‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

 

कृपया ध्यान दें !!! आज के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता आसान नहीं है। यदि आप चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ निष्पक्ष पत्रकारिता जारी रख पाए तो हमें यहाँ दिख रहे UPI कोड को स्कैन करके आर्थिक सहयोग करें। रंगों के पर्व होली सहित सभी अवसरों पर शुभकामना संदेश-विज्ञापन आमंत्रित हैं। विज्ञापन स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें… अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें…

Holi Essentials | Beauty Edit

March 13, 2025

कड़ा सबक : 2 नाबालिग किशोरियों को नाई भगा ले गया था, अब क्षेत्र के 91 बाहरियों की दुकानों पर हमेशा के लिए लटके ताले

0
Dharchula Bazar Band

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 16 मार्च 2024 (Shutter of Outsiders Down in Dharchula Forever)। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत धारचूला नगर से बाहर से आकर पहाड़ की शांति में वैमनस्यता का जहर घोलने वालों के लिये कड़ा सबक प्रस्तुत किया है। नगर के बाजार से 91 बाहरी व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को को शनिवार से पूरी प्रक्रिया के बाद हमेशा के लिये बंद कर दिया गया है।

दो नाबालिग किशोरियों को भगाने के बाद लिया सबक (Shutter of Outsiders Down in Dharchula Forever)

(Shutter of Outsiders Down in Dharchula Forever) धारचूला: 91 बाहरी व्यापारियों को दुकान खाली करने को कहा, दूसरे समुदाय के 50  ने इलाका छोड़ा - Phyoliइस पूरे मामले ही शुरुआत बीते फरवरी माह में हुई थी, जब धारचूला बाजार में बाल काटने की दुकान वाला मूलतः बरेली निवासी नाई क्षेत्र की दो नाबालिग किशोरियों को बहला फुसलाकर भगा ले गया।

इस घटना की क्षेत्र में जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई। क्षेत्रीय जनता ने बाजार में जुलूस प्रदर्शन किया और बाजार बंद किए। लोग बाहर से आए लोगों के विरुद्ध अत्यधिक आक्रोश हुये। स्थानीय लोगों ने बाहर से आए व्यापारियों को नगर से बाहर करने की मांग उठायी। ऐसे में व्यापार मंडल धारचूला ने भी नगर में व्यापार करने वाले बाहरी व्यापारियों का पंजीकरण निरस्त करने की मांग उठाई।

2000 के बाद बाहर से आए 175 व्यापारी चिह्नित (Shutter of Outsiders Down in Dharchula Forever)

इस क्रम में व्यापार मंडल और आंदोलनकारियों की एक कोर कमेटी का गठन किया गया। कोर कमेटी ने निर्णय लिया कि वर्ष 2000 के बाद बाहर से धारचूला आए व्यापारियों का पंजीकरण रद्द किया जाए। इस क्रम में वर्ष 2000 के बाद बाहर से आए 175 व्यापारी चिह्नित किए गए।

साक्ष्य मांगे (Shutter of Outsiders Down in Dharchula Forever)

नगर के सभी व्यापारियों से धारचूला में व्यापार के लिए साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। जिसमें 91 बाहरी व्यापारी अपना कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद बीते शुक्रवार को व्यापार मंडल और कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें 91 बाहरी व्यापारियों को शनिवार से दुकान नहीं खोलने को कहा गया और उनका पंजीकरण निरस्त कर दिया गया।

Bazar Bandइसके बाद शनिवार से धारचूला में बाहरी 91 व्यापारियों की दुकानें बंद हो गयी हैं। सभी दुकानों पर ताले लटके हैं। बंद दुकानों को व्यापार मंडल पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने नगर में घूम कर चिह्नित किया।

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार (Shutter of Outsiders Down in Dharchula Forever)

व्यापार मंडल के महासचिव महेश गर्ब्याल ने कहा कि व्यापार संघ द्वारा सर्वसम्मति से क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए इन व्यापारियों का पंजीकरण निरस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। (Shutter of Outsiders Down in Dharchula Forever)

दूसरी ओर बाहरी व्यापारियों ने एसडीएम मंजीत सिंह से भेंट कर उन्हें राहत दिलाने की मांग की। एसडीएम ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से वार्ता कर बाहरी व्यापारियों द्वारा बताई गई परेशानियों से अवगत कराया और सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। (Shutter of Outsiders Down in Dharchula Forever)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Shutter of Outsiders Down in Dharchula Forever)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page