स्वास्थ्य समस्याओं के लिये राज्यव्यापी सर्वे, टेलीमेडिसिन व एयर एंबुलेंस में सुधार की जरूरतः पद्मश्री तितियाल

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 मार्च 2025 (Statewide Survey for Health Problem-DrJS Titiyal)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंसेज के सेवानिवृत्त पूर्व प्रमुख पद्मश्री डॉ. जेएस तितियाल ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संपूर्ण सवेक्षण किये जाने, प्रदेश में टेली मेडिसिन सुविधा के विस्तार और एयर एंबुलेंस सेवा को बेहतर कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का उपाय सुझाया है। देखें संबंधित वीडिओ :
भारत में टीबी के कारण सर्वाधिक मौतें
शनिवार को एक कार्यक्रम के लिये नैनीताल के बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचे डॉ. तितियाल ने कहा कि 21वीं सदी में भारत में टीबी के कारण सर्वाधिक मौतें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इसका कारण लोगों का दवा प्रतिरोधी हो जाना है। यानी लोगों में दवाओं के अधिक प्रयोग के कारण दवाओं का असर नहीं हो रहा है। उन्होंने पूरे उत्तराखंड में रोगों की जानकारी प्राप्त करने के लिये राज्यव्यापी सर्वेक्षण किये जाने की आवश्यकता बताई, जिससे पता चलेगा कि राज्य को कहां कैसी स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि राज्य के दुर्गम व दूरस्थ क्षेत्रों में अभी भी स्वास्थ्य सुविधाओं-चिकित्सा कर्मियों की कमी है, और उन्हें पहुंचाना बड़ी चुनौती है। इसके समाधान के लिये ढांचागत सुविधाओं के विस्तार के साथ ही चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों को बढ़ाने की आवश्यकता होगी। इस दिशा में उन्होंने ‘टेली मेडीसिन’ एवं एयर एंबुलेंस सेवा को बेहतर करने पर बल दिया। कहा कि एयर एंबुलेंस केवल हेलीकॉप्टर सेवा न हो, वरन उसमें उपचार की सुविधा भी उपलब्ध हो। बताया कि टेली मेडीसिन से देश-प्रदेश के कोने-कोने में विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हो चुकी वार्ता
कहा कि इसे एआई यानी कृत्रिम बौद्धिकता के समावेश से और बेहतर किया जा सकता है। इस क्षेत्र में वह स्वयं भी कार्य करना चाहते हैं और इस हेतु उनकी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता भी हो चुकी है। वह चाहते हैं कि पूरे प्रदेश में टेली मेडीसिन का नेटवर्क बने। प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को भी इससे जोड़कर दूरस्थ क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचायी जा सकती हैं। जिलों में केंद्रीकृत सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन ने दुनिया भर में आंखों की बीमारियों के उपचार में बड़ी भूमिका निभायी है। मोबाइल फोन में एक विशेष लेंस लगाकर आंख की पूरी जानकारी ली जाती है और 97 फीसद तक बेहतर उपचार किया जा सकता है। बताया कि उनकी पूरे उत्तराखंड में एम्स नई दिल्ली के सहयोग से वर्ष में 2 या 3 स्वास्थ्य शिविर लगाने एवं टेलीमेडिसिन के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिये एक ट्रस्ट या न्यास खोलने की योजनाएं हैं।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित (Statewide Survey for Health Problem-DrJS Titiyal)
इस दौरान जिला चिकित्सालय में आयोजित डॉ. तितियाल के अभिनंदन कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नर सिंह गुंज्याल, जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. टीएस टम्टा, नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, डॉ. द्रोपदी गर्ब्याल, डॉ. ममता पांगती, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. प्रेमा फकलियाल, डॉ. प्रशांत पाठक, मनमोहन कनवाल व स्थानीय सभासद सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे। संचालय कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. महिमन सिंह दुग्ताल ने किया। (Statewide Survey for Health Problem-DrJS Titiyal)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Statewide Survey for Health Problem-DrJS Titiyal, Nainital News, Uttarakhand News, Health Problem in Uttarakhand, Dr. JS Titiyal, Statewide survey for Health Problems, Telemedicine, Air Ambulance, Telemedicine and Air AmbulanceTelemedicine and Air Ambulance need improvement: Padmashri Titiyal, Health Services, Uttarakhand, AIIMS, Dr. JS Titiyal, Padma Shri, Telemedicine, Air Ambulance, Healthcare Survey, TB Deaths in India, Medical Infrastructure, Remote Healthcare, Pushkar Singh Dhami, Medical Camps, AI in Healthcare, Eye Diseases, Healthcare Expansion, Public Health, Uttarakhand Healthcare, Medical Consultation, Telehealth Network,)