‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 8, 2024

नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से 2 करोड़ रुपये ठग चुका शातिर गैंगस्टर एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

0
Friend's brutality, Himakat, Haldwani Vigilance arrested Teacher & Headmaster,

नवीन समाचार, देहरादून, 21 मार्च 2024 (STF arrested who cheated youths 2 crore for Job)। युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का सपना दिखाकर ठगी करने वाला इनामी गैंगस्टर पंकज सामंत उत्तराखंड एसटीएफ यानी विशेष कार्यबल के हत्थे चढ़ गया है। आरोपित के खिलाफ पिथौरागढ़ जिले के अलग-अलग थानों में चार और उधमसिंह नगर में दो यानी कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि उसने युवाओं से करीब दो करोड़ रुपए की ठगी की है।

(STF arrested who cheated youths 2 crore for Job)प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने आरोपित को धोरण खास थाना राजपुर क्षेत्र से पकड़ा है। एसटीएफ का कहना है कि पंकज सामंत देहरादून में ठिकाना बनाकर फिर से युवकों को ठगने का प्लान बना रहा था, लेकिन उससे पहले ही एसटीएफ ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि आरोपित शातिर किस्म का अपराधी है और अपना गैंग बनाकर युवकों को फौज में नौकरी दिलवाने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है। इसके गैंग की गतिविधियों को देखते हुए पिथौरागढ़ जनपद की कोतवाली जौलजीवी में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।

10 हजार रुपए का इनाम घोषित था (STF arrested who cheated youths 2 crore for Job)

आरोपित 2023 से फरार चल रहा था। एसपी पिथौरागढ़ ने पंकज सामंत की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। आरोपित काफी शातिर है और वो किसी भी प्रकार के फोन का इस्तेमाल नहीं करता है, इसीलिए वह पकड़ में नहीं आ रहा था। ऐसे में उत्तराखंड एसटीएफ मुखबिरों की सूचनाओं के आधार पर आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी, जिसमें आज टीम को कामयाबी मिली। (STF arrested who cheated youths 2 crore for Job)

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपित काफी समय से देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में स्थित धोरण खास में रह रहा था। आरोपित ने अपनी पहचान भी बदल ली थी। आरोपित अपने परिवार से किसी भी प्रकार से संपर्क नहीं करता था। आरोपित ने अपना फोन भी फरार होने के बाद बंद कर दिया था। (STF arrested who cheated youths 2 crore for Job)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (STF arrested who cheated youths 2 crore for Job)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page