुद्रपुर के कालिंदी अपार्टमेंट में फ्लैट बुक कराने हेतु 31 मार्च 2010 को तीन लाख रुपये चेक से और बाद में 1.25 लाख रुपये और जमा करवाये थे। लेकिन बार-बार फ्लैट पर कब्जा देने की मांग के बावजूद उन्हें हमेशा ठगा गया है। 13 साल बाद भी उन्हें फ्लैट नहीं मिला है। वे जल्दी ही सामिया ग्रुप के खिलाफ पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराएंगे। यह भी पढ़ें : बेटे ने सगी मां से की गलत हरकत ! पिता ने सोते हुए पाटल से ताबड़तोड़ वार कर दिए….
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।