नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से 2 करोड़ रुपये ठग चुका शातिर गैंगस्टर एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
नवीन समाचार, देहरादून, 21 मार्च 2024 (STF arrested who cheated youths 2 crore for Job)। युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का सपना दिखाकर ठगी करने वाला इनामी गैंगस्टर पंकज सामंत उत्तराखंड एसटीएफ यानी विशेष कार्यबल के हत्थे चढ़ गया है। आरोपित के खिलाफ पिथौरागढ़ जिले के अलग-अलग थानों में चार और उधमसिंह नगर में दो यानी कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि उसने युवाओं से करीब दो करोड़ रुपए की ठगी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने आरोपित को धोरण खास थाना राजपुर क्षेत्र से पकड़ा है। एसटीएफ का कहना है कि पंकज सामंत देहरादून में ठिकाना बनाकर फिर से युवकों को ठगने का प्लान बना रहा था, लेकिन उससे पहले ही एसटीएफ ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि आरोपित शातिर किस्म का अपराधी है और अपना गैंग बनाकर युवकों को फौज में नौकरी दिलवाने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है। इसके गैंग की गतिविधियों को देखते हुए पिथौरागढ़ जनपद की कोतवाली जौलजीवी में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।
10 हजार रुपए का इनाम घोषित था (STF arrested who cheated youths 2 crore for Job)
आरोपित 2023 से फरार चल रहा था। एसपी पिथौरागढ़ ने पंकज सामंत की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। आरोपित काफी शातिर है और वो किसी भी प्रकार के फोन का इस्तेमाल नहीं करता है, इसीलिए वह पकड़ में नहीं आ रहा था। ऐसे में उत्तराखंड एसटीएफ मुखबिरों की सूचनाओं के आधार पर आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी, जिसमें आज टीम को कामयाबी मिली। (STF arrested who cheated youths 2 crore for Job)
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपित काफी समय से देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में स्थित धोरण खास में रह रहा था। आरोपित ने अपनी पहचान भी बदल ली थी। आरोपित अपने परिवार से किसी भी प्रकार से संपर्क नहीं करता था। आरोपित ने अपना फोन भी फरार होने के बाद बंद कर दिया था। (STF arrested who cheated youths 2 crore for Job)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (STF arrested who cheated youths 2 crore for Job)