नवीन समाचार, हरिद्वार, 17 अप्रैल 2023। (Big news early in the morning: Inspector investigating corruption himself arrested for taking bribe of 20 thousand) उत्तराखंड के हरिद्वार से सुबह-सुबह बड़ा समाचार है। विजीलेंस की टीम ने हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में तैनात एक दारोगा को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित दारोगा इंद्रजीत राणा धोखाधड़ी के एक मामले की जांच करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तारी से बचाने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। यह भी पढ़ें : चर्चित सामिया लेक सिटी के निदेशक गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ लुक आउट नोटिस…
आरोपित ने इसकी सूचना विजिलेंस को दे दी। इस पर देहरादून से आई विजीलेंस की टीम ने जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से आरोपित दारोगा को 20 हजार रुपए के पहले से चिन्हित व नेप्थेलीन में डुबोए गए नोट रिश्वत के रूप में लेते ही दारोगा को दबोच लिया। उसके हाथ विशेष रसायन में डाले गए तो उसके हाथ रंग गए। वास्तव में इसे ही रंगे हाथों पकड़ना कहते हैं। यह भी पढ़ें : शादी पर लगी मेंहदी लगे हाथों में नवविवाहिता हो गई दुर्घटना की शिकार, बाघ ने सेवानिवृत्त शिक्षक को बना दिया निवाला…
योजना के तहत नोटों पर रंग लगाकर दारोगा को पकड़ाया गया। हाथ में आते ही नोटों से रंग छूट पढ़ा और विजिलेंस टीम ने दारोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले की जानकारी पुलिस विभाग में जंगल की आग की तरह फैल गई और हड़कंप मच गया। यह भी पढ़ें : नैनीताल: वाहन खाई में गिरा, 4 पर्यटक घायल..
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि दारोगा इंद्रजीत सिंह राणा को विजिलेंस ने 20 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा है। मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें : बेटे ने सगी मां से की गलत हरकत ! पिता ने सोते हुए पाटल से ताबड़तोड़ वार कर दिए….
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।