‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 7, 2024

अर्धनारीश्वर के रूप में जरियाब ने जीती फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, गार्गी, ऋतुपर्णा भी जीते

0

Fancy Dress Competetionनवीन समाचार, नैनीताल, 13 नवंबर 2022। बाल दिवस के अवसर पर लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल के तत्वावधान में नैनीताल बैंक के सहयोग से सीआरएसटी इंटर कॉलेज में स्वर्गीय सुषमा साह स्मृति फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह भी पढ़ें : नैनीताल: मंदिरो में लगे होर्डिंग चर्चा में….

खास बात यह रही कि मुस्लिम धर्म से आने वाले जरियाब नाम के बालक ने अर्धनारीश्वर के रूप में आकर अपने वर्ग की प्रतियोगिता जीत ली। उनके अलावा गार्गी व ऋतुपर्णा भी जीते। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने विशिष्ट अतिथि नैनीताल बैंक के प्रबंधक अरुण कुमार अग्रवाल एवं निर्णायक प्रभात गंगोला तथा आशा शर्मा के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया। यह भी पढ़ें : बाप-बेटे के विवाद के कारण पांच दिन बाद हो पाई मृतका की अंत्येष्टि, लेकिन बाप-बेटे दोनों महिला से संबंध के प्रमाण नहीं दे पाये…

प्रतियोगिता में 7 से 10 वर्ष के आयु वर्ग में सेंट मेरी की रितुपर्णा ने प्रथम, सियोना सानवी पांडे ने द्वितीय एवं अवर्णिका जोशी ने तृतीय, जबकि 5 से 6 वर्ष के आयु वर्ग में होली एकेडमी की जरियाब ने प्रथम, मराठी ने द्वितीय एवं मान्या साह ने तृतीय तथा सबसे छोटे 3 से 4 आयु वर्ग में होली एकेडमी की गार्गी शर्मा ने प्रथम, अवयांश गंगोला ने द्वितीय एवं आईजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह भी पढ़ें : यूपी में उत्तराखंड के लाखों रुपये में भ्रष्टाचार का आरोप, CM धामी से की गई शिकायत…

कार्यक्रम में लेक सिटी क्लब की अध्यक्ष रानी साह, सचिव दीपिका बिनवाल, कविता त्रिपाठी, सह संयोजक दीपा पांडे एवं दीपा रौतेला के साथ मीनाक्षी कीर्ति, रमा भट्ट, लीला राज, आशा पांडे, जीवंती भट्ट, ज्योति ढोंढियाल, कंचन जोशी, मधुमिता, अमिता साह, रेखा पंत आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : सरोवरनगरी में गीत-संगीत व नृत्य प्रतियोगिताओं की रही धूम, जीते पुरस्कार…

puraskarनवीन समाचार, नैनीताल, 31 अक्तूबर 2022। सरोवरनगरी में गीत-संगीत व नृत्य की धूम रही। युग मंच एवं शारदा संघ द्वारा नगर में 29 एवं 30 अक्तूबर को स्वर्गीय नवीन चन्द्र साह की स्मृति में लोकगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। की सभी के लिए खुली स्पर्धा में कामाक्षी ने प्रथम, कृति जोशी ने द्वितीय तथा मोनिका आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि भावेश पांडे और गुंजन आर्या को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह भी पढ़ें : देर रात्रि दोपहिया पर सवार तीन सवारियां हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर खाई में गिरीं…

जबकि लोक गीत गायन प्रतियोगिता के 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में वीरेंद्र सिंह ने प्रथम, पूजा आर्य ने द्वितीय एवं मोनिका आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि ऋचा सनवाल व हिमानी फुलारा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अलावा लोक गीत प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर की कामाक्षी अल्चौनी ने प्रथम, हर्षिता गुसाई ने द्वितीय, भावेश पांडे ने तृतीय तथा ऋषभ रैक्वाल व अवर्णिका जोशी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये। यह भी पढ़ें : दिल्ली की कुमाऊं गली में रहने वाले 17 वर्षीय किशोर की बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाकुओं से गोंदकर हत्या

स्वर्गीय साह के पुत्र राजेश साह एवं पौत्र प्रखर एवं पौत्री प्रशस्ति की उपस्थित में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी दिनेश राणा बतौर मुख्य अतिथि तथा शारदा संघ के महासचिव घनश्याम लाल साह, चंद्र लाल साह, डॉ. मनोज बिष्ट, विमल साह, प्रदीप पांडे, राजा साह, मुन्नी बानो, ध्रुव कांडपाल, जितेंद्र बिष्ट व जगमोहन जोशी मंटू आदि ने विजेताओं के साथ ही निर्णायक डॉ. रवि जोशी, डॉ. अलंकार महतोलिया तथा संगीतकार नवीन बेगाना, संजय कुमार, हेम शंकर एवं जहूर आलम, हेमंत बिष्ट व मनोज कुमार आदि को भी सम्मानित किया गया। संचालन मनोज कुमार एवं हिमांशु पांडे ने किया। यह भी पढ़ें : नई महिला कप्तान के आते ही अंकिता के तीनों हत्यारोपितों की मुश्किलें बढ़ीं, हुई बड़ी कार्रवाई…

puraskar.वहीं, एस-3 फाउंडेशन के तत्वावधान में नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में में ‘नैनीताल डांसिंग स्टार नृत्य प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। तीन वर्गों में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सरिता आर्य ने किया। स्काई गंगवार, कनिका राणा और निश्चय के निर्णायक मंडल ने 10 साल से कम आयु वर्ग में अवर्णिका जोशी को प्रथम, अबिता वर्मा को द्वितीय और सौम्या शाही को तृतीय, दूसरे वर्ग में श्रेया गौरव को प्रथम, हिमांशु को द्वितीय व भव्या मेहरा तथा सीनियर वर्ग में एनिमेशन आयुष को प्रथम, प्रकाश को द्वितीय तथा शगुन को तृतीय स्थान हेतु चुना। यह भी पढ़ें : नैनीताल के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, हर्षित ने भारत सरकार की प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

विधायक श्रीमती आर्य, डॉ. अजय रावत, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मारुति नंदन साह, सिस्टर मंजूषा, कविता गंगोला आदि ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। आयोजक संस्था के अध्यक्ष जय जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 600 बच्चों ने भरे कल्पनाओं में रंग…

More than one thousand children participated in painting ...नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अक्तूबर 2022। कोरोना काल के व्यवधान के बाद एक बार फिर रविवार को नगर के न्यू क्लब में कुर्मांचल बैंक एवं वृंदावन पब्लिक स्कूल के सहयोग से रवि साह-मीना साह स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बताया गया कि प्रतियोगिता में नगर के करीब 20 विद्यालयों के करीब 600 बच्चों ने 4 वर्गों में प्रतिभाग किया। यह भी पढ़ें : नैनीताल : पत्नी रूठ कर मायके आई तो पति ने कर दिया हंगामा, गिरफ्तार…

कक्षा एक से तीन के बच्चों को उनके मनपसंद विषयों पर, कक्षा 4 से 6 के बच्चों को नंदा देवी मेला, चिड़ियाघर की सैर व स्वच्छ भारत मिशन, कक्षा 7 से 9 के बच्चों को दीपावली, हमारा शहर व लोक संस्कृति तथा कक्षा 10 से 12 के बच्चों को जलवायु परिवर्तन, 20-20 क्रिकेट विश्व कप एवं आजादी का अमृत महोत्सव विषय दिए गए। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड-बड़ा समाचार : कूड़ा बीनने वाली निकली विदेशी आतंकी की पत्नी

प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सरिता आर्य ने किया। आयोजन में न्यू क्लब के अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, सचिव रितेश साह, उपसचिव दिग्विजय बिष्ट, घनश्याम लाल साह, प्रो. केबी मेलकानी, चंदन बिष्ट, डॉ. मनोज बिष्ट, अखिल साह, अमित जोशी, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, कुंदन बिष्ट, आलोक साह, अरविंद पडियार, अनुराग बिष्ट, दिग्विजय मेहरा, केसर सिंह, अमर साह जगाती, नितिन कार्की, रोहित भाटिया, अंजू जगाती, कमल जगाती, अभिषेक मेहरा व विश्वकेतु वैद्य आदि लोग मौजूद रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : व्यंजन प्रतियोगिता में प्रेमा, सरिता व भावना रहीं प्रथम

Lake City Welfare clubनवीन समाचार, नैनीताल, 16 अक्तूबर 2022। नगर की महिलाओं के संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब के द्वारा आज नगर के एक होटल में व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 70 से अधिक महिला प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग: हल्द्वानी के 2 स्पा सेंटरों से मुक्त कराई गईं 10 युवतियां

प्रतियोगिता में मीठे भोजन के वर्ग में प्रेमा जोशी प्रथम, रजनी चौधरी द्वितीय, शिखा साह तृतीय, नमकीन वर्ग में विमला तिवारी प्रथम, सरिता भैसोड़ा द्वितीय व कविता साह तृतीय तथा मांसाहारी भोजन के वर्ग में भावना रौतेला प्रथम, रेखा मेहरा द्वितीय चुने गये। लीला राज, पूर्णिमा साह, चंद्रा पंत, चंद्रा जोशी, भावना रावत, आशा चंदोला, गीता फर्त्याल, गायत्री बिष्ट व रुचि वर्मा को अपने वर्गों में सांत्वना पुरस्कार दिए गए। यह भी पढ़ें : सड़क पर खड़ी किसी अन्य की कार में नग्नावस्था में मृत मिला अज्ञात व्यक्ति ! 

इससे पूर्व कार्यकम का उट्घाटन पुलिस की नगर क्षेत्राधिकारी विभा त्रिपाठी ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों को अपनी संस्कृति से रुबरू होने का मौका मिलता है, इसलिए ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। आयोजन में अंजू साह जगाती व दीपा साह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष रानी साह, कविता गंगोला, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, सीमा सेठ, जीवंती भट्ट, रमा भट्ट, विनीता भट्ट, नीतू जोशी, नीरू साह, रेखा पंत, रीतू डालाकोटी, आभा साह, दीपा रौतेला, नलिनी नेगी, अमिता साह, मधुमिता, रेखा जोशी, सीमा डेहला व कविता त्रिपाठी मौजूद रहीं। संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page