नवीन समाचार, हरिद्वार, 28 फरवरी 2024 (Student arrived late in Exam Found Dead)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में घर से इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा देने गये एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्र परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचा था। इस पर उसे परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ग्राम नियामू चरथावल निवासी 18 वर्षीय गुरमीत इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हद्दीपुर गांव स्थित इंटर कॉलेज गया था। इसके बाद गुरमीत परीक्षा केंद्र से अपने घर वापस नहीं पहुंचा। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो वह बुधवार दोपहर रांगढ़वाला गांव स्थित बिजली घर के पास स्थित जंगल क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला।
पुलिस का दावा-परीक्षा समाप्त होने से कुछ देर पहले पहुंचा था परीक्षा देने (Student arrived late in Exam Found Dead)
कलियर थानाध्यक्ष थाना दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आए छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने का मामला सामने आया है। छात्र परीक्षा समाप्त होने से कुछ समय पहले ही केंद्र पर पहुंचा था, इसलिए वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया गुरमीत द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आई है। बहरहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है। (Student arrived late in Exam Found Dead)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Student arrived late in Exam Found Dead)